कोट्स (Quotes)

महापुरुषों के अनमोल विचार

Mahapurushon Ke Anmol Vichar : हमारे भारत देश में कई महान पुरुष हुए है जिन्होंने अपने बलिदानो से हमारे देश का नाम रोशन किया है तथा जिन्होंने हमारे देश की उन्नति के लिए कई प्रकार के महत्वपूर्ण कार्य भी किये है | जितने भी महापुरुष हुए उन्होंने कई प्रकार के प्रेरणादायक विचार हमारे लिए दिए है जो की हमारे लिए महत्वपूर्ण है तथा हमारे जीवन की कई कठिनाइयों को दूर करने का एक साधन भी है इसीलिए अगर आप देश के उन महापुरुषों के द्वारा कहे गए कुछ कोट्स जानना चाहते है तो इसके लिए हम आपको जानकारी देते है जो की आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो सकती है |

यहाँ भी देखे : रतन टाटा के अनमोल विचार

कुछ महापुरुषों के अनमोल वचन

अगर आप महापुरुषों के द्वारा कहे गए कुछ अनमोल विचार हिंदी में, सफलता के विचार, अनमोल विचार मराठी तथा शिक्षा पर महान व्यक्तियों के विचार के बारे में जानना चाहते है इसकी जानकारी यहाँ से जान सकते है :

साधारण और असाधारण व्यक्ति के बीच का अंतर थोड़ा सा अतिरिक्त है यही अतिरिक्त उस व्यक्ति को असाधारण बनाता है

प्रत्येक अनुभव से शक्ति, साहस और आत्मविश्वास मिलता है जिसमें आप चेहरे पर डर का आना बंद हो जाता है

सफलता मन की एक अवस्था है यदि आप सफलता चाहते हैं, तो सफलता के रूप में अपने बारे में सोचना शुरू करें

शक्ति शारीरिक क्षमता से नहीं आती है बल्कि यह एक अदम्य इच्छा शक्ति से आता है

जीवन को कभी हतोत्साहित न करे आपका वही जीवन है जहा से आपने शुरू किया था और आज बन गया है जैसा आपने इसे बनाना चाहा

कभी आपने कोशिश किया और फिर भी असफल रहे कोई बात नहीं, फिर से दुबारा प्रयास करें फिर से एक बार असफल, लेकिन वह असफलता पहले से बेहतर होगा, फिर यही बार बार प्रयास आपको सफल बना देंगा

मैंने यही सीखा है कि चाहे जो कुछ भी हो, या आज वक्त चाहे कितना भी बुरा लगता है, लेकिन जीवन हमेसा आगे बढ़ता है, और यह कल बेहतर होगा

यदि आप अपने सपनों को सच करना चाहते हैं, तो आपको जो कुछ करना चाहते है उन्हें करने के लिए खुद को जगाना है

हम सभी अपने जीवन में आविष्कारक है हर खोज पर हम सभी यात्राये करते है सभी अपने पथ द्वारा प्रदर्शित होते है जो किसी का नकल नही होता है और ये दुनिया सबके लिए एक द्वार है जो हर किसी को आगे जाने का एक समान अवसर देता है

असफलता जीवन का एक हिस्सा है इससे डरकर सफलता की राह मत छोडो

यहाँ भी देखे : शिव खेड़ा के अनमोल विचार

महापुरुषों के प्रेरणात्मक विचार

जीवन में आने वाली बाधा हमारे कदमो के बीच आने वाली वो पत्थर है जो हमे रोकती तो है और आगे आने वाली खतरों से भी अवगत कराती है

जीवन एक यात्रा है ना की दौड़, हमे हमेसा अपना जीवन अपने तरीके से जीना चाहिए क्यूकी यह जीवन सिर्फ एक ही बार मिलता है इस अवसर को को पहचानो

सफल होने के लिए केवल दो नियम हैं एक आप वास्तव में क्या करना चाहते हैं, और दो यह करो

ऐसा कभी भी आप न सोचे की आप क्या कर सकते है बल्कि आप हमेसा ऐसा सोचे की आप क्या नही कर सकते है

जितनी बार गिरो ​​उतनी बार उठो, कभी हार मत मानो

जीवन में दो प्राथमिक विकल्प शर्तो के साथ मौजूद है या तो आप उनके साथ स्वीकार करना सीखे या उन्हें बदलने की जिम्मेदारी खुद से ले

सफलता आपके उत्साह को खोए बिना विफलता से विफल होने की क्षमता है

सफ़लता कर्म से जुड़ी है। सफल लोग आगे बढ़ते रहते हैं वे गलतियां करते हैं लेकिन उसे करना नहीं छोड़ते

यदि आप अपनी यादाश्त का परिक्षण करना चाहते है तो याद करे की आज आप एक साल पहले क्या चिंता कर रहे थे

हम अपनी आशा से मनुष्य के ज्ञान का न्याय करते हैं

महापुरुषों के अनमोल विचार

महापुरुषों के वचन | संतो के वचन

यदि आप अपनी यादाश्त का परिक्षण करना चाहते है तो याद करे की आज आप एक साल पहले क्या चिंता कर रहे थे

अपने आप को खुश करने का सबसे अच्छा तरीका किसी और को खुश करने की कोशिश करना है

कुछ लोग सफल होते है क्यूकी उनकी नियत है और कुछ लोग इसलिए भी सफल होते है क्यूकी वे निर्धारित होते है

आयु शरीर से अधिक मन की अवस्था है अगर हमे जीवन जीने में कोई दिक्कत नही होती है तो जीवन की आयु कितना है इससे कोई फर्क नही पड़ता है

हमे उन लोगो से हमेसा दूर रहना चाहिए जो लोग हमारी महत्वाकांक्षाओं को कम करने की कोशिश करते हैं छोटी सोच वाले लोग हमेसा ऐसा ही करते है जबकि महान लोगो को लगता है की आप भी महान बन सकते है

कार्य करना सीखे नही खुद को परिस्थिति के अनुसार खुद को ढाल ले

हमे हमेसा यह याद रखना चाहिए की ख़ुशी जीवन की एक यात्रा का एक तरीका है न की जीवन की मंजिल

कोई भी व्यक्ति वैसा कर सकता है जैसा वह करना चाहते हैं। वास्तव में सफल लोग काम करते हैं जबकी असफल लोग कुछ नही करना चाहते है

बार बार पराजित होना केवल एक अस्थायी स्थिति है; परित्याग ही इसे स्थायी बनाता है

हारने वाले असफलता से मिलने वाले दंड की कल्पना करते है जबकि विजेता हमेसा सफलता से मिलने वाले पुरस्कार की कल्पना करते है

यहाँ भी देखे : अरबपति लोगों के 20 प्रेरणादायक विचार

पर्यावरण पर महापुरुषों के अनमोल विचार

इच्छा सभी उपलब्धियों का प्रारंभिक बिंदु है, न कि एक आशा है, न कि इच्छा, बल्कि एक गहरी धड़कन वाली इच्छा जो सब कुछ से परे है

लोग वास्तव में काफी उल्लेखनीय बनते हैं जब वे सोचते हैं कि वे चीजें कर सकते हैं। जब वे खुद पर विश्वास करते हैं तो उन्हें सफलता का पहला रहस्य मिलता है

कभी कभी हमे स्वय को बताने की जरूरत पड़ती है की हम दुसरो को क्या दे सकते है

प्रेरणा हमारे शरीर के भीतर ऐसा आग है अगर किसी और ने आपके अंदर उस आग को उजागर करने की कोशिश की है, तो संभावना है कि वह बहुत संक्षेप में जलाएगा

लोगो के लिए उदाहरण स्थापित करना दुसरो को प्रभावित करने का एक मात्र साधन है

अनुभव वह है जिसे आप प्राप्त करते है और अनुभव तभी प्राप्त होता है जो आप चाहते है लेकिन वह आपको नही प्राप्त होता है

अपने जीवन में लक्ष्य हासिल करने के लिए लगातार चलते रहे, हो सकता है की आपको ठोकर भी लगे लेकिन आप आप लक्ष्य जब हासिल कर लेते है तो लोग आपके पीछे चल देंगे

सफलता प्राप्त करने के लिए जीवन में आम चीजो को भी असाधारण रूप से अच्छी तरह से करना होता है

जो भी आप आप अपने जीवन में कुछ भी करते है एकदिन वह जरुर खत्म हो जायेगा लेकिन सबसे महत्वपूर्ण यह है की आप कुछ करते तो है

किसी भी स्थिति में आप अच्छी कर सकते है ये सबसे अच्छी बात है लेकिन आप आगे चलकर सबसे अच्छी बात करेगे ये गलत बात है और आप कभी भी अच्छी बात नही कर सकते है ये सबसे बुरी बात है

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top