आज के समय में काफी लोग photo की editing करना पसंद करते हैं और editing करना सीखना चाहते हैं। इसलिए लोग google पर सर्च कटे हैं की “फोटो एडिटिंग कैसे करें?” जहाँ पर उन्हें काफी सारे apps सुझाव दिया जाता है। लेकिन वे सारे ऐप paid होते हैं। आज हम आपको एक android photo editing app के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बिल्कुल free हैं। इस photo editing app का नाम है PicsArt। वैसे तप पिक्सआर्ट editing के लिए एक फ्री app है लेकिन अगर आपको इसके ज्यादा tools और functions का इस्तेमाल करना है तो आपको picsartsephotoeditkaisekareinhindi करना होगा। आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएँगे कि आप PicsArt Se Photo Edit kaise Kare in Hindi?

PicsArt download Online: Highlight

Name of the App PicsArt Studio: Android Editing App
Category Free Photography App
Publish Date 13-12-2021
App uploaded by Usman Firoz
Latest Version 18.5.2
Requirements Android 5.0+
Download Website Page       https://play.google.com/store/apps/details?id=com.picsart.studio

Edit Photo with PicsArt

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि PicsArt से फोटो एडिटिंग कैसे करें? तो इसके लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

  • सबसे पहले PicsArt app को अपने phone में open करें। 
  • इसके बाद आप “+” के sign पर click करें। 

picsart app se photo edit kaise kare

  • अब आपके फ़ोन की gallery open हो जाएगी, उसमें से अपनी पसंदीदा photo select करें। 
  • इसके बाद आप edit, draw व collage के विकल्प में से edit के option को चुनें। 

jio phone picsart se photo edit kaise kare

  • अब आपके पास photo edit करने के लिए कई सारे functions हैं, इनका इस्तेमाल करके अपने हिसाब से photo को edit करें। 
  • अंत में edit की हुई photo के अपने phone में सेव कर लें। 

ऊपर दिए गए steps का इस्तेमाल करके आप अपनी पसंदीदा photo edit कर सकेंगे। अगर आप PicsArt editing tools का इस्तेमाल करना सीखना चाहते हैं तो नीचे हमने आपको इसका विवरण दिया हुआ है।

PicsArt Photo Editing Features 2021

PicsArt के editing tools बारे में जानें और उनका इस्तेमाल करना सीखें:

jio phone me picsart se photo edit kaise kare

  • Tools: इस feature का इस्तेमाल करके आप किसी भी photo में Crop, Free crop, shape Crop, dispersion, clone, Remove, Stretch, Motion, Selection, Curve, Adjust, Enhance, Tilt Shift, Perspective,  Resize, Flip/Rotate जैसी settings का इस्तेमाल कर सकेंगे। इन अलग-अलग सेटिंग्स का इस्तेमाल करके आप photo का size, direction, व shape बदल सकेंगे और उसमे काफी सारे effects produce कर सकेंगे। 
  • Effects: यह फीचर ज्यादातर colors और shades लगाने के लिए इस्तेमाल होता है। इसकी सहायता से आप FLTR, FX, Canvas, Sketch, Blur, Artistic, Magic, Pop Art, Distort, Paper, Colors जैसे effects लगा सकते हैं। यह feature Instagram व facebook के pictures के लिए काफी अच्छा है। 
  • Beautify: यह feature ज्यादातर किसी के face को edit करने के लिए इस्तेमाल होता है। इसमें आप Face, Wrinkle, Eye bag, Smooth, Face fix, Blemish fix, skin tone, Hair Color, Detail, eye color, Teeth whiten, reshape, Red Eye जैसी effects को adjust कर सकेंगे। 
  • Stickers: इसके इस्तेमाल से आप Heart, Love, Sky, Funny, Smiley जैसे stickers लगा सकेंगे। 
  • Cutout: इस feature की सहायता से photo के अलग-अलग वास्तु का cutout ले सकेंगे जैसे Person, Face, Clothes, Sky, Head, Hair, Background आदि। lightroom se photo edit kaise kare
  • Text: इस feature इस इस्तेमाल से आप अपनी photo पर अलग-अलग style में कुछ लिख सकेंगे। 
  • Add Photo: इस option का इस्तेमाल करके आप एक photo के ऊपर दूसरा फोटो add कर सकेंगे। 
  • Fit: इस ऑप्शन की मदत से आप बॅकग्राऊंड को बदल कर देख सकते हो या फिर उसे दुसरे फोटो से भी Replace कर सकते हो, और उसकी Shadow भी कम जादा कर सकते हो.
  • Brushes: इस option में आपको अलग-अलग style के brushes मिलेंगे जिसका आप color भी बदल सकते हैं और उससे आप कुछ भी draw कर सकेंगे। 
  • Border: इस feature का इस्तेमाल करके आप अपनी photo को different style के border लगा सकेंगे। बार्डर की Inner/Outer, Radius, Opacity को आप अपने हिसाब से कम जादा कर सकते हो.
  • Mask: इसमे आपको Holi, Rain, Dust, Shadow, Ripple, Prism, Lights, Border, Snow जैसे अनेक  Mask दिये गये हैं। उसका इस्तमाल आप अपने फोटो पर कर सकते हो जिसे आप इडिट करना चाहते हैं। picsart+se+photo+edit+kaise+kare+in+hindi
  • Lens Flare: इसमे आपको अलग अलग तरह के Lens Flare डिजाईन दिये गये है वह आप अपने हिसाब से Editing  के लिये इस्तमाल कर सकते है. इसमे आपको Opacity, कलर कम जादा करने का भी option उपलब्ध हैं। 
  • Mask Shape: इस feature में आपको Circle, Heart, Square, Diamond, Music Logo, Pentagon, Hexagon कई सरे मास्क दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप एक layer को ढकने के लिए कर सकते हैं। 
  • Frame: इस विकल्प में आपको Birthday, Love, Anniversary, Event जैसे frames दिए गए हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी photo को अच्छा दिखने के लिए कर सकते हैं। 
  • Callout: इस feature का इस्तेमाल आप किसी को द्वारा बोले गए शब्दों को दर्शाने के लिए कर सकते हैं। इसका ज्यादातर इस्तेमाल meme बनाने के लिए होता है। 
  • Forward or Backward: आप इन buttons का इस्तेमाल करके undo या redo कर सकते हैं। 
  • Save: जब आपकी फोटो या Image  Editing  करके तयार हो जाती है तो आप उसे Save Icon दबाके Save या  Social Media Accounts जैसे Facebook, WhatsApp, Pinterest,  Instagram  पे Share कर सकते हो। 

Download PicsArt in Android 2021 in Hindi

PicsArt app को अपने फ़ोन में डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप अपने फ़ोन में Google Play Store खोलें। 
  • इसके बाद search बार में PicsArt type करके search करें। 
  • फिर list में सबसे ऊपर वाले app पर click करें। 
  • इसके बाद Install के button पर क्लिक करें। 
  • Installation की प्रक्रिया ख़तम होने का इंतजार करें। 
  • Installation पूरा होते ही Open के button पर click करें।

PicsArt Android Editing FAQ

  • PicsArt फ्री है या फिर paid?

वैसे तो PicsArt एक free app है लेकिन इसके और ज्यादा features इस्तेमाल करने के लिए आपको pay करना होगा। 

  • PicsArt को कैसे download करें ?

आप PicsArt app को या तो Google Play Store से download कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए link की सहायता से download करें। 

LINK

Contents

Picsart में फोटो कैसे एडिट करें – Picsart Se Photo Edit Kaise Kare
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top