पढाई

MBA Course Information In Hindi – MBA कैसे करे

एमबीए कोर्स इनफार्मेशन इन हिंदी – एमबीए Kaise Kare : एमबीए एक मैनेजमेंट कोर्स है जिसमे की बिज़नेस की पढाई करवाई जाती है और कई छात्र होते है जो की इसमें अपना करियर बनाना चाहते है | वैसे तो MBA किये हुए छात्रों के लिए कई बड़ी-2 कंपनियों में कई बेहतरीन मौके होते है जिससे की वह अपने करियर को एक नया मोड़ दे सकते है और उपलब्धि हासिल कर सकते है | इसके अलावा कई स्टूडेंट को इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती तो हम उन्ही छात्रों के लिए यह जानकारी बताते है की उन्हें एमबीए करने के लिए क्या करना होगा ? या इस कोर्स को करने से क्या फायदा मिलेगा ?

यह भी देखिये : Hotel Management Me Career Kaise Banaye

MBA Course Kya Hai | MBA In Hindi Meaning

एमबीए कोर्स क्या है | एमबीए इन हिंदी मीनिंग : एमबीए की फुल फॉर्म Master Of Business Administration होती है एमबीए एक पोस्ट ग्रेजुएट मास्टर डिग्री है जिसमे की मैनेजमेंट तथा बिज़नेस से सम्बंधित पढाई करवाई जाती है | इसमें बताया जाता है की आपको अपने बिज़नेस सेट करने के लिए किस तरह से अपने टीम को लीड करना होता या अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए आपको आगे क्या-2 करना पड़ता है | यानि की बिज़नेस होने वाली हर एक एक्टिविटी की जानकारी इस कोर्स में दी जाती है एक एमबीए किये हुए कैंडिडेट की तलाश हर कंपनी को रहती है ताकि वह उस कंपनी के कामो में अपने टैलेंट दिखा सके |

यह भी देखिये : बैंक मैनेजर कैसे बने

MBA Ki Information | MBA Ki Jankari

एमबीए की इनफार्मेशन | एमबीए की जानकारी : भारतीय यूनिवर्सिटी के मुताबिक एमबीए करने वाले के लिए किसी भी सब्जेक्ट से कम से कम 50 % मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन करना अनिवार्य होता है उसके साथ ही अगर वह कैंडिडेट SC या ST केटेगरी का है तो उसे केवल 45 % मार्क्स की आवश्यकता पड़ती है | उसके बाद आपको कॉलेज में ही आयोजित एंट्रेंस एग्जाम को भी क्लियर करना पड़ता है अगर आप वह एंट्रेंस एग्जाम क्लियर कर लेते है तो उसी के मुताबिक आपको कॉलेज मिलता है इस इसके अलावा आप चाहे तो किसी भी प्राइवेट कॉलेज से बिना एंट्रेंस एग्जाम दिए ही इस कोर्स का लाभ ले सकते है लेकिन इसकी मान्यता नीचे दिए हुए एंट्रेंस एग्जाम के बराबर नहीं होती :

  • Common Admission Test (CAT)
  • Xavier Aptitude Test (XAT)
  • Common Entrance Test (CET)
  • Common Management Admission Test (CMAT)
  • Mumbai Business School Entrance Exam (MBS)
  • Asia Specific Institute of Management Exam (APIME)
  • Open Management Admission Test (IGNOU OPENMAT)
  • Indian Institute of Foreign Trade (IIFT)

MBA Ke Liye Best Subject

एमबीए के लिए बेस्ट सब्जेक्ट : MBA करने वाले कैंडिडेट को अपनी दूसरी साल में अपनी specialization के मुताबिक ही सब्जेक्ट सेलेक्ट करने पड़ते है जिनके लिए यह कुछ मुख्य सब्जेक्ट या स्ट्रीम है जो की आप चुन सकते है :

  1. Finance
  2. Marketing
  3. Human Resource
  4. International Business
  5. Operations
  6. Information Technology
  7. Supply Chain Management
  8. Rural Management
  9. Health Care Management
  10. Agree Business Management

MBA Course Information In Hindi

MBA Ki Fees Kitni Hai

एमबीए की फीस कितनी है : एमबीए की फीस हर शैक्षिक संस्थान के अनुसार निर्धारित की जाती है इसीलिए अगर आप चाहे तो इसके बारे में जानकारी पाने के लिए आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है उस कॉलेज की वेबसाइट या उस कॉलेज में जाकर ही इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है |

MBA Kitne Saal Ka Hai | MBA Kitne Saal Ka Course Hai

एमबीए कितने साल का है | एमबीए कितने साल का कोर्स है : वैसे तो एमबीए केवल दो साल का ही कोर्स है जिसमे की आपको बिज़नेस तथा आपकी specilazation से सम्बंधित सभी पढाई करवाई जाती है | लेकिन इस कोर्स के भी कई प्रोग्राम्स होते है जो की कैंडिडेट अपनी रूचि व समय की उपलब्धता के अनुसार सेलेक्ट कर सकता है यह हमने आपको MBA के कुछ प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी है जिन्हे आप पढ़ सकते है :

  • 2 ईयर फुल टाइम प्रोग्राम (Two Year Full Time MBA Program),
  • पार्ट टाइम MBA (Part Time MBA),
  • इवनिंग (सेकंड शिफ्ट) MBA प्रोग्राम्स (Evening (Second Shift) MBA Programs),
  • मोड्युलर MBA प्रोग्राम (Modular MBA Program),
  • एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम (Executive MBA Program / EMBA Program),
  • फुल टाइम एग्जीक्यूटिव MBA प्रोग्राम (Full – time Executive MBA Program),
  • डिस्टेंस लर्निंग MBA प्रोग्राम (Distance Learning MBA Program),
  • ब्लेंडेड लर्निंग प्रोग्राम (Blended Learning Program),
  • MBA ड्यूल डिग्री प्रोग्राम (MBA Dual Degree Program),
  • मिनी MBA प्रोग्राम (Mini MBA Program)

यह भी देखिये : आईएएस की तैयारी कैसे करे

MBA Ke Baad Job

एमबीए के बाद जॉब : एमबीए करने के बाद आपको बड़ी-2 कंपनियों में अनेक पदों पर नौकरी की सम्भावनाये बढ़ जाती है जिसके की उन्हें एक अच्छा पैकेज भी मिलने लगता है यह कुछ पोस्ट्स है जिसमे की MBA करने के बाद नौकरी पद पर स्थापित होते है :

  1. मार्केट रिसर्च एनालिस्ट,
  2. बैंकिंग एंड फाइनेंस,
  3. ह्युमन रिसर्च मेनेजर,
  4. मैनेजमेंट कंसलटेंट,
  5. मार्केटिंग मेनेजर,
  6. एडवरटाइजिंग मेनेजर,
  7. प्रोजेक्ट मैनेजर
  8. इन्फोर्मशन सिस्टम मैनेजमेंट, आदि.

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top