पैसा (तरीके)

Paise Ki Bachat Kaise Kare Hindi

पैसे की बचत कैसे करे हिंदी : कई लोग दिन रात काम करके पैसे कमाते है लेकिन उनके पैसे बच नहीं पाते और तुरंत ख़त्म हो जाते है अगर आपके साथ भी ऐसा होता है की आपका कमाया हुआ पैसा आपके पास बचता नहीं है तो हम आपको पैसा बचाने के तरीको के बारे में बताते है जिससे की आप आसानी से अपनी सेविंग कर सकते है | क्योकि कई लोग घर बैठे बिज़नेस करते है जिससे की वह अपने कारोबार से कमाया हुआ पैसा तुरंत ख़त्म हो जाता है इसीलिए आप पैसा बचाने की टिप्स जाने और उन टिप्स से पैसो की बचत करना सीखे | वैसे कई घरलू औरते अपनी अपने घर में गुल्लक दाल कर पैसो की बचत करने की कोशिश करती है लेकिन अधिक कमाई न हो पाने के कारण बचत किया हुआ सारा पैसा निकलना पड़ता है |

यहाँ भी देखे : बिजली के बिल कैसे भरे ऑनलाइन

Paise Bachane Ke Tarike In Hindi

पैसे बचने के तरीके इन हिंदी : अगर आपके हाथ में भी पैसे नहीं बचते तो आप पैसे बचाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ बेस्ट तरीको के माध्यम से बचत की आदत डाल सकते है :

अपना बजट बनाये
आपको सेविंग करने के लिए सबसे जरुरी है की आप सबसे पहले आप अपना बजट बना कर रखे की आप एक महीने में कितना खर्च कर देते है उसी हिसाब से अपनी सैलरी के हिसाब से अपनी सैलरी का एक हिस्सा आप बचा कर अपने पास रख सकते है |

बैंक में खाता अवश्य खोले
पैसो की बचत करने के लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप अपने बैंक में खाता जरूर खोले क्योकि ऐसा करने से आपके अकाउंट में आपका पैसा जमा होता रहेगा और आप जब चाहे अपना पैसा निकाल सकते है जो की आपकी बचत करने में सहायक होता है | यहाँ तक की बैंक में बचत खाते नाम से एक खाते का प्रकार भी होता है जिसमे माध्यम वर्ग के लोग अपना खाता खोल सकते है |

यहाँ भी देखे : गूगल ओपिनियन से कैसे कमाए

Paise Bachane Ke Tarike In Hindi

Bachat Karne Ke Upay

बचत करने के उपाय : बचत करने के उपायों के बारे जानने के लिए कुछ बताये गए उपायों को अपनाइये तथा बचत करिये और दुसरो को भी इसकी जानकारी दीजिये :

खर्चो का हिसाब रखे
आपको अपने खर्चो का हिसाब रखना है ऐसा करने से आपको अपने सारे खर्चे पता होंगे इसीलिए आप अपना खर्च का हिसाब लगाए की आपका कितना खर्चा हो जाता है जो की आपको सेविंग करने में मदद करता है |

फ़िज़ूलख़र्ची बंद करे
हमारे जो खर्चे अनिवार्य होते है उन्हें छोड़ कर हम जो भी खर्च करते है वह सारे खर्चे फ़िज़ूलख़र्ची में जोड़े जाते है इसीलिए आप जो भी फ़िज़ूलख़र्ची करते है उनको बंद कर दे | फ़िज़ूलखर्च से तात्पर्य है जैसे की किसी व्यक्ति को नशे की आदत, मसाला खाने की आदत या अन्य कई शौक होते है जिसकी वजह से खर्चा ज्यादा होता है |

यहाँ भी देखे : डिजिटल मार्केटिंग क्या है और कैसे सीखे

Money Save Tips In Hindi

मनी सेव टिप्स इन हिंदी : पैसे बचाने के लिए आप ये टिप्स भी अपना सकते है जिसके द्वारा आप आराम से अपने कमाई हुई रकम में से एक हिस्सा निकाल कर मनी सेव कर सकते है :

पैसो को इन्वेस्ट करे
हमारे लिए सबसे जरुरी बात है पैसा इन्वेस्ट करना की हम किस तरह से अपना पैसा इन्वेस्ट कर सकते है कई घऱेलू औरते अपना पैसा इन्वेस्ट छोटी-2 चीज़ो जैसे चिट फण्ड, लौटरी या अन्य इसी प्रकार की कई योजनाओ में अपना पैसा इन्वेस्ट करके पैसो की बचत करती है |

ऑफर में शॉपिंग करे
लोगो को अधिक शौक शॉपिंग का होता है इसीलिए कई ऑनलाइन वेबसाइट कई ऑफर देती है जो की हमारे लिए काफी लाभदायक होते है | अगर आपको भी शॉपिंग का शौक है तो आप ऐसे ही किसी प्रकार के सेल, डिस्काउंट व ऑफर में शॉपिंग कर सकते है जिससे की आपके पैसो में बचत होगी |

सम्बंधित सर्चेज :

paisa kamane ke 100 tarike
money saving tips for housewife in hindi
money investment tips in hindi
bachat ke tarike
paise bachane ka tarika in hindi

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top