धार्मिक (आस्था)

मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय – मंत्र व टोटके

Manchaha Jivansaathi Pane Ke Upay – Mantra Va Totke : हर इंसान का सपना होता है की उसे एक अच्छा जीवनसाथी मिले जो उसका ख्याल रखे उसकी देखभाल करे उसे प्यार करे उसकी बात माने | वैसे तो हमारे देश में अधिकतर लोगो की शादी उनके घर वालो की मर्ज़ी से होती है लेकिन ऐसा नहीं है की जो शादी हमारे घरवालो की मदद से हो वही शादी सफल शादी मानी जाएगी वह हमारी मनपसंद का जीवनसाथी हो | कई लोग किसी से प्यार करते है जिसकी वजह से वह लोग चाहते है की वह आपस में एक-दूसरे के साथ शादी करके रहने लग जाये लेकिन कुछ अनेक कारणो की मदद से ऐसा असंभव होता है इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे टोटके या उपाय बताते है जो की आपको आपकी मनपसंद का जीवनसाथी दिलाने में मदद करते है |

यहाँ भी देखे : दुर्भाग्य दूर करने के उपाय

मनचाहा जीवनसाथी पाने का मंत्र

Manchaha Jivansaathi Paane Ka Mantra : अगर आप अपने मनपसंद का पति पाना चाहते है तो इसके लिए आप इस मंत्र का जाप कर सकते है इस मंत्र का जाप आपको प्रतिदिन प्रातःकाल 108 बार करना है इसके अलावा अगर आप मनचाहा विवाह, सुन्दर पति पाने के उपाय, मनचाही शादी के उपाय, मनचाहा प्यार टोटके, प्यार को पाने का मंत्र, पति प्राप्ति मंत्र के बारे में भी जान सकते है :

”ॐ नमो मोहिनी महा मोहिनी अमृत वासिनी स्वाहा”

यहाँ भी देखे : दरिद्रता दूर करने के उपाय

मनचाहा वर अच्छा पति पाने के उपाय

  1. अपना मनपसंद का जीवनसाथ पाने के लिए आपको हर गुरुवार के दिन पीले वस्त्र व पांच इलायची किसी दरिद्र नारायण को दान में देने चाहिए जिसकी वजह से आपकी आपके द्वारा पसंद प्यार से ही शादी होती है |
  2. मनचाहा वर पाने के लिए हर लड़की को प्रत्येक दिन इस मंत्र का जाप १०८ बार करना है यह मंत्र इस प्रकार है – ” क्लीं कृष्णाय गोविंदाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा”
  3. पुरे भक्तिभाव से कृष्णा मंदिर में भगवान कृष्णा की बांसुरी व पान का अर्पण करना है |

मनचाहा जीवनसाथी पाने के उपाय

मनचाहा जीवनसाथी वर पाने के उपाय – मनचाहा वर

  1. मनचाहे जीवनसाथी पाने के लिए आपको कामना करनी है व इसके लिए गुरुवार के दिन अपने जीवनसाथी का नाम लेकर केले के पेड़ के सामने गुरु के १०८ नामो का उच्चारण करके उस पर घी का दीपक जलाये व उसमे जल भी अर्पित करे |
  2. चतुर्थी के चंद्रोदय के समय चाँदी की कटोरी में शक्कर व दूध डाले उसके ऊपर से उसमे उबले हुए चावल को डाले तथा उन्हें चन्द्रमा को नैवैध चढ़ाये इस प्रक्रिया को करने से आपको आपका मनचाहा जीवनसाथी मिल जाता है |

यहाँ भी देखे : तस्वीर या फोटो से वशीकरण कैसे करे

मनचाहा जीवनसाथी पाने के टोटके

  1. आपको लगातार नौ मंगलवार व्रत रखना है तथा किसी भी देवी के मंदिर में लाल गुलाब को चढ़ाये और उन गुलाबो के बीच में आप आप जिस पाना चाहते है उनका नाम लिख कर छुपा दे और उन्ही फूलो को मंदिर में चढ़ाये व माता की पूजा करे |
  2. अपने मनचाहे जीवनसाथी से जल्दी में शादी करने के लिए आप लगातार सात गुरुवार को हल्दी से युक्त रोटी व गुड़ गाय को खिलाये गाय को रोटी देते समय आप उसके कान में अपने जीवनसाथी का नाम ले जिससे की आपको आपकी मनपसंद का जीवनसाथी ही मिलेगा |
  3. मनचाहे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए आप रविवार तथा सोमवार के दिन प्रातः काल में स्नान करके पीले वस्त्र धारण करे तथा शिवजी का ध्यान करे यह उपाय आपको लगातार दो महीने तक करना है आपको आपका मनचाहा जीवनसाथी मिल जाता है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top