शायरी (Shayari)

मतलबी लोग शायरी – मतलबी दुनिया शायरी इन हिंदी

Matlabi Log Shayari – Matlabi Duniya Shayari In Hindi : हमारी इस दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं हर इंसान का अपना-अपना नेचर होता है और हर इंसान अपने अपने तरीके से सोचता है | इसीलिए इस दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो अपना काम निकलवाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं इसीलिए वह लोग मतलबी लोग कहलाते हैं | जिसकी वजह से हमारे शायरों ने इस दुनिया के लगभग हर चीज के ऊपर शायरी लिखी है उसी प्रकार उन्होंने मतलबी लोग या मतलबी दुनिया या मतलबी दोस्तों के ऊपर भी कुछ शायरियां लिखी है जिन शायररियो के बारे में जानने के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं |

यह भी देखे : शेर ओ शायरी Ghalib

दुनिया बहुत मतलबी है शायरी

प्यासी ये निगाहें तरसती रहती है
तेरी याद मे अक़्सर बरसती रहती है
हम तेरे खयालों मे डूबे रहते है
और ये ज़ालिम दुनियां हम पर हंसती रहती है

तेरी रुस्वाई से मुझे एक सबक मिला है
दुश्मन भी इतना नहीं करता जितना
तूने दोस्त बनके किया है।

कभी मतलब के लिए
तो कभी बस, दिल्लगी के लिए
हर कोई मुहब्बत ढूंढ रहा है
यहाँ ज़िन्दगी के लिये

अपने मतलब के लिये लोग, कितना बदल जाते हैं
वे अपनों को पीछे धकेल कर, आगे निकल जाते हैं
कोई मरता भी हो तो उनकी बला से,
वो तो लाशों पर पाँव रखकर, आगे निकल जाते हैं

कोहनी पर टिके हुए लोग,
टुकङों पर बिके हुए लोग,
करते हैं बरगद की बातें
ये गमले में उगे हुए लोग

दुनिया बहुत मतलबी है,
साथ कोई क्यों देगा,
मुफ्त का यहाँ कफ़न नहीं मिलता,
तो बिना गम के प्यार कौन देगा।

मतलबी दुनिया में लोग अफसोस से कहते है की,
कोई किसी का नही…?
लेकीन कोई यह नहीं सोचता की हम किसके हुए…

यह भी देखे : हिंदी शायरी Bewafa

Matlabi Dosti Shayari

मसला यह भी है इस ज़ालिम दुनिया का ..
कोई अगर अच्छा भी है तो वो अच्छा क्यॅ है..

आज गुमनाम हूँ तो ज़रा फासला रख मुझसे..
कल फिर मशहूर हो जाऊँ तो कोई रिश्ता निकाल लेना..

देख के दुनिया अब हम भी बदलेंगे मिजाज़
रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नहीं

मुखौटे बचपन में देखे थे मेले में टंगे हुए
समझ बढ़ी तो देखा लोगों पे है चढ़े हुऐ

मज़बूत होने में मज़ा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो..

सिखा दिया दुनिया ने मुझे अपनों पे भी शक करना
मेरी फ़ितरत में तो था गैरों पे भरोसा करना

कैसे करू भरोसा गैरो के प्यार पर,
अपने ही मजा लेते अपनो की हार पर

मतलबी लोग शायरी

मतलबी प्यार शायरी – Matlabi Shayari in Hindi

न जाने कैसी नज़र लगी है ज़माने की
अब वजह नहीं मिलती मुस्कुराने की

मेरी तारीफ करे या मुझे बदनाम करे,
जिसने जो बात करनी है सर-ए-आम करे

मुझको क्या हक, मैं किसी को मतलबी कहूँ..
मैं खुद ही ख़ुदा को, मुसीबत में याद करता हूँ !

ढूॅढना ही है तो परवाह करने वालों को ढॅूढ़ीये साहेब…
इस्तेमाल करने वाले तो ख़द ही आपको ढॅूढ़ लेंगे…

इंसान की अच्छाई पर सब खामोश रहते हैं
चर्चा अगर उसकी बुराई पर हो, तो गूॅगे भी बोल पङते हैं

जरूर एक दिन वो शख्स तड़पेगा हमारे लिए…
अभी तो खुशियाँ बहोत मिल रही है उसे मतलबी लोगो से.

कुछ यूँ हुआ कि.जब भी जरुरत पड़ी मुझे
हर शख्स इतेफाक से.मजबूर हो गया !!

यह भी देखे : गर्लफ्रेंड के लिए लव शायरी

मतलबी लोग स्टेटस, SMS फोटो

कुछ मतलबी लोग ना आते,
तो जिंदगी इतनी बुरी भी ना थी !!

मैं सूरज के साथ रहकर भी भूला नहीं अदब…
लोग जुगनू का साथ पाकर मगरूर हो गये…

दुनिया में सबको दरारों में से झांक ने की आदत है,
दरवाजि खुले रख दो, कोई आस पास भी नहीं दिखेगा

सबके दिलों में धङकना ज़रूरी नहीं होता साहब..
कुछ लोगों की अांखों में खटकने का भी एक अलग मज़ा हैं

मुझको छोड़ने की वज़ह तो बतादे
मुझसे नाराज़ थे या मुझ जैसे हजारो थे !!

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा !!

चिठ्ठी ना कोइ संदेश जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो !
इस दिल पे लगा के ठेंस जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए हो !!

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top