नाख़ून के अंदर दर्द और पक जाना : जैसा की हम जानते है हमारे इस मानवीय शरीर में हमेशा कोई न कोई बीमारी लगी रहती है कभी पेट की समस्या, कभी हेल्थ को लेकर समस्या, जुकाम, खासी या एलर्जी कई प्रकार की ऐसे जटिल रोग होते है जिससे की हमें कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ जानकारी देते है हमारे पैरो के नाखून के बारे में क्योंकि नाखून में भी बहुत समस्या उत्पन्न होती है जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज हम आपको इसी रोग के उपचार के बारे में बताएँगे की किस तरह से इस समस्या से आप अपने नाखून को राहत पहुचायेंगे |
यह भी देखे : हकलाना कैसे दूर करे
नाख़ून के रोग
जब आपके हाथ पैर या उंगली में संक्रमण पैदा हो तब इस रोग को परओनिकिया कहते हैं। इस रोग में संक्रमित क्षेत्र में सूजन आती है और वो जगह लाल हो जाती है और दर्द भी होने लगता कभी-२ उसमे बड़ा घाव भी बन जाता है वैसे अगर आप चाहे तो इसका उपचार खुद से घर पर ही कर सकते है यह संक्रमण उंगलिओ के बीच भी हो जाता है :
यह भी देखे : कब्ज का घरेलू इलाज
नाखून की देखभाल
परओनिकिया के दो भिन्न प्रकार हैं, एक्यूट और क्रोनिक:
एक्यूट परओनिकिया : इस संक्रमण में सूजन अधिक आ जाती है और असहनीय दर्द भी होने लगता है हाथ-पैर की उंगलिओ के पास गर्मी या लालिमा भी हो जाती है वैसे यह जब होता है जब उस जगह पर कोई चोट लग जाती है उस स्थिति में ऐसा होता है |
क्रोनिक परओनिकिया : यह शुरुआत में चोट होता है लेकिन समय के साथ यह बढ़ने लगता है इसका इलाज़ सही समय पर संभव है संक्रमण की जगह पर इसमें लालिमा उत्पन्न हो जाती है
यह भी देखे : अशुद्ध जल को शुद्ध कैसे करें
नाखून का फटना
रोग अवधि
वैसे तो ये रोग कोई लंबी अवधि का नही होता है इसका उपचार सही समय पर किया जाये तो ये महज़ 10 से 15 दिनों में ठीक हो जाता है लेकिन इसमें उचित चिकित्सा के बाद भी परओनिकिया लौट सकता है |
जाँच और परीक्षण
वैसे तो ये कोई घातक बीमारी नहीं होती है लेकिन ईयोस रोग का निर्धारण प्रभावित क्षेत्रो के परीक्षण से होता है क्योंकि चिकित्सको द्वारा जब प्रयोग किया जाता है तो इसमें देखा जाता है की कही पीप तो इकठ्ठा नहीं हुआ, देखने के बाद चिकित्सक पीप के नमूने को बैक्टीरिया या फफूंद की उपस्थिति जांचने के लिए प्रयोगशाला में भेज सकते हैं।
You have also Searched for :
अंगूठे का दर्द
पैर के अंगूठे में दर्द
नाखून पर सफेद दाग
नाखून का काला होना
नाखून काटना
Contents
