मुल्तानी मिटटी के फायदे : मुल्तानी मिटटी हमारे लिए बेहद फायदेमंद होती है इसीलिए हम आपको मुल्तानी मिटटी से होने वाले बेनिफिट्स बताते है जो की आपके लिए लाभकारी सिद्ध हो सकते है वैसे इससे पहले हम आपको एलोवेरा के फायदे, खजूर के फायदे, दूध के फायदे, बादाम के फायदे, जई के फायदे व मेथी के औषधीय गुणों के बारे में पढ़ चुके है इसीलिए आप मुल्तानी मिटटी के घरेलु उपचार पढ़ सकते है जो की हमारे लिए जड़ी बूटी काम करते है जिनकी मदद से आप अपनी अन्य प्रकार की बीमारियों से लड़ सकते है | इसीलिए मुल्तानी मिटटी से होने वाले ऐसे कुछ फायदे जो हमारे लिए काफी फायदेमंद होते है |
यह भी देखे : Aam Ke Fayde
Multani Mitti Ka Use Kaise Kare
मुल्तानी मिटटी का यूज़ कैसे करे : अगर आपको मुल्तानी मिटटी एक उपयोग नहीं पता जिससे आप उसका लाभ उठा सके तो आप मुल्तानी मिटटी के उपयोग करने के बारे में जान सकते है की किस तरह से आप मुल्तानी मिटटी को प्रयोग कर सकते है :
यह भी देखे : टाइफाइड में क्या खाना चाहिए
How To Use Multani Mitti On Face For Fairness In Hindi
हाउ टू यूज़ मुल्तानी मिटटी ऑन फेस फॉर फेयरनेस इन हिंदी : अगर आप अपनी त्वचा को साफ़ करने के लिए कुछ उपाय जानना चाहे तो हमारे द्वारा बताये गए उपचार जान सकते है :
दाग धब्बो से छुटकारा
अगर आपके दाग धब्बे हो रहे है तो आप एक कटोरी में मुल्तानी मिटटी और दही लेकर आधा घंटे के लिए रख दे उसके बाद उसमे पोदीना का पाउडर मिला कर इसे अच्छी तरह से मिला ले | उसके बाद इस पैक को अपने फेस पर जहा दाग धब्बे हो रहे है वहाँ लगाना है, लगाने के आधा घंटा बाद उसे गुनगुने पानी से धो ले जिससे की आपके दाग धब्बे जल्द ही मिट जायेंगे |
मुँहासों से छुटकारा
मुहांसो से छुटकारा पाने के लिए आप नीम के पाउडर में मुल्तानी मिटटी, गुलाब जल, एक चुटकी कपूर और चार-पांच लौंग पीस कर उसका पेस्ट बना ले और उस पेस्ट को अपने मुहांसो पर लगा ले और 30 मिनट बाद उसे पानी से धो ले जिससे की आपके सभी तरह के मुहांसे जल्द ही ख़तम हो जाते है |
यह भी देखे : तनाव कैसे दूर करे
Multani Mitti Benefits For Hair In Hindi
मुल्तानी मिटटी बेनिफिट्स फॉर हेयर इन हिंदी : अगर आप अपने बालो के लिए मुल्तानी मिटटी के बेनिफिट्स जानना चाहे तो हम आपको कुछ उपाय बताते है जिससे आप अपने बालो की सेहत का ख्याल रख सकते है :
रूखे बालो के लिए
दही के उपयोग से बालो का झड़ना बंद होता है इसीलिए आप एक चम्मच मुल्तानी मिटटी में आधा कप दही, आधा चम्मच निम्बू का रस, और शहद दाल कर उसका एक पेस्ट बना ले और उसे पेस्ट को आप अपने बालो पर लगा दे और 30 मिनट के बाद शैम्पू से बालो को धो ले जिससे की आपके रूखे हुए बाल जल्द ही गहने हो जायेंगे |
बालों को स्वस्थ रखने में
अपने बालो को स्वास्थ्य रखने के लिए आपको मुल्तानी मिटटी में चावल का पाउडर व एक अंडा दाल कर उसको अच्छी तरह से मिला ले | और इस पेस्ट को अपने बालो पर लगा ले और 10 से 15 मिनट तक छोड़ दे और शैम्पू से धो ले आपके बाल स्वस्थ्य बने रहेंगे |
You have also Searched for :
multani mitti benefits for stomach
how to use multani mitti on face for pimples
multani mitti face pack for oily skin in hindi
multani mitti face pack for dry skin in hindi
can we use multani mitti face pack daily
Contents
