बैंकिंग

Mobikwik से बैंक अकाउंट पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Mobikwik वॉलेट से बैंक अकाउंट पैसे कैसे ट्रांसफर करें : जैसा की हम आपको पहले बता चुके हैं की पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें आज उसी प्रकार से हम आपको बताने जा रहे हैं की मोबिक्विक से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कैसे करे ? मोबिक्विक भी पेटीएम की तरह ही प्रयोग किया जाता है यह भी पेटीएम की तरह एक ऑनलाइन तरीका हैं जिस से कोई भी मोबाइल , डेटा कार्ड , डीटीएच रिचार्ज, बिजली, लैंडलाइन / ब्रॉडबैंड, पोस्टपेड मोबाइल , गैस बिल भुगतान, बस टिकट बुकिंग कर सकता है । आप 5000 से भी ज़्यादा उत्पादों को मोबिक्विक पर से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। जैसा की आजकल देखा जा रहा है की 500 और 1000 के नोटों की बंदी हो गयी है तब से पेटीएम का प्रयोग काफी ज़्यादा आम हो गया है | तो आज हम आपको सिखाएंगे की Mobikwik से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करते हैं |

यह भी देखें : पेटीएम वॉलेट कैसे इस्तेमाल करें

PayTm vs Mobikwik | मोबिक्विक वॉलेट की खासियत

अगर पेटीएम और मोबिक्विक में से कौन ज़्यादा बेहतर है तो यह इस समय के हिसाब से मोबिक्विक ही है और ऐसा इसलिए हैं क्योंकि मोबिक्विक से जब आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हैं तो आपका कोई भी चार्ज नही लगता लेकिन पेटीएम से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने पर आपका 4% चार्ज लगता है | इसलिए आजकल मोबिक्विक को पेटीएम के मुकाबले ऑनलाइन यूजर्स काफी इस्तेमाल कर रहे हैं |

यह भी देखें: पेटीएम से कैसे रिचार्ज करे

Mobikwik से बैंक में पैसे ट्रांसफर करने का तरीका

मोबिक्विक से बैंक अकाउंट के वॉलेट में पैसे ट्रांसफर करने पर आपको कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होती है जो की पेटीएम में नहीं है | तो आइये जाने कैसे करते हैं मोबिक्विक से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर यानी की How to transfer money from Mobikwik to Bank Account ?

Mobikwik वॉलेट से बैंक अकाउंट पैसे कैसे ट्रांसफर करें

Mobikwik से बैंक अकाउंट पैसे कैसे ट्रांसफर करें : स्टेप्स

स्टेप 1: सबसे पहले आपको मोबिक्विक एप्लिकेशन डाउनलोड करनी होगी |

स्टेप 2: अगर आपके मोबाइल में पहले से ही मोबिक्विक की एप्प इनस्टॉल है तो तो अपने मोबिक्विक अकाउंट में लोग इन करें | अगर आपका अकाउंट नहीं बना है तो अपना अकाउंट साइन अप करें |

स्टेप 3: अब मेन्यू (Menu) में जाएँ >> ट्रांसफर (Transfer) पर जाएँ और “Send to bank“ को सेलेक्ट करें

स्टेप 4: अब अपना अमाउंट डालें (500 रुपये) और अपने बैंक खाता नंबर, आईएफएससी कोड और खाता नाम का विवरण दें|

स्टेप 5: “send money” पर क्लिक करें और आपके मोबाइल पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा | ज़्यादतर जैसे ही आप OTP वाले मेसेज को खोलते है तो आपका कोड अपने आप वेरिफाई हो जाता है अगर ऐसा न हो तो आप OTP को उसकी जगह में एंटर करें|

आपको ऐसा मेसेज प्राप्त होगा |

“OTP is sent successfully to your primary number ending in *******270. You should receive SMS within in 60 seconds.”

स्टेप 6: OTP करने के बाद “send money” पर क्लिक करें और आपके पैसे ट्रांसफर हो जायेंगे | जैसे ही आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे आपके पास निचे दिया हुआ मेसेज आ जायेगा |

“Your A/c no XXXXXXX1094 is credited by Rs 500.00 on DD-MM-YY by a/c linked to mobile XXXXXXXXXX (IMPS ref no …..)”

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top