ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज : आज के समय में जैसे जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ रहा है उसी प्रकार हमारे लिए काम काफी आसान भी होते जा रहे है हम इंटरनेट के माध्यम से कोई भी काम बहुत ही आसानी से कर सकते है जिससे आप मोबाइल रिचार्ज बिज़नेस भी कर सकते है | वैसे इससे पहले हम स्लाइड ऍप से फ्री रिचार्ज कैसे करे, फ्री रिचार्ज कैसे करे, फ्री मोबाइल रिचार्ज और एयरटेल मोबाइल रिचार्ज के बारे में पढ़ चुके है इसीलिए अब आप जानेंगे कि इंटरनेट के द्वारा ही आप ऑनलाइन रिचार्ज घर पर बैठे-2 कैसे कर सकते है जाने इसकी पूरी जानकारी वो भी आसान से तरीको से |
यहाँ भी देखे : Airtel Load Cash
Online Recharge Karne Ka Tarika
ऑनलाइन रिचार्ज करने का तरीका : सबसे पहले आपको जरुरत है कि आप किसी ऐसी वेबसाइट्स पर जाये जो कि ऑनलाइन रिचार्ज कि सुविधा प्रदान करती हो वैसे कई वेबसाइट्स है जो कि आपको ऑनलाइन रिचार्ज कि सेवा प्रदान करती है जैसे Paytm, Freecharge, MobiKwik, Paypesa और EasyMobileRecharge इत्यादि लेकिन हम आपको मोस्ट पॉपुलर साइट पेटीएम के बारे में बताते है कि आप उसके माध्यम से ऑनलाइन रिचार्ज किस तरह से कर सकते है |
यहाँ भी देखे : पेटीएम/ PayTm से रिचार्ज कैसे करें
Online Mobile Recharge Paytm
ऑनलाइन मोबाइल रिचार्ज पेटीएम : अगर आप अपने मोबाइल पर पेटीएम के द्वारा ऑनलाइन रिचार्ज करना चाहे तो हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी के अनुसार कर सकते है :
Step 1 : सबसे पहले आपको पेटीएम वेबसाइट Paytm.com पर जाना होगा |
Step 2 : Paytm के Home Page पर आपको चार ऑप्शन (Mobile, DTH, DataCard, Landline) आएंगे कि आप कैसा रिचार्ज करना चाहते है तो आप मोबाइल पर क्लिक कर दे |
Step 3 : उसके बाद जो पेज ओपन होगा उस पेज पर मांगी गयी डिटेल्स भरनी होंगी मोबाइल नंबर, मोबाइल नंबर की कंपनी, अपना अमाउंट आदि |
Step 4 : उसके बाद रिचार्ज का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे | फिर आपके पास भुगतान कि जानकारी कि आप किस तरह से भुगतान करना चाहते है माँगा जायेगा जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग जिस तरह से आप भुगतान करना चाहे आप कर सकते है |
Step 5 : इसके बाद आपका भुगतान होने के पश्चात् आपका रिचार्ज हो जायेगा और आपके अकाउंट से बैलेंस काट जायेगा |
आपको ऊपर बताई गयी जानकारी बिलकुल सही है जो कि प्रयोग करके ही कि गयी है अगर इन स्टेप्स का सही प्रकार से पालन करते है तो निश्चित ही आपका रिचार्ज हो जाता है |
Contents
