ओला में अपने कार को कैसे अटैच करे : जैसा की हम सभी जानते है की ओला कैप्स आज के समय में सबसे फ़ास्ट ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने वाली कंपनी है जो की ऑनलाइन ही आपको आपके बजट के अनुसार ही आपको ट्रांसपोर्ट की सुविधा देती है | अगर आप भी चाहते है की आप भी ओला जैसी सर्विस दे या ओला के साथ काम करे तो इसके लिए हम आपको कुछ तरीके बताते है जिसकी मदद से आप खुद के माध्यम से ही अपनी कार को ओला में रजिस्टर करा सकते है जिसका फायदा आपको भी होगा और आप घर बैठे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी इन टिप्स को पढ़े और आजमाए |
यहाँ भी देखे : बिजली के बिल कैसे भरे ऑनलाइन
Ola Cabs Ke Sath Business Kaise Start kare
ओला कैब्स के साथ बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे : आपको अपनी कार को ओला कैब्स में लगाने के लिए क्या करना पड़ेगा ? किस तरह से आप उसके साथ भुसिनेस्स की शुरुआत कर सकते है ? तो इसके लिए आप हमारी इन टिप्स को फॉलो करे और स्टेप्स को फॉलो करके अपने बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है |
यहाँ भी देखे : मार्केटिंग कैसे करे
कार को अटैच करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
Car Ko Attach Karne Ke Liye Jaruri Documents : हमने आपको यह कुछ डाक्यूमेंट्स बताये है जिन्हे आप अपनी ओला कैब्स के रजिस्ट्रेशन के वक़्त देना अनिवार्य है इसकी मदद से ही आप ओला कैब्स में अपनी कार की सर्विस दे सकते है :
- आपकी कार की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए, ज्यादा बेकार कंडीशन की कार की एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाती है |
- आपको अपने License, ID Proof, Address Proof और Police Verification Certificate देना जरुरी है |
- आपको अपनी कार को ओला कैब्स में सर्विस में देने के लिए License का होना अनिवार्य है अगर आप ड्राइवर भी भेज रहे है तो उनके पास Commercial Driving License होना अनिवार्य है |
- कार के पूरा कागज जैसे RC, Pollution Certificate, Insurance ये सभी होना अनिवार्य है |
- गाड़ी जिस सिटी की है उसी सिटी का नंबर होना अनिवार्य है |
यहाँ भी देखे : मोबाइल टावर लगवाना है
कार को ओला कैब्स में देने के लिए स्टेप्स
Car Ko Ola Cabs Me Dene Ke Liye Steps : आप हमारी बताई गयी इन स्टेप्स की मदद से आराम से अपनी कार का रजिस्ट्रशन ओला में करवा सकते है और अपनी कार को ओला में सर्विस के लिए दे सकते है :
- सबसे पहले आप अपने नज़दीक OLA CABS के ऑफिस में जाये |
- वह अपनी कार के सभी तरह के डाक्यूमेंट्स जमा कर दे |
- उसके बाद आप जो कार ओला कैब्स सर्विस में देना चाहते है वहाँ उसकी वेरिफिकेशन होगी और गाड़ी की कंडीशन देखी जाएगी की आपकी गाड़ी चलने के लिए सक्षम है या नहीं |
- उसके बाद जब आपके सभी डाक्यूमेंट्स की वेरफिकेशन हो जाती है उसके बाद आपके पास ओला कैब्स की तरफ से कॉल आ जाएगी की आपकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन की वेरिफिकेशन पूरी हो गयी है |
- उसके बाद आपको अपने बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स ओला कैब्स के ऑफिस में जमा कर देनी है |
- इस तरह से आपकी वेरिफिकेशन पूरी हो जाएगी और आप अपनी कार किस सहायता से ओला द्वारा पैसे कमा सकते है |
Contents
