निमोनिया का इलाज (Pneumonia) : निमोनिया फेफड़ों की बीमारी होती है जो कि मुख्य रूप से सूक्ष्म हवा के थैले को प्रभावित करती है जिन्हें एलवीओली कहा जाता है। निमोनिया के विशिष्ट लक्षणों में अंतर्निहित कारणों के आधार पर एक भिन्न तीव्रता और उत्पादक या शुष्क खांसी, सीने में दर्द, बुखार और परेशानी साँस लेने का संयोजन शामिल होता है। निमोनिया एक बहुत घातक बीमारी है जिसका सही समय पर इलाज नहीं किया गया तो ये घातक भी सिद्ध हो सकती है | इसीलिए हम आपको जड़ी-बूटी के इलाज से निमोनिया की बीमारी से लड़ने के उपाय बताते है जो की आपके लिए असरकारक सिद्ध हो सकते है |
यह भी देखे : दाद का इलाज
निमोनिया के कारण
Nimoniya Ke Karan : निमोनिया एक घातक ऐसी बीमारी है जो जिसका सही समय पर इलाज नहीं किया जाये तो जानलेवा बीमारी बन सकती है इसीलिए इसके कुछ ऐसे कारण है जो आप जान सकते है:
- बैक्टीरिया
- वायरस
- फफूंद
- परजीवी
- इडियोपैथिक
यह भी देखे : Tonsil Ka Ilaj
शिशु में निमोनिया के लक्षण
Shishu Me Nimoniya Ke Lakshan : वैसे तो छोटे बच्चो में निमोनिया के ये सभी लक्षण दिखाई नहीं देते है लेकिन अगर शिशु बीमार हो तो ये लक्षण जरूर चेक करे, ये सभी लक्षण निमोनिया के लक्षण है :
- मुँह से खून आना
- चमड़ी का नीला पड़ना पड़ना
- जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होना
- छाती में दर्द
- तेज बुखार
निमोनिया के घरेलू उपचार
लहसुन
निमोनिया शरीर के बैक्टीरिया होने के कारणवश होता है इसीलिए आप अपने खाने में लहसुन का प्रयोग करे जिससे की निमोनिया की बीमारी से जल्द ही छुटकारा मिलेगा |
हल्दी
हल्दी एक एन्टीबायटिक औषधि है जिससे की हमारे अंदर के सरे रोगाणु मर जाते है इसीलिए आप अपने खाने में हल्दी का प्रयोग करे जिससे की निमोनिया में जल्द ही आराम मिलेगा | इसके लिए आप गुनगुने सरसो के तेल में हल्दी मिलाये और उसकी मसाज अपने छाती पर करे |
तुलसी और काली मिर्च
तुलसी भी हमारे लिए अनेक प्रकार की बीमारियों से लड़ने में मदद करती है इसीलिए आप तुलसी के पत्तो का रस लीजिये और उसमे काली मिर्च मिलाइये और उसका सेवन करे जिससे की आपकी निमोनिया की शिकायत दूर हो जाती है |
यह भी देखे : Yadast Tej Kaise Kare
निमोनिया से बचने के उपाय
जूस का सेवन
निमोनिया जैसी बीमारी से बचने के लिए आप सब्जियों के जूस का सेवन करे जो की आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकते है आप दिन में सुबह-शाम सब्जियों का जूस पीये आपको आराम मिलेगा
शहद
शहद भी हमारे लिए कई प्रकार की बीमारियों में सहायक होता है इसके लिए आप शहद को पानी में मिला कर पीये या इसके अलावा आप शहद की मालिश अपने शरीर पर भी कर सकते है |
मुनक्का
मुनक्के में हींग पाउडर मिला कर इसका सेवन दिन में दो बार करे जिससे की निमोनिया की शिकायत में आपको बहुत आराम मिलेगा | जल्द निमोनिया को ठीक करने के लिए आप मुनक्कों को रात में पानी में भिगो कर रख दे और सुबह पानी के साथ इसी खाये |
You have also Searched for :
बचो का निमोनिया
निमोनिया से बचाव
निमोनिया रोग
निमोनिया का टीका
निमोनिया इन हिंदी `
Contents
