सौन्दर्य

मेकअप कैसे करे इन हिंदी – मेकअप करने के टिप्स

Makeup Kaise kare In Hindi – Makeup Karne Ke Tips : कहते है की मेकअप लड़की का गहना होता है अधिकतर मेकअप लड़कियाँ करती है और लड़कियों के कई तरह के मेकअप भी होते है इसीलिए मार्केट में कई तरह के मेकअप भी आते है | लेकिन मेकअप करने के लिए एक एक्सपर्ट की आवश्यकता पड़ती है कुछ लड़कियाँ घर पर ही मेकअप कर लेती है व कुछ लड़कियाँ ब्यूटी पार्लर में जाकर मेकअप करवाती है | लेकिन क्या आप जानते है की एक सही मेकअप करने का क्या तरीका होता है ? अगर आपको इसके बारे में नहीं पता तो हम आपको बताते है की किस तरह से मेकअप कर सकते है ?

इसे भी देखें : दुल्हन का मेकअप कैसे करे | Bridal Makeup in Hindi

Makeup Tips In Hindi – Step By Step

चेहरे को अच्छे से धोये
मेकअप करने के लिए सबसे जरुरी बात है की सबसे पहले आपको अपने फेस को अच्छी तरह से धोना है अगर आप अपने फेस को अच्छी तरह से धोये | अगर आप फेस धोने के बाद उस पर कोई मॉइस्चराइजिंग क्रीम भी लगा सकते है जिससे की आपको फायदा मिलता है |

मेकअप का बेस कैसे बनाये
आपको मार्केट में मेकअप का बेस बनाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मिल जाते है जिससे की आप अपने चेहरे के दाग-धब्बो, कील-मुहांसे को हटा सकते है | इसीलिए एक अच्छे मेकअप करने के लिए आपको मेकअप बेस बनाना बहुत जरुरी है |

इसे भी देखें :  दुल्हन का मेकअप कैसे करे | Bridal Makeup in Hindi

मेकअप टिप्स इन हिंदी फॉर पार्टीज – Makeup Tips In Hindi For Parties

फेस पर पाउडर लगाए
मेकअप के समय पाउडर का प्रयोग बहुत आसानी से किया जा सकता है इसकी मदद से हमारे फेस पर निखार आ जाता है लेकिन ध्यान रखे की जब आप फेस पर पाउडर लगा रहे हो तो उस समय पुरे फेस पर पॉवडर एक जैसा ही लगे |

लिपस्टिक लगाए
लिपस्टिक लड़कियों के होंठो की शान होती है अगर आप लिपस्टिक का प्रयोग सही तरह से करते है तो इसकी मदद से निश्चित ही आपका मेकअप बिलकुल सही लगेगा | इसीलिए मेकअप को करते समय आपको ध्यान रखना है की आप उस लिपस्टिक को सही तरीके से जरूर लगाए |

मेकअप कैसे करे इन हिंदी

Eyes Makeup Kaise Kare In Hindi – Tarika

कई लोग beauty मेकअप करने के लिए यूट्यूब से makeup tips in hindi.com पर मेकअप टिप्स इन हिंदी वीडियो ( video) फ्री डाउनलोड भी करते है जिससे की आपकी आईज की तो प्रॉब्लम सॉल्व हो जाती है उसके साथ-2 hair scalp तथा दुल्हन dulhan ka makeup kaise kare in हिंदी में भी जान सकते है | लेकिन इसमें आप केवल आँखों के मेकअप के बारे में ही जान सकते है :

आँखों को उभारे
हमारे मेकअप में आँखे हमारी हमारे मेकअप से ज्यादा दिखनी चाहिए इसीलिए यह बहुत जरुरी है की आपको अपनी आँखों में काजल, आईलाइनर को बहुत अच्छे तरीके से लगाना है जिससे की वह आपके मेकअप के ऊपर अच्छी लगे | अगर आप बाज़ारो में जाते है तो वहां आपको आसानी से आईज मेकअप करने के लिए किट मिल जाती है जिसमे की आपको आँखों के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट होते है जो की आपके लिए फायदेमंद होते है |

इसे भी देखें :  घर पर फेशियल कैसे करें

Makeup Tips In Hindi For Oily Skin And Dry Skin

अगर आप अपने मेकअप करते है तो इसके लिए आपको makeup tips in hindi for summer और winter, hindi language PDF में जान सकते है | इसके अलावा अगर आप makeup tips in hindi at home भी करे जो की आपकी ऑयली स्किन व dry skin के लिए बेस्ट होते है :

  1. अपनी ब्राइडल बुकिंग 2-3 हफ्ते पहले कराएं ताकि आपके ब्यूटिशियन को आपकी स्किन से सम्बंधित जानकारी मिल पाए |
  2. मेकअप का प्रयोग सिर्फ अपनी सुंदरता को निखारने के लिए ही करें | ज़्यादा मेकअप करने से आपकी वास्तविकता डूब सकती है जो की लोगो को शायद पसंद न आये |
  3. मेकअप करने से पहले फेस ट्रीटमेंट ज़रूर ले |
  4. अपना मेकअप करने से पहले स्किन ग्रूमिंग जैसे की डीप टिश्यू ज़रूर लें, इससे आपकी स्किन के डेड सेल्स निकल जाते हैं और आपका चेहरा निखार के आता है |
  5. अपने चेहरे पर ब्लशर अपनी स्किन टोन व अपनी ड्रेस के अनुसार ही लगाएं |
  6. आई मेकअप करने के पश्चात आँखों पर फाउंडेशन का प्रयोग करें इससे आँखे निखरी हुई लगेंगी |
  7. लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बेस का इस्तेमाल करें फिर लाइनर लगाएं और आखिर में लिप ग्लॉस लगाएं जिससे आपके होंठ बेहत खूबसूरत लगेंगे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top