आज के समय में काफी लोग social media जैसे WhatsApp, Facebook, Twitter आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन Social media इन्हीं apps और websites तक ही सीमित नहीं है। Pinterest जैसे apps और websites भी Social media को बेहतर बनाते हैं। Pinterest में आप बाकी Social media websites और apps की तरह photos, GIFs और videos share कर सकते हैं। वैसे Pinterest एक search engine की तरह ही काम करता है।
इसके search box में कुछ भी search करने पर उससे सम्बंधित photos और videos आ जाते हैं। भारत देश में ज़्यादातर Social medias का इस्तेमाल किआ जाता है। लेकिन Pinterest एक ऐसा Social media app है जिसका भारत में काम इस्तेमाल किआ जाता है। दूसरे देशों में Pinterest काफी popular Social media है। Google Play Store के अनुसार इस application को 500 million से ज्यादा users download कर चुके हैं। इसका इस्तेमाल कुछ लोग business बढ़ाने के लिए और कुछ लोग अपने entertainment के लिए करते हैं।
भारत में Pinterest का कम इस्तेमाल होने के कारण काफी लोगों को यह नहीं पता होता कि वह इससे photos और videos कैसे download करें। Pinterest में photos download करने का काफी आसान तरीका है। लेकिन videos करने के लिए आपको कुछ tricks का इस्तेमाल करना होगा। Pinterest से video download करने की tricks को जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Pinterest से photos और videos download करने के तरीके
Pinterest से photos download करने का काफी आसान तरीका है। लेकिन videos download के लिए आप 2 तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप Pinterest से videos या तो third party website के द्वारा कर सकते हैं या फिर third party app के द्वारा।
Pinterest से photos download करें
Pinterest से photos download करने के लिए नीचे दिए तरीकों पर ध्यान दें।
- सबसे पहले आप Pinterest app को open करें।
- जिस photo को आप download करना चाहते हैं, उस पर click करें।
- Click करने के बाद photo open हो जाएगी।
- Photo open होने के बाद उसके नीचे आपको तीन dots दिखेंगे, उस पर click करें।
- अब Download Image के option पर click करें।
- आपका photo gallery में save हो जाएगी।
Pinterest से videos download करें website के द्वारा
Pinterest से videos download करने के लिए नीचे दिए तरीकों पर ध्यान दें।
- पहले आप Pinterest app को open करें।
- जिस video को आप download करना चाहते हैं, उसको play करें।
- Video play होने के बाद उसके नीचे आपको तीन dots दिखेंगे, उस पर click करें।
- अब Copy Link के option पर click करें। आपकी video का link copy हो जायेगा।
- अब आप अपने device के browser में इस website https://www.expertsphp.com/pinterest-video-downloader.html को open करें।
- Website open करने के बाद आपको एक खली box दिखाई देगा। उस खली box में आपको video का link paste करना है।
- अब आप Download button पर click करें।
- अब आपका video website के mini player में आ जायेगा।
- नीचे mini player में 3 dots दिखाई देंगे, उन पर click करें और फिर Download पर click करें।
- आपका video gallery में save हो जायेगा।
Pinterest से videos download करें third party app के द्वारा
Pinterest से videos download करने के लिए नीचे दिए तरीकों पर ध्यान दें।
- सबसे पहले आप अपने device में Google Play Store को open करें।
- अब आप search bar में Download Video for Pinterest app को search करें, और नीचे दी गई application को download करें।
- अब आप Pinterest app को open करें।
- जिस video को आप download करना चाहते हैं, उसको play करें।
- Video play होने के बाद उसके नीचे आपको तीन dots दिखेंगे, उस पर click करें।
- अब Copy Link के option पर click करें। आपकी video का link copy हो जायेगा।
- Copy किए गए link को Download Video for Pinterest app में paste करें और video को आसानी से download करें।
इस तरीके से आप Pinterest से photos और videos simple steps में download कर सकते हैं। अगर आप ऊपर बताये गए steps को अच्छे से follow करेंगे तो आप काम समय में अपने पसंद के photos और videos अपने phone में Pinterest app से download कर पाएँगे।
Pinterest app से photos download करना काफी आसान है। लेकिन Pinterest app में videos download करने का option नहीं है। इसी कारण से आपको कुछ tricks इस्तेमाल करना पड़ता है। मैंने उन tricks को काफी आसान शब्दों में आपको समझाया है। जिससे आप बिना परेशानी के काम समय में अपने पसंदीदा videos को download कर सकें।
Contents
