ऑपरेटिंग सिस्टम किसे कहते है : ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में आप सभी ने सुना होगा यह एक ऐसा कंप्यूटर प्रोग्राम है जो की कंप्यूटर चलाने में मदद करता है कंप्यूटर की एक अलग लैंग्वेज होती है इसीलिए वो हमारी कमांड को कंप्यूटर को समझाने का कार्य करता है | बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के हमारा कंप्यूटर किसी काम का नहीं होता है इसीलिए हमें OS system यानि Operating Sytem की आवश्यकता पड़ती है | अभी कई प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम हमारे कंप्यूटर और स्मार्टफोन्स के लिए बने है जिससे की हम लाभ पा सकते है |
यह भी देखे : Instagram Account Kaise Banaye
Operating System Kya Hai Hindi Mai
एक ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) सिस्टम सॉफ्टवेयर है जो कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर संसाधनों का मैनेज करता है और कंप्यूटर प्रोग्रामों के लिए सामान्य सेवाएं प्रदान करता है। फ़र्मवेयर को छोड़कर, सभी कंप्यूटर प्रोग्राम को कार्य करने के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है।
कम्प्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम बेसिक कार्यों को पूरा करते हैं, जैसे कीबोर्ड से इनपुट को पहचानना, डिस्प्ले स्क्रीन पर आउटपुट भेजने, स्टोरेज ड्राइव पर फाइलों और निर्देशिकाओं का ट्रैक रखने और प्रिंटर के रूप में Peripheral Devices को कण्ट्रोल करने का काम करती है।
यह भी देखे : FB Trick For Mobile In Hindi
Operating System Ke Prakar
ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार : ऑपरेटिंग सिस्टम कई प्रकार के होते है लेकिन कुछ ख़ास ऑपरेटिंग सिस्टम ही अधिक प्रयोग में लाये जाते है जिनमे से कुछ महत्वपूर्ण ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम निम्न प्रकार है :
Apple MAC OS
Android
Linux
Microsoft Window OS
यह भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
Operating System Ke Naam
Apple MAC OS
यह ऑपरेटिंग सिस्टम एक बहुत ही एडवांस्ड और हाई ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जो की apple कंपनी द्वारा बनाया जाता है यह केवल एप्पल कंपनी के ही प्रोडक्ट में मिलता है | एप्पल ऑपरेटिंग सिस्टम के फीचर्स बाकि के ऑपरेटिंग सिस्टम से बहुत भिन्न होते है और उन्हें समझने में थोड़ा टाइम लगता है |
अभी तक एप्पल ने MAC OS 8, MAC OS 9, MAC OS 10 और लेटेस्ट Version MAC OS X को ही लांच किया है जिनमे हर वर्जन के फीचर्स अलग-2 है |
Android
एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल के लिए एक बहुत ही पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की आज कल सभी तरह के स्मार्टफोन्स में उपलब्ध है इस ऑपरेटिंग सिस्टम को गूगल द्वारा बनाया जाता है इसकी पॉपुलैरिटी की सबसे बड़ी वजह यह है की यह ऑपरेटिंग सिस्टम लगभग हर तरह की एप्लीकेशन को रन कर सकता है |
Linux
लिनक्स एक बेहतरीन ऑपरेटिंग सिस्टम है इसको मुलती ऑपरेटिंग सिस्टम भी कहा जाता है इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर एक समय में अड़हुईक व्यक्ति कार्य कर सकते है लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम Graphical User Interface(GUI) पर कार्य करता है यह एक बहुत ही सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है इसमें किसी तरह के साइबर क्राइम का खतरा नहीं रहता है |
Linux ने अभी तक Debian, Ubuntu, Fedora, Kali Linux, Backtrack aur Opensuse जैसे वर्जन अभी तक लांच किये है |
Microsoft Windows Operating System
विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम माइक्रोसॉफ्ट कंपनी द्वारा बनाया जाता है जो की कंप्यूटर और लैपटॉप में अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर और यूज़ होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आम आदमी को कार्य करने में और इसके फीचर्स को समझने में आसानी रहती हैं |
Microsoft ने अब तक Windows XP, Windows Vista, Windows 7, Windows 8, Windows 8.1 और Windows 10 जैसे सभी वर्जन को लांच किया है |
You have also Searched for :
operating system books in hindi
operating system kitne prakar ke hote hai
definition of operating system in hindi language
explain operating system in hindi
windows kya hai
Contents
