नज़र उतारने के उपाय : वैसे तो नज़र लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है जो की हमारे लिए बेहद हानिकारक भी होता है जिससे की कभी-2 हमारी तबियत ख़राब हो जाती है या फिर जिस काम पर नज़र लगायी जाती है हमारा वह काम ख़राब हो जाता है | लेकिन नज़र लगना एक जादू टोना ही है जो की हमारे आसपास के लोगो द्वारा हमारे लिए कुछ गलत बोलना या काला जादू का प्रयोग करके हमारे काम को ख़राब करना होता है | लेकिन हमारे यहाँ जादू टोना द्वारा नज़र उतारने के कई तरीके होते है जिनमे से कुछ तरके हम आपको बताते है की अगर आपको या आपके किसी जान पहचान के व्यक्ति को नज़र लग जाती है तो आपको उनकी नज़र उतारने के लिए क्या उपचार चाहिए |
यह भी देखे : गुरुपुष्यामृत योग 2020
नजर कैसे उतारे
Nazar Kaise Utare : नज़र उतारने के लिए यह कुछ तरीके है जिनको अपना कर आप आसानीपूर्वक अपनी या अन्य किसी व्यक्ति की नज़र उतार सकते है :
अगर आपको इसकी जानकारी पहले से हो जाये की किसी व्यक्ति को नज़र लगी है तो इसके लिए आप जिस व्यक्ति पर नज़र लगी है उस व्यक्ति के सर पर नज़र लगाने वाले व्यक्ति से हाथ फिरवा दे इससे नज़र उतर जाती है |
नज़र लग जाने की स्थिति में शनिवार के दिन हनुमान जी के कंधे का सिन्दूर लेकर जिस व्यक्ति को नज़र लगी है उस व्यक्ति के माथे पर लगा देनी चाहिए यह नज़र उतारने का सर्वश्रेष्ठ उपाय माना जाता है |
यह भी देखे : Maha Shivaratri
नज़र से बचने के उपाय
Nazar Se Bachne Ke Upay : अगर आपको या किसी जान पहचान के व्यक्ति को किसी व्यक्ति की नज़र लग गयी है तो आप नज़र से बचने के लिए हमारे द्वारा बताये गए उपायों की सहायता से आसानी से नज़र से अपना बचाव कर सकते है :
नज़र उतारने एक लिए आपको राई के सात दाने , नमक की सात छोटी – छोटी डली , सात साबुन लाल मिर्च लेकर नज़र लगने वाले व्यक्ति के सर के ऊपर से नीचे तक बाए हाथ से सात बार उतारते हुए उसे जलती हुई आग में फेक देना चाहिए | और आग आम की लकड़ी की होना अनिवार्य है इस क्रिया को करते समय कोई व्यक्ति टोके नहीं |
अगर आपके घर पर किसी की बुरी नज़र है तो इसके लिए आप एक नारियल को काळा कपडे में सील कर घर के बाहर लटका दे इससे आपके घर से बुरी नज़र दूर रहेगी |
यह भी देखे : Surya Grahan
बच्चों की नजर उतारने के उपाय
Baccho Ki Nazar Utarne Ke Upay : अगर आपके घर में किसी बच्चे को नज़र लग गयी है तो इसके लिए आप इन कुछ उपायों की मदद से उनकी नज़र उतार सकते है :
पहले आप मिटटी के एक बर्तन में आग जलाये और उसमे लाल मिर्च, अजवायन व पीली सरसो फिर उसकी धुप को जिस बच्चे को नज़र लगी है उसे देदे उससे बक्च्चो की हर प्रकार की नज़र ठीक हो जाएगी |
बच्चो की नज़र उतारने के लिए आप सरसो व फिटकरी को बच्चो पर से सात पर वारकर चूल्हे पर दाल दे इससे बच्चो को सभी प्रकार के नज़र के दोष से मुक्ति मिल जाती है |
You have also Searched for :
- नजर दोष के टोटके
- नजर उतारने का अचूक मंत्र।
- नजर दोष से बचाव
- नजर लगना
Contents
