लोकवाणी जन सेवा केंद्र क्या है : लोकवाणी केंद्र यानि जन सेवा केंद्र एक सरकारी संगठन होता है इस संगठन का संचालन जिलाधिकारी महोदय,अध्यक्ष लोकवाणी एंव अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/सचिव लोकवाणी द्वारा किया जाता है जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा जारी की गयी सभी तरह की योजनाओ को आम लोगो तक पहुँचाना जिसके लिए आपको केवल अपने नज़दीक लोकवाणी कार्यालय जाना होगा और वह आप अपना जो भी काम जैसे आधार कार्ड संबंधी, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, इत्यादि सभी तरह के कार्य करवाने के लिया अपने नज़दीकी लोकवाणी कार्यालय जाईये और वह उस काम का शुल्क दीजिये और काम करवाइये आपको किसी सरकारी कर्मचारी या बाबुओ के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही पड़ेगी |
यह भी देखे : sahaj jan seva kendra
कैसे करे लोकवाणी का रजिस्ट्रेशन
कैसे करे लोकवाणी का रजिस्ट्रेशन इसके लिए आप हम आपको कुछ जानकारी देना चाहेंगे जिससे आप जानेंगे की किस तरह से आप लोकवाणी केंद्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है |
Lokvani Kendra Registration
लोकवाणी केंद्र रजिस्ट्रेशन : आपको लोकवाणी केंद्र खोलने के लिए कई प्रकार के ऑनलाइन स्टेप्स की जरुरत करनी पड़ती है इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा तो आज हम आपको यही बताएँगे की किस तरह से आप अपने लोकवाणी केंद्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे आप अपने लोकवाणी केंद्र का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन घर बैठे हुए खुद भी कर सकते हो जिसके लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की साइट cmscsconline.co.इन पर लॉगिन करना होगा जिसके बाद केवल आपको इन निर्देशो को पालन करना है और अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है : –
यह भी देखे : PM Jan Dhan Yojana
Sahaj Online Registration
सहज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप हमारे दिए हुए इन स्टेप्स की सहायता से कर सकते है नीचे दिए गए स्टेप्स की सहायता से आप लोकवाणी केंद्र का रजिस्ट्रेशन कर सकते है :
ऑनलाइन आवेदन करने के कुछ स्टेप्स
- जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन
- आवेदनकर्त्ता का प्रकार
- प्रीवियस SCA नाम
- CSC लोकेशन
- स्टेट
- डिस्ट्रिक्ट
- तहसील
- ब्लॉक
- टाउन
- ग्राम पंचायत
- वार्ड
- ग्राम
- लोकेशन
- पिन कोड
यह भी देखे : lokvani kendra application form
Jan Seva Kendra UP Certificate Verification
आवेदनकर्त्ता की जानकारी
- आवेदनकर्त्ता का नाम
- पिता का नाम
- माता का नाम
- लिंग
- वैवाहिक स्थिति
- जन्मतिथि
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- एड्रेस
- पैन नंबर
- वोटर आईडी नंबर
- आधार कार्ड नंबर
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
जब आप ये फॉर्म भर देंगे तो आप देंखेंगे की इस तरह से आप अपना ऑनलाइन आवेदन पूरा कर चुके है जिसके बाद वो फॉर्म ई-गवर्नेन्स योजना के तहत जिलाधिकारी महोदय,अध्यक्ष लोकवाणी एंव अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)/सचिव लोकवाणी द्वारा वेरिफाइड होगा अगर आपकी वेरिफिकेशन सही प्रकार हुई तो आपको लोकवाणी सेवा केंद्र का उचित लाइसेंस मिल जायेगा |
You have also Searched for :
triveni jan seva kendra application form
vayamtech jan seva kendra
sahaj jan seva kendra list
jan seva kendra cms
Contents
