लाइफस्टाइल

Patni Ko Khush Kaise Rakhe – Tips Aur Tarike

पत्नी को खुश कैसे रखे – टिप्स और तरीके : जीवन में इंसान की शादी के बाद उसका जीवन में साथ देने वाली केवल उसकी पत्नी ही होती है अगर आप उनके साथ भी अपना जीवन सही तरह से व्यतीत नहीं करते तो यह आपके लिए बहुत बुरा है | हर व्यक्ति चाहता है की वह अपनी पत्नी को खुश रखे और पत्नी भी चाहती है की उन्हें एक अच्छा हस्बैंड मिले | इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते है जिससे की आप अपनी पत्नी को खुश करने में सफल होंगे आपकी आदतों से आपकी पत्नी खुश हो जाएगी | अपनी पत्नी को खुश करने के लिए आपको उन्हें इम्प्रेस करना होगा और जिसके लिए लड़की को इम्प्रेस करने की टिप्स पढ़ कर इम्प्रेस भी कर पाएंगे लेकिन वह आपकी पत्नी है तो उनके लिए कुछ ऐसे स्पेशल करना होगा जो बहुत अलग हो |

यहाँ भी देखे : Ladki Ko Shadi Ke Liye Kaise Ready Kare

Wife Ko Manane Ka Tarika

रोमांटिक रहे
अक्सर लड़कियों को अपने पति से रोमांटिक होने की उम्मीद होती है इसीलिए आप अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक रहे | रोमांटिक का मतलब ये नहीं की आप हर समय रोमांटिक मूड में रहे बस अपना व्यवहार ऐसा रखिये की जब आपको मिले तब आप रोमांटिक बन सके |

वाइफ से भी सलाह ले
हर वाइफ चाहती है की उनका हस्बैंड उन्हें समय दे इसीलिए जब आपको अपने किसी काम में किसी तरह की कोई कन्फ्यूजन हो तब आप अपनी वाइफ से सलाह ले सकते है जिससे की पति और पत्नी का रिश्ता और गहरा होता है |

उनके काम की तारीफ करे
वाइफ घर में बहुत काम करती है तो आपका फ़र्ज़ बनता है की आप उनके काम पर उन्हें कोई इनाम दे या उनकी तारीफ करे क्योकि तारीफ सुनना सभी लोगो को पसंद होता है इसीलिए अगर आप उनकी तारीफ करते है तो यह उनको अच्छा लगेगा और वह आपको एक अच्छा पति की तरह ट्रीट करेंगी और आपकी वाइफ आपसे खुश भी रहेगी |

यहाँ भी देखे : Dusro Ka Samman Kaise Kare

Wife Ko Manane Ka Tarika

Aurat Ko Kaise Impress Kare

कही घूमने ले जाते रहे
अक्सर जो औरते हाउसवाइफ होती है वह दिनभर घर में ही रहती है जिस वजह से उनका भी बाहर घूमने का मन करता है और वह अपने पति के अलावा किसी और के साथ कैसा जा सकती है इसीलिए आप आप ध्यान रखे की जब कभी आपको टाइम मिले आप अपनी पत्नी को कही बाहर घुमाने के लिए ले जाये |

काम में हाथ बटा सकते है
वैसे तो कई आदमियों को घर के काम में इंट्रस्ट होता है किसी को नहीं लेकिन अधिकतर औरते अपने उन पतियों से ही खुश रहती है जो उनका काम में हाथ बटाते है इसीलिए अगर आपको काम करना पसंद भी नहीं है तो आप अपनी पत्नी को खुश करने के लिए उनका काम में हाथ बटा सकते है जो उन्हें अच्छा लगेगा |

यहाँ भी देखे : Acha Husband Kaise Bane | Ache Pati Ke Gun

Biwi Ko Kaise Pyar Kare

उनकी भावनाओ को समझे
हर औरत के अपने पति के लिए कुछ न कुछ आशाएं होती है इसीलिए आप उनकी भावनाओ को समझे और उनके मन की बात जानने की कोशिश करे की उनके मन में क्या चल रहा है ? हो सकता है वह आपसे कुछ उम्मीद कर रही हो या कुछ मांगना चाहती हो लकिन नहीं बोल पा रही हो तो आपको उनकी भावनाओ को समझना होगा |

गुस्से में बात न करे
अब जहाँ प्यार होगा वह झगडे भी होते है इसीलिए कभी-2 झगड़ा हो जाता है और आप उनसे गुस्से में बात करने लगते हो तो ध्यान रहे की आप अपनी पत्नी से कभी गुस्से में बात न करे अगर कभी आप गुस्से में बात कर भी दे देते है तो उसी समय उनसे क्षमा मांग ले |

उन्हें इम्पोर्टेंस दे
अगर आप अपनी पत्नी को इम्पोर्टेंस देते है तो आपकी पत्नी भी आपको देगी जिससे की आप दोनों का रिश्ता काफी मज़बूत हो जाता है इसीलिए अपनी पत्नी को इम्पोर्टेंस दे जिससे की वह आपकी इज़्ज़त भी करेगी और आपसे खुश भी रहेगी |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top