Best mood off shayari: आजकल के जमाने में हम अपने जीवन में खुशियां तलाशते रहते हैं मगर ऐसा हमेशा नहीं होता कि उन खुशियों को आप प्राप्त कर सके। कभी कभी हमारी जिंदगी में ऐसे पल भी आ जाते हैं जो हमारी life के अंदर sadness ले आते हैं। दोस्तों खुशी और दुख जिंदगी के दो पहलू हैं जो हर किसी की लाइफ में आते हैं। इन दुखी लम्हों की वजह से हम sad हो जाते हैं और हमारा mood off हो जाता है। फ्रेंड्स अगर आपका भी किसी ने मूड ऑफ किया हो और आप उन्हें दर्श आना चाहते हैं कि आपका मूड खराब है तो आप हमारे द्वारा दी गई mood off shayari status, mood off shayari pic, मूड ऑफ स्टेटस शायरी, mood off image, mood off pic, mood off dp, मूड ऑफ हिंदी स्टेटस व मूड ऑफ हिंदी शायरी, कोट्स, टेक्स्ट, इमेज, फोटो, पिक व WhatsApp Dp for boy and Girl को Instagram, Facebook, whatsapp story व status पर लगाकर अपनी gf, bf, friend, bestfriend के साथ शेयर कर सकते हैं।
Mood Kharab Shayari
अक्सर ये अकेलापन हमें सताता है, मगर दोस्तों घबराएं नहीं क्योंकि यह भी एक समय है ,आया है तो जाएगा भी| साथ ही दोस्तों आप सैड स्टेटस इन हिंदी भी देख सकते हैं|
अकेला अकेला सा लगता है मुझे भरी मैफिल मै भी, जैसे सभी ने कान बंद कर लिए हो और मेरी बात सुनने वाला कोई नहीं
कभी रो 😭 लेने दो अपने कंधे पर सिर रखकर मुझे ,
की दर्द का बवंडर अब संभाला नहीं जाता .. 🤨
कब तक छुपाकर रखे आंखों 👀 मी इसे ,
की आंसुओं का समंदर अब संभाला नहीं जाता .. ।। 😭😟😞