पढाई

लिखावट सुधारने के तरीके | Handwriting Kaise Sudhare – Improvement Tips

Likhawat Sudharne Ke Tarike | हैंडराइटिंग कैसे सुधारे – इम्प्रूवमेंट टिप्स : जब हम बचपन में स्कूल जाते है तो हमारे टीचर अपना सबसे अधिक ध्यान हमारी लिखावट को अच्छा बनाने के लिए करते है इसमें से कई स्टूडेंट की लिखावट अच्छी होती है व कई की नहीं होती | चाहे वह बच्चा ICSE, CBSE या अन्य किसी भी बोर्ड का हो हैंडराइटिंग इम्प्रूव करने की अवहसयक्ता हर किसी को पड़ती है | इसीलिए हम आपको आपकी लिखावट सही करने के कुछ तरीके व टिप्स के बारे में जानकारी देते है अगर आप इन टिप्स को आजमाते है तो उसकी मदद से आप आराम से अपनी हैंडराइटिंग को ठीक कर सकते है |

यहाँ भी देखे : रिश्तों को मजबूत बनाने के 7 टिप्स

कैसे मैं अपने लिखावट में सुधार कर सकते | Sundar Likhawat

बार-2 लिखने का अभ्यास करे
अगर आप अपनी लिखावट को सुधारना चाहते है तो इसके लिए आपके लिए सबसे जरुरी है की आप लिखने का अभ्यास करे क्योकि अपने अक्सर एक बात सुनी होगी Practice Makes a Men Perfect इसका मतलब होता है की अभ्यास ही इंसान को परफेक्ट बनता है इसीलिए आप जितना अधिक लिखोगे उतनी ही आपकी हैंडराइटिंग अच्छी होगी |

शब्दों व अक्षरों को सही तरह से लिखने का प्रयास करे
अपने अक्सर देखा होगा की जब हम लिखते है तो उस समय हमारे अक्षर जो होते है वह जल्दबाज़ी में अधूरे रह जाते है या गलत बन जाते है जिसका प्रभाव हमारी लिखावट पड़ता है और हमारी लिखावट भद्दी लगने लग जाती है | इसीलिए आप ध्यान रखे की आप अपने शब्दों व अक्षरों का सही प्रकार से प्रयोग करे |

जैसा अक्षरों का आकार है वैसा ही लिखे
हर वर्ड का एक आकार होता है इसीलिए आप अपनी हैंडराइटिंग को भी एक आकर दे और कोशिश करे की आप जिस आकार से अपना एक शब्द लिखते है उसी आकर से अपना हर जगह लिखे | अगर आप अपने आकार को बार-2 बदलते है तो इससे आपकी हैंडराइटिंग बेकार होने लगेगी |

यहाँ भी देखे : बुरा Feel होने पर क्या करे

How To Make Beautiful Handwriting In Hindi

जल्दबाजी में न लिखे
हमारी लिखावट खराब इसीलिए हो जाती है क्योकि हम जल्दबाज़ी में लिखते है अगर हम जल्दबाज़ी में न लिख कर अपनी लिखावट को आराम से लिखते है तो इससे हम अपनी लिखावट को सही तरह से लिख पाएंगे और हमें कोई समस्या नहीं आएगी जिससे की हमारी हैंडराइटिंग भी अच्छी हो जाएगी |

लिखावट में सफाई को ध्यान जरूर दे
अगर आप पेन से लिखते है तो अपने देखा होगा की जब हम कोई वर्ड गलत लिख देते है तो उसे वही के वही पेन से काट देते है जिसकी वजह से हमारा वह पूरा पैराग्राफ बेकार लगने लगता है इसीलिए आपको अपनी लिखावट में सफाई का ध्यान देना जरुरी है जिससे की आपकी हैंडराइटिंग अच्छी हो जाएगी |

लिखावट सुधारने के तरीके

यहाँ भी देखे : सफल लोग रात को सोने से पहले क्या करते हैं

How To Improve Handwriting In Hindi And English | Hindi Handwriting Improvement

सजा कर लिखने की कोशिश करे
अगर आप कोई भी पैराग्राफ लिख रहे है तो कोशिश करे की उसे सजा कर लिखे जैसे की आप हैडिंग को ब्लैक पेन से लिखे और उसके बाकि के प्रश्नो को ब्लैक पेन से व उत्तर को ब्लू पेन से लिखे व प्रॉपर हर प्रश्न ख़त्म होने के बाद प्रॉपर लाइन भी खींचे |

पेन या पेंसिल पर ज्यादा दबाव न दे
अगर आप पेन या पेंसिल से लिख रहे है तो अगर आप ज्यादा देर तक लिखते रहेंगे तो उसके बाद आपके हाथ भी दर्द करने लगते है जिसकी वजह से हमारी लिखने की स्पीड भी कम होगी व आलस के कारणवश हम ठीक से नहीं लिखेंगे इसीलिए आप कोशिश करे की पेन या पेंसिल को हलके हाथ से पकड़ कर ही काम करे |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top