पतंजलि स्टोर कैसे खोले : जैसा की हम सभी जानते है की पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा निर्मित कंपनी है जो की आधुनिक युग की सबसे नामचीन कंपनियो में से एक है यह कंपनी आज हर एक बहु-अन्तराष्ट्रीय कंपनियो को टक्कर दे रही है तो अगर आप पतंजलि फर्म से जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहे तो इसके लिए आपको पतंजलि स्टोर खोलना होगा इसकी जानकारी हम आपको देते है की किस तरह से कम पूंजी से ही अपना अपना बिज़नेस पतंजलि के साथ शुरू कर सकते है | वैसे पतंजलि का बिज़नेस ऑनलाइन भी शुरू कर सकते है जिसमे की आपको बिज़नेस में सफलता प्राप्त होती है |
यहाँ भी देखे : गूगल ओपिनियन से कैसे कमाए
Patanjali Contact Number
पतंजलि कांटेक्ट नंबर : अगर आप पतंजलि सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी जानना चाहे तो अन्य कंपनियो की तरह पतंजलि का भी अपना टोल फ्री नंबर 1800-180-4108 है जिसके माध्यम से आप आसानी से अपने सवाल पतंजलि से सम्बन्धित सवाल पूछ सकते है :
ऑफस एड्रेस :-
पतंजलि योगपीठ
हर्बल पार्क , विलेज-पदार्था
लक्सर रोड, हरिद्वार (पिन कोड-249402),
उत्तराखंड (पिन कोड-247663)
फ़ोन नंबर : 01334-240008
Cost Of Starting a Patanjali Store
कॉस्ट ऑफ़ स्टार्टिंग ए पतंजलि स्टोर : जैसा की हम सभी जानते है की अगर आप कोई भी बिज़नेस की शुरुआत करते है तो आपको उसकी शुरुआत के लिए किसी न किसी प्रकार से कही न कही पैसो की आवश्यकता पड़ती है जिसको बिज़नेस की भाषा में पूंजी कहा जाता है इसलिए अगर आपके पास पूंजी है तभी आप पतंजलि की डीलरशिप ले सकते है इसके लिए आपको कम से कम 4 लाख इन्वेस्ट करना होगा तभी आप पतंजलि की डीलरशिप ले सकते है |
यहाँ भी देखे : यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए
How To Open Patanjali Shop
हाउ तो ओपन पतंजलि शॉप : पतंजलि स्टोर खोलना बहुत आसान तरीका है क्योंकि पतंजलि अपनी भारत के हर कोने तक पहुंचाना चाहते है इसलिए पतंजलि जल्द से जल्द सभी ग्रामीण क्षेत्रो में अपना उत्पादों को पहुचने के लिए हर जगह एक पतंजलि स्टोर खोल रही है जो की काफी आसानपूर्वक किया जा सकते है | क्योंकि कंपनी ने साल 2015 से 2020 के बीच करीब 5000 करोड़ का कारोबार किया जिसका उद्देश्य बढ़ कर 2020 से 2020 में 10,000 करोड़ कर दिया है तो आप जल्द से जल्द अपना खुद का पतंजलि स्टोर खोल कर पैसा काम सकते है |
यहाँ भी देखे : वेबसाइट से कमाई कैसे करे
How To Get Dealership Of Patanjali Products
हाउ तो गेट डीलरशिप ऑफ़ पतंजलि प्रोडक्ट्स : अगर आप पतंजलि कंपनी के साथ काम स्टार्ट करना चाहे तो ये काफी आसान है लेकिन इसके लिए कंपनी यह जांच करती है की आप उनकी डीलरशिप लेने के लिए सक्षम है या नहीं उसी के बाद आपको पतंजलि के प्रोडक्ट की डीलरशिप मिलती है | तो हम आपको बताते है की किस तरह से आप पतंजलि स्टोर खोलते है इसके लिए आपको पतंजलि की ऑफिसियल वेबसाइट http://patanjaliayurved.org/ पर लॉगिन करना होगा और Online Apply करना होगा उस वेबसाइट पर आपको ऑनलाइन ही डीलरशिप लेने के लिए फॉर्म मिलता है आप डीलरशिप लेने के लिए अपनी सारी डिटेल भरे जैसे की आप कितना इन्वेस्टमेंट करना चाहते है आप अपना बिज़नेस कहा पर स्थापित करेंगे आपके पास कितनी जमीन है इसके पूरी जानकारी आपको उस फॉर्म में भरनी पड़ेगी उसके बाद पतंजलि आयुर्वेद आपकी एप्लीकेशन के अंतर्गत निरीक्षण करेगी उसके बाद अगर आप सक्षम हुए तो आपको डीलरशिप दी जाएगी |
You have also Searched for :
patanjali mega store
how to apply for patanjali retail outlet
business with patanjali
patanjali fmcg franchise
Contents
