
Mooli Ke Fayde : मूली को ज्यादातर लोगो द्वारा खाया जाता है और यह खाने में बहुत ज्यादा अच्छी होती है लेकिन मूली एक ऐसी चीज़ है जिससे हम कई चीज़े भी बना सकते है अधिकतर मूली को हम सलाद के रूप में खाते है तथा इसके अलावा उसकी सब्जी तथा पराठे भी बना कर खा सकते है | इसीलिए हम आपको मूली से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताते है जिन फायदों को जानकर आप काफी कुछ जान सकते है और नियमित रूप से मूली का सेवन कर सकते है |
यह भी देखे : Haldi Ke Fayde
मूली के चमत्कारी लाभ
पीलिया रोग में
मूली के पत्ते हमारे लिए पीलिया रोग में बहुत अधिक ज्यादा फायदेमंद होते है मूली के पत्तो की मदद से आप पीलिया रोग ख़त्म कर सकते है इसीलिए पीलिया रोग की स्थिति में आप मूली के पत्तो के रस को पी सकते है जिससे की वह रोग जल्द ही ख़तम हो जाता है |
जुकाम में
सर्दी ठंडी होती है लेकिन इसका सेवन हमारे शरीर की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने में मदद करता है इसीलिए ठण्ड के मौसम में डेली एक मूली खाये जो की आपको सर्दी में जुकाम होने से बचाएगी और किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी |
ब्लड प्रेशर को सही रखता है
मूली में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है जो की हमारे शरीर में ब्लड लेवल को ठीक रखता है इसीलिए ब्लड प्रेशर की शिकायत होने पर आप मूली का सेवन कर सकते है या अगर आपका ब्लड प्रेशर हाई हो रखा है तो इसके लिए आप मूली का सेवन कर सकते है |
यह भी देखे : Kela Khane Ke Fayde
मूली के औषधीय प्रयोग
कब्ज होने पर
मूली में भरपूर रूप से लौह तत्व पाए जाते है जो की हमारी पेट से सम्बंधित सभी तरह की समस्याओ से निजात दिलाने में सहायता प्रदान करती है | अगर आपको कब्ज हो रखा है तो उस स्थिति में आप सलाद में मूली या फिर मूली में निम्बू के रस को मिला कर खा सकते है |
दांतो को चमकाने के लिए
मूली दांतो को साफ़ रखने में भी मदद करती है व इसकी मदद से आपके दांतो का सफेदपन बना रहता है और दांतो की चमक जाती नहीं है | इसीलिए दांतो को चमकाने के लिए आप मूली के टुकड़े में निम्बू के रस को लगा ले और उसे अपने दांतो में रगड़े आपके दन्त साफ़ हो जायेंगे |
अस्थमा के मरीज़ो के लिए फायदेमंद
मूली अस्थमा के मरीज़ो के लिए भी बहुत अधिक फायदेमंद होती है अगर किसी व्यक्ति को अस्थमा की बीमारी है तो मूली उस व्यक्ति के लिए बहुत अधिक लाभ पहुंचती है व इसके नियमित सेवन से अस्थमा के मरीज़ को किसी प्रकार की हानि नहीं होती |
यह भी देखे : कब्ज का घरेलू इलाज
मूली के बीज के फायदे
मोटापा कम करने में
आपने अक्सर देखा होगा की कई लोग अपने डाइट में सलाद को शामिल करते है और वही लोग अपने वेट से परेशां होते है | इसीलिए अगर आपको मोटापे से सम्बन्धित किसी प्रकार की कोई समस्या है तो उस स्थिति में आप अपनी डाइट में मूली का सेवन कर सकते है जो की आपके लिए अधिक फायदेमंद होती है |
पथरी के मरीज़ के लिए
पथरी जैसी तकलीफ देने वाली बीमारी से निजात पाने के लिए आप मूली का सेवन भी कर सकते है इसके लिए आप मूली, गाजर, शलजम के बीजो को पीस कर उनका काढ़ा बना ले तथा उसके बाद उसे पिए जिसकी मदद से आपकी पथरी ठीक हो जाती है |
Contents
Leave a Reply