रिलायंस Jio Phone भारत का एक सबसे सस्ता फ़ोन है जो कि काफी सारे आधुनिक features के साथ आता है। आप इस फ़ोन की सहायता से किसी को भी call कर सकते हैं, games खेल सकते हैं, internet का उपयोग कर सकते हैं व Google Assistant का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह phone अपनी कम कीमत व आधुनिक फीचर्स के कारण लोगों के बीच काफी मशहूर है। Reliance Jio अपने customers को काफी सारी फ्री सेवाएं भी प्रदान करता है।

आप उन सभी फ्री सेवाओं को My Jio App की सहायता से check कर सकते हैं व उनका लाभ भी उठा सकते हैं। माय जिओ ऐप की सहायता से आप अपने कॉल्स, डाटा व SMS का विवरण प्राप्त कर सकते हैं व उनकी वैध   ता भी चेक कर सकते हैं। Online bill Payment व भुगतान भी कर सकते हैं और अगर आप को jio sim के सम्बन्ध में किसी सहायता का आवश्यकता है तो आप वह भी My Jio App 2021 की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं। अगर आप भी My Jio App कोdownload करना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

माय जिओ ऐप डाउनलोड

My Jio App 2021 को अपने फ़ोन में download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • सबसे पहले आप अपने phone में Google Play Store खोलें। 
  • फिर आप search बार में जाकर “My Jio App” type करें और सर्च करें। 
  • इसके बाद आपके सामने काफी सारे apps की list स्क्रीन पर आ जाएगी। 
  • सबसे पहली वाली application पर click करें। 
  • फिर Install के button पर क्लिक करें। 
  • Installation के प्रक्रिया समाप्त होने का इंतज़ार करें। 
  • उसके बाद installation समाप्त होते ही, open के बटन पर click करें।

इस प्रकार से My Jio App अपने फ़ोन में install कर इस्तेमाल कर सकेंगे।

My Jio App 2021 download for PC

My Jio App new version 2021 को online download करने और PC में इस्तेमाल करने के लिए नीचे दिए हुई जानकारी को ध्यान से पढ़ें:

  • अगर आपको “My Jio App” अपने PC (Windows) में इस्तेमाल करना है तो आपको एक android emulator जैसे bluestacks की आवश्यकता होगी। 
  • आप Bluestacks दिए गए link download Bluestacks PC की सहायता से download कर सकते हैं। 
  • इसके बाद आप Bluestacks को अपने PC में install करें और Google Play Store को ओपन करें। 
  • फिर Google Play Store को search bar में जाकर “My Jio App” लिखकर search करें। 
  • इसके बाद आपकी screen पर एक list open हो जाएगी जिसमें आपको सबसे पहली app पर click करना होगा। 
  • इसके बाद Install के button पर click करें और प्रक्रिया पूरे होने का इंतज़ार करें। 
  • प्रक्रिया पूरी होते ही आप “My Jio App” का अपने computer में इस्तेमाल कर सकेंगे। 

माय जिओ ऐप से रिचार्ज कैसे करें? – My Jio App Recharge

आप My Jio App recharge फीचर का इस्तेमाल करके अपने फ़ोन रिचार्ज भी कर सकते हैं। My Jio App से रिचार्ज करने के लिए नीचे दिए हुए steps को पढ़ें:

  • सबसे पहले आप “My Jio App” को अपने फ़ोन में खोलें और अपने Jio Account में login करें। 
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर “Recharge” का विकल्प दिखाई देगा, आप उस पर click करें।    my jio app recharge  
  • फिर आपकी screen पर Jio के द्वारा चलाये गए सरे plans आ जायेंगे। आप अपने पसंदीदा plan को चुनें और Buy के बटन पर क्लिक करें।

my jio app download for pc

  • इसके बाद अगली screen पर आपको अपना Payment option चुनना होगा। 

jio_app_payment

  • जैसे ही आप अपना Payment समाप्त करेंगे, वैसे ही आपका recharge भी सफल हो जायेगा। 

माय जिओ ऐप से दूसरे नंबर recharge कैसे करें? – Recharge for a friend feature

आप My Jio App के “Recharge for a friend” feature की सहायता से दूसरा मोबाइल भी recharge कर सकते हैं नीचे दिए steps को फॉलो करके:

  • सबसे पहले आप “My Jio App” को अपने फ़ोन में खोलें और Sign in करें। 
  • इसके बाद “Recharge for a friend” के option पर click करें। 

माय जिओ अप्प रिचार्ज

  • फिर आप अपने friend का मोबाइल नंबर enter करें और plan को select करें। 
  • उसके बाद plan select करने पर Buy के button पर click करें। 
  • अब आप Payment option को choose करें। 
  • Payment पूरा करते ही आप दूसरे jio number रिचार्ज कर सकेंगे। 

माय Jio ऐप 2021 के top features

  • My Jio App आपको “Quick Login” फीचर प्रदान करता है जिसके कारण आप आसानी से login कर सकेंगे बिना किसी लम्बे process को फॉलो किये। 
  • आप अपने किसी भी तरह की query को Jio Care की सहायता से solve कर सकते हैं। 
  • Calls, Data और SMS का विवरण आप प्राप्त कर सकते हैं। 
  • आप My Jio App में अपनी सुविधा अनुसार payment कर सकते हैं जैसे Credit Card, Debit Card, UPI आदि। 
  • आप My Jio App में एक से account का इस्तेमाल कर login कर सकते हैं। 

My Jio App 2021 के फायदे – Benefits

  • आप अपने Jio Chat के Contacts से Free में Audio व Video calling कर सकते हैं।
  • इसमें आपको 350 से भी ज्यादा TV चैनल्स, 15 अलग-अलग भाषाओँ में देखने को मिल जाते हैं।
  • यह एक ऐसा Platform है जहाँ Movies, Tv Shows, Trailer, Music, Video Different Languages में मिलेंगे।
  • यहाँ पर आपको Popular और Premium Magazines की Library भी पढ़ने के लिए मिल जाती हैं। 
  • आप लाखों गाने Hd में सुन सकते हैं वो भी 20 Different Languages में।
  • Jio Drive में आपको Secure Online Storage मिलती है जिसमें आप Photos, Videos, Docs, Songs को Store कर सकते हैं ।

Top Additional 2021 Jio Apps

आप My Jio App के अलावा भी कुछ ऐसे Jio Apps हैं जो आपको नए अलग-अलग features प्रदान करते हैं जैसे:

  1. Jio Cinema App.
  2. Jio Music App.
  3. Jio Saavn App.
  4. Jio Switch App.
  5. Jio Security App.

Contents

My Jio App कैसे डाउनलोड करें
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top