मौत शायरी इन हिंदी – Zindagi Aur Maut Shayari : हमारे इस जीवन में कई ऐसे मोड़ आते है जो की हमारे लिए महत्वपूर्ण होते है लेकिन हमारे इस जीवनचक्र में जब हमारी मौत आती है तब सब कुछ ख़त्म हो जाता है | इसीलिए हमारे कुछ महान व प्रसिद्द शायरों ने मौत के ऊपर भी कुछ बेहतरीन शायरियां कही है जो की हमारे लिए बेहद अच्छी होती है | इसीलिए अगर आप उन कुछ महान शायरियो के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए आप हमारी इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में जानकारी पा सकते है और मौत व ज़िन्दगी के ऊपर शायरियां फेसबुक, व्हाट्सएप्प पर भी शेयर कर सकते है |
यह भी देखे : शायरी खूबसूरती पर
Shayari Maut Ka Intezar
शायरी मौत का इंतज़ार : कई मशहूर शायरों द्वारा मौत के इंतज़ार के ऊपर भी शायरियां लिखी है जिसके लिए अगर आप मौत हिंदी शायरी, बेवफा मौत शायरी, मेरी मौत शायरी, मौत शायरी २ लाइन्स, कफ़न शायरी, मौत पर कविता, meri maut ki dua shayari, maut status in hindi for whatsapp, sad death shayari hindi के बारे में यहाँ से जान सकते है :
अब मौत से कह दो कि नाराज़गी खत्म कर ले
वो बदल गया है जिसके लिए हम ज़िंदा थे
दिल तो हर पल टूटा हैं पर हम नहीं
मौत मुझे ले गयी मेरे प्यार को नहीं
आता है कौन कौन तेरे गम को बांटने
ग़ालिब तो अपनी मौत की अफवाह उड़ा के देख
वो धुंद रहे थे हमे शायद उन्हें हमारी तलाश थी
पर जहाँ वो खड़े थे वही दफ़न हमारी लाश थी
तसव्वर में न जाने कातिबे-तकदीर क्या था
मेरा अंजाम लिखा है मेरे आगाज से पहले
ज़िन्दगी ज़ख्मो से भरी है वक्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो मौत के सामने है फ़िलहाल ज़िन्दगी से जीना सीख लो
पता नहीं पैसे के पीछे क्यों इतना भागते हैं
उन्हें पता नहीं मौत भी अपने जिंदगी के पीछे उसी तरह भागती हैं
यह भी देखे : उत्साहवर्धक शायरी
दोस्त की मौत पर शायरी
दोस्त की मौत पर बेहतरीन सैड हिंदी उर्दू व पंजाबी में शायरियो के लिए यहाँ से देख सकते है इसके अलावा maut shayari in hindi for girlfriend maut shayari in hindi facebook मौत शायरी fb maut shayari in hindi 120 या 40 character या maut shayari hindi 140 words maut kafan shayari in hindi के बारे में पढ़े वे इसके इमेज, पिक्चर्स, फोटोज़ या वॉलपेपर को फेसबुक व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है :
मौत-ओ-हस्ती की कशमकश में कटी उम्र तमाम
गम ने जीने न दिया शौक ने मरने न दिया
एक दिन ये नज़ारा भी देख लेना ज़ालिम
मेरा जनाजा तेरी बरात से अच्छा होगा
आज कल इंसान की कोई कदर नहीं
मौत भी आ जाये तो उस पर रोने वाला कोई नहीं
मौत जब भी तुझे आवाज़ दे गी तुझे जाना पड़ेगा
दुनिया में आये हैं तो एक दिन जाना भी पड़ेगा
रुखसत हुए तेरी गली से हम आज कुछ इस कदर
लोगो के मुह पे राम नाम था और मेरे दिल में बस तेरा नाम
मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,
तकलीफ तो साली ज़िन्दगी देती है!!
उम्र तमाम बहार की उम्मीद में गुजर गयी,
बहार आई है तो पैगाम मौत का लाई है
Maut Shayari In Hindi Font
तू बदनाम ना हो इसलिए जी रहा हूँ मैं,
वरना मरने का इरादा तो रोज होता है
जिंदगी तो एक मेहमान हैं एक दिन छोड़ कर जाना पड़ेगा
कुछ नहीं बस अपना जिस्म साथ में ले जाना पड़ेगा
सुलगती जिंदगी से मौत आ जाये तो बेहतर है,
हमसे दिल के अरमानों का अब मातम नहीं होता।
ढूंढोगे कहाँ मुझको, मेरा पता लेते जाओ,
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा।
जिंदगी मौत न बन जाये और ये दिल दर्द न बन जाये
क्या करे ऐ जिंदगी जी कर, अब तो बस मौत आ जाये
हर पल मौत का ख़ौफ़ लगा रहता हैं सब को
पता नहीं कब कैसे आ जाये किसी को
Meri Maut Ke Baad Shayari – मरने के बाद शायरी
तेरी ही जुस्तजू में जी लिया इक ज़िंदगी मैंने,
गले मुझको लगाकर खत्म साँसों का सफ़र कर दे
मोहब्बत और मौत की पसन्द तो देखो यारो
एक को दिल चाहिए और दुसरे को धड़कन
न उड़ाओ यूं ठोकरों से मेरी खाके कब्र ज़ालिम,
यही एक रह गई है मेरे प्यार की निशानी
वो कर नहीं रहे थे मेरी बात का यकीन,
फिर यूँ हुआ के मर के दिखाना पड़ा मुझे
उनसे बिछड़े तो मालूम हुआ मौत क्या चीज है
ज़िन्दगी वो थी जो हम उनकी महफ़िल में गुजार आए
एक दिन निकला सैर को मेरे दिल में कुछ अरमान थे,
एक तरफ थी झाड़ियाँ… एक तरफ श्मशान थे,
पैर तले इक हड्डी आई उसके भी यही बयान थे,
चलने वाले संभल कर चलना हम भी कभी इंसान थे।
यह भी देखे : Zakhmi Dil ki shayari
Shayari On Maut And Zindagi
मोहब्बत और मौत दोनों बिन बुलाए मेहमान होते है
कब आजाए कोई नहीं जानता लेकिन दोनों का
एक ही काम है एक को दिल चाहिए दुसरी को धड़कन !!
आसमान के परे मुकाम मिल जाए,
खुदा को मेरा ये पैगाम मिल जाए,
थक गयी है धड़कनें अब तो चलते चलते,
ठहरे सांसे तो शायद आराम मिल जाए।
अगर दुनिया में जीने की चाहत ना होती
तो खुदा ने मोहब्बत बनाई ना होती
लोग मरने की आरज़ू ना करते
अगर मोहब्बत में बेवफाई ना होती
मौत को तो मैंने कभी देखा नहीं
पर यकीनन बहुत खुबसूरत होगी
जो भी मिलता है उससे जीना छोड़ देता है
एक दिन जब हुआ इश्क का एहसास उन्हें
वो हमारे पास आके सारा दिन रोते रहे
और हम भी इतना खुदगर्ज निकले यारो
आँखे बंद करके कफन में सोते रहे
जब मेरा जनाज़ा इस ज़माने से निकला
मेरे जनाज़े को देखने सारा ज़माना निकला
मगर मेरे जनाज़े में वो न निकले
जिस के लिए मेरा जनाज़ा में निकला
यह भी देखे : दिल टूटने वाली शायरी
Maut Shayari 2 Lines Hindi
वो मौत भी बरी सुहानी होगी
जो आप की पियार में आनी होगी
ये दुआ है खुदा से की पहेले हम जाये
क्युं के ये वेल काम की रसम भी तो निभानी होगी
मैं अब सुपुर्दे ख़ाक हूँ मुझको जलाना छोड़ दे,
कब्र पर मेरी तू उसके साथ आना छोड़ दे,
हो सके गर तू खुशी से अश्क पीना सीख ले,
या तू आँखों में अपनी काजल लगाना छोड़ दे
हर काम किया मैंने उसकी ख़ुशी के लिए
जाने तब भी क्यूँ बेवफा कहलाता हूँ
मौत से पहले उसकी दीदार की ख्वाहिश है मेरी
बस इसलिए ज़िन्दगी का साथ निभाता हूँ
मिटटी मेरी कब्र से उठा रहा है कोई
मरने के बाद भी याद आ रहा है कोई
ए खुदा कुछ पल की मोहलत और दे दे
उदास मेरी कब्र से जा रहा है कोई
चैन तो छिन चूका है अब बस जान बाकी है
अभी मोहब्बत में मेरा इम्तेहान बाकी है
मिल जाना वक़्त पर पर ए मौत के फ़रिश्ते
किसी को गिला है किसी का फरमान बाकी है
मौत मांगते है तो ज़िन्दगी खफा होजाती है
जहर लेते है तो वो भी दवा हो जाती है
तु बता ऐ ज़िन्दगी तेरा क्या करू
जिसको भी चाहा वो बेवफा हो जाती है
Contents
