लोकवाणी एप्लिकेशन फॉर्म : लोकवाणी केंद्र जो की सरकार की ई-गवर्नेंस योजना है जिसके अन्तर्गत जब आप अपने लोकवाणी केंद्र का रजिस्ट्रेशन करेंगे तो आपको सबसे पहले एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा जिस फॉर्म को भरने के लिए आज हम आपको बताएँगे की तरह से आप अपना लोकवाणी केंद्र का एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते है तो ऐसे कुछ स्टेप्स जिसकी मदद से आप हमारी पोस्ट में जानेंगे की लोकवाणी केंद्र के एप्लीकेशन फॉर्म को भरने के लिए आपको क्या क्या निर्देश भरने पड़ंगे |
यह भी देखे : जन सेवा केन्द्र
लोकवाणी रजिस्ट्रेशन
आपको लोकवाणी केंद्र खोलने के लिए कई प्रकार के ऑनलाइन स्टेप्स की जरुरत करनी पड़ती है इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा तो आज हम आपको यही बताएँगे की किस तरह से आप अपने लोकवाणी केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे आप अपने लोकवाणी केंद्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे हुए खुद भी कर सकते हो जिसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की साइट cmscsconline.co.इन पर लॉगिन करना होगा जिसके बाद केवल आपको इन निर्देशो को पालन करना है और अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है : –
यह भी देखे : PM Jan Dhan Yojana
Lokvani Jan Seva Kendra Registration
ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स
- जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन
- आवेदनकर्त्ता का प्रकार
- प्रीवियस SCA नाम
- CSC लोकेशन
- स्टेट
- डिस्ट्रिक्ट
- तहसील
- ब्लॉक
- टाउन
- ग्राम पंचायत
- वार्ड
- ग्राम
- लोकेशन
- पिन कोड
यह भी देखे : Lokvani Jan Seva Kendra Registration
Apna CSC Registration
आवेदनकर्त्ता की जानकारी
- आवेदनकर्त्ता का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- जन्मतिथि
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एड्रेस
- पैन नंबर
- वोटर आईडी नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
जब आप ये फॉर्म भर देंगे तो आप देंखेंगे की इस तरह से आप अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर चुके है जिसके बाद वो फॉर्म ई-गवर्नेन्स योजना के तहत जिलाधिकारी महोदय,अध्यक्ष लोकवाणी एंव अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/सचिव लोकवाणी द्वारा वेरिफाइड होगा अगर आपकी वेरिफिकेशन सही प्रकार हुई तो आपको लोकवाणी सेवा केंद्र का प्रमाणित लाइसेंस मिल जायेगा |
You have Also Searched for :
lokvani up nic in
csc registration
csc registration for freshers
csc registration softwares
csc registration fee
lokvani kendra lucknow
Contents
