त्यौहार

Mauni Amavasya

मौनी अमावस्या क्या है : मौनी अमावस्या यानि की मौन व्रत धारण करने का दिन है इसे मेघा अमावस्या भी कहा जाता है यह बहुत धार्मिक त्यौहार है यह व्रत हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता है शास्त्रो के अनुसार माघ की अमावस्या के दिन यहां पितृलोक के सभी पितृदेव भी आते हैं इस दिन संपूर्ण पवित्र संगम में देवताओ का निवास होता है इसलिए इस दिन गंगा स्नान का बहुत महत्व है इस मास को बहुत पुण्य मास माना गया है गंगा में स्नान करने से ही इस दिन का शुभारम्भ होता है अगर आप जानने चाहेंगे अमावस्या के दिन करने वाले उपाय तो हम आपको आज इसी बारे में जानकारी देंगे  |

यहाँ भी देखे : कैसे करे शिव पूजा

Mauni Amavasya 2020

मौनी अमावस्या का दिन बहुत ही पवित्र दिन माना जाता है क्योंकि इस दिन समस्त देवताओ और पितरो का संगम गंगा नदी में होता है यह दिन हर साल आता है और 2020 में यह दिन 27 जनवरी को है |

Mauni Amavasya 2020

मौनी अमावस्या इन हिंदी

अमावस्या कब है वैसे हर महीने वैसे यही सवाल मन में होता है वैसे तो अमावस्या हर महीने पड़ती है लेकिन माघ के महीने की अमावस्या का विशेष महत्व है शास्त्रो के अनुसार ऐसा माना जाता है की ब्रह्मा जी ने मनु और सतरूपा को उत्पन्न कर सृष्टि का निर्माण कार्य आरम्भ किया इस पवित्र दिन को लोग मौन व्रत धारण करते है लेकिन यह उनके ऊपर निर्भर करता है की वो इस व्रत को कब तक रख सकते है कोई इस व्रत को कुछ घंटो के लिए रखता है कोई कुछ दिन के लिए कोई कुछ महीनो के लिए कोई सालो के लिए लेकिन इस व्रत में आप मंत्र का जाप कर सकते है लेकिन आपको केवल बंद होठो से ही उपांशु क्रिया में यह मंत्र जप सकते है :

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय,

ॐ खखोल्काय नमः

ॐ नमः शिवाय 

यहाँ भी देखे : Shattila Ekadashi

मौनी अमावस्या का महत्व

 इस व्रत का महत्व इसलिए भी और बढ़ जाता है क्योंकि इस दिन व्यक्ति को मौन व्रत धारण करना पड़ता है इसका मतलब है की व्यक्ति को अपनी इन्द्रियो को अपने वश में रखना चाहिए और अपनी वाणी को अपने वश में करके ही मौन व्रत धारण करे और इस दिन मौन धारण करके ही पवित्र संगम में स्नान करना चाहिए इससे चित्त की शुद्धि होती है और आत्मा का परमात्मा से मिलान होता है और इस दिन व्यक्ति को स्नान करने के बाद अगर वे चाहे तो हवन या दान भी कर सकता है इस व्रत को रखने से आपके पापो का नाश होता है |

You have also Searched for :

Mauni Amavasya Significance

अमावस्या की रात 

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top