मोबाइल फ़ोन अपडेट कैसे करे इन हिंदी : आज के समय में मोबाइल हर कोई यूज़ करता है इसीलिए मोबाइल के कुछ ऐसे फंक्शन भी होते है जो हमें पता नहीं होता है लेकिन यह जरुरी बाते हमारे लिए बेहद उपयोगी भी है क्योकि अगर हम इनका प्रयोग नहीं करेंगे तो यह हामरे फ़ोन के लिए नुकसानदायक होगा | इससे पहले हम आपको फ़ोन रुट, मोबाइल हैंग तथा मोबाइल नंबर ट्रैक कैसे करे इन सबकी जानकारी दे चुके है | अब हम आपको अपने फ़ोन को रूट करने का तरीका बताते है जो की हमारे लिए बहुत फायदेमंद तथा जरुरी होता है | इसिलए आप हमारी एक आसानी सी ट्रिक के माध्यम से अपने मोबाइल को अपडेट करने के बारे में जान सकते है |
यहाँ भी देखे : Laptop Me Whatsapp Kaise Chalaye
Update Kya Hota Hai
अपडेट क्या होता है : अपडेट यानि की सॉफ्टवेयर अपडेट आपके मोबाइल में ऑपरेटिंग सिस्टम होता है जिससे की आपके मोबाइल को एक इंटरफ़ेस मिलता है और आपका मोबाइल आप मैनुअली कस्टमाइज करके ऑपरेट कर सकते है | लेकिन जब ऑपरेटिंग कंपनी अपना कोई न्यू वर्जन लांच करती है तो उसकी नोटिफिकेशन हमारे मोबाइल पर आती है और हमें अपने मोबाइल को नया और लेटेस्ट इंटरफ़ेस देने के लिए उसको अपडेट करना पड़ता है |
यहाँ भी देखे : What Is Digilocker In Hindi
Mobile Update Ke Fayde
मोबाइल अपडेट के फायदे : हमें मोबाइल को अपडेट करने के कई फायदे होते है जिनमे से कुछ फायदे ऐसे है जो की हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते है जाने क्या फायदे है इसके ?
- इससे हम लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन यूज़ कर सकते है |
- मोबाइल की परफॉरमेंस बढ़ जाती है और उसकी बैटरी लाइफ भी बढ़ने लगती है |
- ओल्ड बग फिक्स हो जाता है |
- हमें नई यूजर इंटरफ़ेस मिलने लगता है |
- नयी टेक्नोलॉजी का फायदा मिलने लगता है |
यहाँ भी देखे : सबसे महंगा मोबाइल
Android Mobile Update Kaise Kare
एंड्राइड मोबाइल अपडेट कैसे करे : अगर आपका एंड्राइड वर्जन है तो आप हमारे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप्स की मदद से आसानी से अपने एंड्राइड फ़ोन को अपडेट कर सकते है जाने कैसे ?
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपनी मोबाइल की सेटिंग में जाना है |
स्टेप 2 : सबसे लास्ट में About Phone या About Device नाम से ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे |
स्टेप 3 : वहाँ Software Update नाम से ऑप्शन होगा आप उस पर क्लिक करे |
स्टेप 4 : अगर आपका पहले से सॉफ्टवेयर अपडेट होगा तो वहाँ लिखा आ जायेगा The Latest Update have Already Been Installed तो आपको अपडेट करने की आवश्यकता नहीं है |
स्टेप 5 : अगर अपडेट नहीं होगा तो Install का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दीजिये |
स्टेप 6 : उसके बाद आपका फ़ोन अपडेट होने के लिए प्रोसेसिंग करने लगेगा आपको प्रोसेसिंग होने तक वेट करना है आपका फ़ोन अपडेट हो चुका है |
लेकिन ध्यान रहे जब आप फ़ोन अपडेट कर रहे हो तो आपका इंटरनेट कनेक्ट होना चाहिए और आपका फ़ोन कई बार ऑन या ऑफ होगा लेकिन आपको खुद से बैटरी नहीं निकालनी है ऐसा करने से आपका उपदेशन बीच में ही रुक जायेगा |
You have also Searched for:
mobile me software kaise dale
mobile update kaise kare hindi
mobile ke fayde in hindi
lollipop version ki zip file download
Contents
