Paisa Kamaane Ke Galat Tarike Va Upay : इस दुनिया में हर व्यक्ति पैसा कामना चाहता है कोई अच्छे कामो से कमा लेता है तो जॉब करता है या कोई बिज़नेस करता है हर किसी का पैसे कमाने का अपना-2 तरीका होता है | इन तरीको में लोग 2 तरह की कमाई करते है जिसे हम कहते है 1 नंबर की कमाई व 2 नंबर की कमाई | एक नंबर की कमाई में वो रोज़गार आता है जो हम ईमानदारी से कमाते है व दो नंबर की कमाई में वह पैसा आता है जो हम दो नंबर से कमाते है यानि की बेईमानी से व गलत तरीके से कमाते है इसीलिए हम आपको गलत तरीके से पैसा कमाने के टोटके के कुछ उपाय व तरीको के बारे में बताते है जिन उपायों को पढ़ कर आप भी कमा सकते है व जान सकते है |
यहाँ भी देखे : बिज़नेस प्लान इन हिंदी – बिज़नेस के लिए प्लान बनाना क्यों जरूरी है
2 Number Ka Kaam Karna Hai
सट्टे लगाना
आज के समय में सट्टे का यह व्यापार बहुत बड़ा हो चुका है और इस व्यापार से कई लोग लाखो रुपये भी कमा चुके है | खैर इस काम को सरकार द्वारा बाधित किया गया है यानि की सरकार इस काम को करने की परमिशन नहीं देती उसके बावजूद भी यह काम चोरी-चुपके से बड़े स्तर पर चल रहे है इसीलिए गलत तरीके से पैसा कमाने के लिए कई लोग सट्टा भी लगाते है जिसमे की आपको एक नंबर सेलेक्ट करना पड़ता है अगर गद्दी पर वह नंबर आ जाता है तो आपको एक रुपये में 9 रुपये के हिसाब से पेमेंट मिलता है |
जुआँ खेलना
जुआँ खेलना भी सरकारी आदेश में नहीं आता सरकार इस काम को भी करने का आदेश नहीं देती है लेकिन कई लोग इसे भी खेलते है | इसीलिए जुआँ खेलना भी दो नंबर की कमाई में आता है कई लोग जुआँ खेलने से भी महीने के हज़ारो रुपये आराम से कमा लेते है |
शारीरिक अंगों को बेच कर पैसे कमाना
भगवान ने हमें सबसे बेशकीमती चीज़ हमारा शरीर दिया है जो की हमारे लिए अनमोल होता है इसीलिए आपने अक्सर देखा होगा की कई लोगो अपनी किडनी बेच देते है क्योकि इंसान के पास दो किडनी होती है और वह इंसान अपनी 1 किडनी से जीवित रह सकता है इसीलिए वह उससे पैसा कमा लेते है लेकिन यह केवल एक बार ही पॉसिबल है |इसके अलावा कई लोग समय-2 पर अपना खून बेच देते है |
यहाँ भी देखे : Business Ideas In Hindi
कमाई के साधन | Galat Tarike Se Paisa Kaise Kamaye
ब्लैकमेलिंग करके
कई लोग बड़े स्तर पर बदमाशी, फिरौती तथा गुंडागर्दी करते है इसीलिए वह लोग किडनेपिंग, लूटपाट जैसे कई बुरे काम भी करते है और वही लोग इसीलिए वह लोग लोगो को ब्लैकमेल करके भी पैसा कमाते है किसी व्यक्ति की कोई कमज़ोरी को पकड़ कर उन्हें ब्लैकमेल करते है व पैसे ऐंठते है |
INVESTMENT स्कीम की जानकारी देकर
आपने अक्सर देखा होगा की कई लोग आपके पास कई तरह की इन्वेस्टमेंट स्कीम लेकर आते है लेकिन वह असल में आपके पैसे खाने आते है यह भी एक बहुत गलत तरीका होता है जिससे की कई लोग पैसा कमाते है इसमें आप किसी के पास जाकर उन्हें गलत इन्वेस्टमेंट करने की जानकारी दो और उन्हें भरोसा दिलाओ तथा उनके पैसे लेकर भाग जाओ |
यहाँ भी देखे : Apna Business Kaise Start Kare In Hindi
पैसा कमाने के सरल उपाय
फेक रिव्यु देकर
इंटरनेट के समय में आजकल पैसा कामना लगभग बहुत आसान सा हो गया है उसी तरह इसमें कई फेक काम भी होते है इसीलिए आप फेक रिव्यु देकर भी पैसे कमा सकते है | आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट पर फेक रिव्यु देकर उनसे पैसा कमा सकते है |
एसएमएस सेंडिंग जॉब
अपने न्यूज़ पेपर में देखा होगा की घर बैठे SMS भेज कर पैसा कमाए इस तरह की कई जॉब आपके पास आती है लेकिन असल में वह जॉब गलत होती है जिसमे की आपको जॉब का लालच देकर रजिस्ट्रेशन फीस या अन्य शुल्क की जानकारी देकर आपसे हज़ारो रुपये लिए जाते है और बाद में आपको पेमेंट भी नहीं किया जाता है यह काम भी दो नंबर के कामो में आता है |
Contents
