Pdf फाइल को Word डॉक्यूमेंट में कैसे बदलें: Pdf फाइल को Word डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कैसे करे यह आजकल हर कोई जानना चाहता है और ऐसा इसलिए आवश्यक हो गया है क्योंकि आजकल बिज़नेस डॉक्यूमेंटेशन का काम बहुत हो गया है| PDF फ़ाइल फॉर्मेट की ख़ास बात यह है की इसकी फ़ाइल का साइज़ वर्ड के मुकाबले में काफी काम होता है और यह काफी संयोजित होती हैं | इसलिए लोग PDF to Word कन्वर्ट करते हैं | इसको इस्तेमाल करने से बड़ी-बड़ी Microsoft Word की docx फ़ाइल छोटे साइज़ में हो जाती हैं| इसलिए आज हम आपको सिखाएंगे की पीडीएफ तो वर्ड कैसे बदलें यानी की pdf to docx |
Pdf फाइल को Word डॉक्यूमेंट में कन्वर्ट कैसे करे
सबसे पहला तरीका जिससे आप पीडीऍफ़ फ़ाइल को वर्ड डॉक्यूमेंट में बदल सकते हैं वो है एडोबी एक्रोबेट (Adobe Acrobat) द्वारा | आइये जाने कैसे कैसे करते पीडीएफ तो वर्ड डॉक्यूमेंट कन्वर्ट एडोबी द्वारा |
पीडीएफ तो वर्ड डॉक्यूमेंट कन्वर्ट
1.) एडोबी एक्रोबेट (Adobe Acrobat) द्वारा
adobe acrobat reader से पीडीएफ को वर्ड में कन्वर्ट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें |
- एक्रोबेट में एक फ़ाइल खोलें।
- दाईं और दिए हुए Export PDF tool पर क्लिक करें ।
- Microsoft word को एक्सपोर्ट फॉर्मेट के तोर पर सेलेक्ट करें और अब वर्ड डॉक्यूमेंट चुनें|
- Export पर क्लिक करें. अगर आपका PDF स्कैन्ड फॉर्मेट में है तो एक्रोबेट रीडर अपने आप इसे कन्वर्ट कर देगा |
- अपनी word file को कोई भी नाम दें और उसे जहां सेव करना चाहते हैं वहाँ सेव करें |
2.) ऑनलाइन PDF to Word जनरेटर द्वारा
ऑनलाइन पीडीएफ टू वर्ड कन्वर्ट करने के लिए निचे दिए हुए स्टेप्स का पालन करें |
- सबसे पहले इन्टरनेट में online Pdf to Word Converter सर्च करें |
- अब कोई भी ऑनलाइन पीडीएफ कनवर्टर को सेलेक्ट करें
- अब वेबसाइट ओपन होने के बाद अपनी पीडीएफ को सेलेक्ट करें |
- अब जिस फॉर्मेट में कन्वर्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें |
- अब अपनी ईमेल आईडी डालें जिस पर आपका कनवर्टेड डॉक्यूमेंट आएगा |
- captcha सॉल्व करें और एंटर करें अब आपकी ईमेल आईडी पर मेल आ गयी होगी |
Contents
