इस दुनिया में कई मशहूर शायर हुए हैं जिन्होंने अपने शायरियों से लगभग हर चीज को तराशा है लगभग हर चीज के ऊपर उन्होंने शायरियां कहीं हैं | जिसमें से लाइफ यानि ज़िन्दगी हमारे जीवन का एक हिस्सा नहीं खुद ही जीवन है जिसके ऊपर भी कई प्रसिद्ध शायरों ने कई शायरियां कही है | अगर आप उनकी शायरियां जानना चाहते हैं तो इसके लिए हमारे बताएं की जानकारी को पढ़ सकते हैं जिसकी मदद से आपको ज़िन्दगी न मिलेगी दुबारा, ए ज़िन्दगी गले लगा ले जैसी शायरियो को पढ़ कर इनके बारे में जान सकते है |

truth of life shayari


मौत से कैसा डर... मिनटों का खेल है,
आफत तो जिंदगी है बरसों चला करती है।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

आया ही था खयाल कि आँखें छलक पड़ीं
आँसू किसी की याद के कितने करीब हैं
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life shayari in english


सिर्फ सांसे चलते रहने को ही ज़िन्दगी नही कहते
आँखों में कुछ ख़वाब और दिल में उम्मीदे होना जरूरी है
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

मुझे ज़िन्दगी का इतना तजुर्बा तो नही
पर सुना है सादगी में लोग जीने नही देते
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

my life my shayari hindi


अजीब तरह से गुजर गयी मेरी जिंदगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

जिंदगी में ये हुनर भी आजमाना चाहिए,
अपनों से हो जंग तो हार जाना चाहिए।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

deep shayari on life | Best Shayari About Life

अगर आप life shayari photo download, image, status, 2 line, shayari in urdu, sad life, single life, school life, i hate my life, my life shayari, attitude life shayari, my life, life attitude, sad, life line, quotes shayari के बारे में यहाँ से जान सकते है :


ज़िन्दगी में ऐसे लोग भी होते है
जिन्हें हम प् नही सकते सिर्फ चाह सकते है
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिदंगी
जो भी दिया है वही बहुत है।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life shayari in english hindi


ज़िन्दगी कभी आसन नही होती इसे आसान करना पड़ता है
कुछ नजर अंदाज करके कुछ को बर्दास्त करके
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

मत सोच इतना ज़िन्दगी के बारे में
जिसने ज़िन्दगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life shayari marathi


मेरी ज़िन्दगी तुम बन गई,
मुझे जीना सिखा दिया तुमने
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

एक साँस सबके हिस्से से हर पल घट जाती है,
कोई जी लेता है जिंदगी किसी की कट जाती है।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

चूम लेता हूँ हर मुश्किल को अपना मान कर मैं,
क्यूँकि ज़िन्दगी कैसी भी है... है तो मेरी ही।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

शायरी ओं लाइफ |


पनाहो में जो आया हो तो उस पर वार करना क्या,
जो दिल हारा हुआ हो तो उस पर फिर अधिकार करना क्या,
मोहब्बत का मजा तो डूबने की कश्मकस में है,
हो गर मालूम गहराई तो दरिया पार करना क्या..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

मेरी ज़िन्दगी किसी की जागीर नही है,
अन्धेरी कोठरियां मेरी तकदीर नही है,
क्यूं दबाया जाता है हर फैंसले मे मुझको,
क्यूं मेरे हाथो मे किस्मत की लकीर नही है..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life partner shayari

life 2 Line Shayari


रब से प्यारा कोई नाम नही होता,
उसकी इबादत से बड़ा कोई काम नही होता,
दुनिया की मोहब्बत मे है रुस्वाई,
पर उसकी मोहब्बत मे कोई बदनाम नही होता..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

अपने दिल को पत्थर का बना कर रखना ,
हर चोट के निशान को सजा कर रखना ,
उड़ना हवा में खुल कर लेकिन ,
अपने कदमों को ज़मी से मिला कर रखना ..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life sad shayari in english


हम तो वरदान को ही शाप समझ बैठे है,
सामने पूण्य है और हम पाप समझ बैठे है,
पहले माँ-बाप को ही दौलत समझते थे हम,
अफसोस अब दौलत को ही माँ-बाप समझ बैठे है..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

 


कुछ उलझे सवालो से डरता हे दिल,
जाने क्यों तन्हाई में बिखरता हे दिल,
किसी को पाने कि अब कोई चाहत न रही,
बस कुछ अपनों को खोने से डरता हे ये दिल..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

किसी के दिल में बसना कुछ बुरा तो नही,
किसी को दिल में बसाना कोई खता तो नही,
गुनाह हो यह ज़माने की नजर में तो क्या,
यह ज़माने वाले कोई खुदा तो नही..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

deep life shayari


आसुओ को पलकों में लाया न कीजिये,
दिल की बात हर किसी को बताया न कीजिये,
मुट्ठी में नमक लेकर गुमते है लोग,
अपने ज़ख़्म हर किसी को दिखाया न कीजिये..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इन्सान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल दे…
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

good life shayari


आँखों में पानी रखो, होंठो पे चिंगारी रखो,
जिंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो,
राह के पत्थर से बढ के, कुछ नहीं हैं मंजिलें,
रास्ते आवाज़ देते हैं, सफ़र जारी रखो..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

अपनी उलझन में ही अपनी, मुश्किलों के हल मिले ,
जैसे टेढ़ी मेढ़ी शाखों पर भी रसीले फल मिले ,
उसके खारेपन में भी कोई तो कशिश जरुर होगी,
वर्ना क्यूँ जाकर सागर से यूँ गंगाजल मिले ..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

यह भी देखे : शीन काफ़ निज़ाम की शायरी – हिन्दी उर्दू ग़ज़ल शेर शायरी

Emotional Shayari In Hindi On Life


एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं,
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना,
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,
मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम तो होने दो,
मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ता है जमाना,
मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले मेरा नाम तो होने दो..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

lifestyle shayari


इश्क के गुल,थोडे इंतजार में नहीं खिलते,
मंजिल पर खडे लोग,मझधार में नहीं मिलते,
रूह तक में बस जाए खुशबू जिनकी,
अब वो फूल बाजार में नहीं मिलते..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

शाम होते ही वो सूरज से हुकूमत छीन लेता है,
सुबह होते ही वो तारो की कियादत छीन लेता है,
तरीके सीख उसकी ज़मीन पे चलने-फिरने के,
तकब्बूर करने वालों से वो इज्जत और दौलत छीन लेता है..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life love shayari


अपनी हाथ की लकीरें जो पढ़ नहीं सकता,
हवा खिलाफ हो तो कोई चल नही सकता,
जिस घर में किया जाए बुजुर्गो को अनदेखा,
मेरा दावा है वो शख्स कभी बढ़ नही सकता ..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

झूठ ही झूठ है दुनियाँ में,
सच को समझें कैसे,
नक़ाबों से भरे बाज़ार में,
आईना बेचें कैसे..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

यह भी देखे : अनवर मसूद की शायरी – पोएट्री व ग़ज़ल

Inspirational Shayari On Life


हमारे जीने का अलग अंदाज है,
एक आँख में आँसू तो दूसरे में ख्वाब है,
टूटे हुए ख्वाबो पे आँसू बहा लेते है,
और दूसरी आँख में फिर से ख्वाब सज़ा लेते है..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेके आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तर्जुबे देके जाती है,
ठोकर ना लगा मुझे पत्थर नही हूँ मैं, हैरत से ना देख कोई मंज़र नही हूँ मैं,
उनकी नज़र में मेरी कदर कुछ भी नही, मगर उनसे पूछो जिन्हें हासिल नही हूँ मैं..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life emotional shayari hindi


शुक्रिया ज़िन्दगी…जीने का हुनर सिखा दिया,
कैसे बदलते हैं लोग चंद कागज़ के टुकड़ो ने बता दिया,
अपने परायों की पहचान को आसान बना दिया,
शुक्रिया ऐ ज़िन्दगी जीने का हुनर सिखा दिया।
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

जिंदगी में कई उजले सवेरे गए,
फूलों से चुनकर रंग बिखेरे गए,
दस्तूर-ए-जिंदगी से न बच सके मगर,
वक्त की साजिश में हम भी घेरे गए..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

life gulzar shayari


परवाह उसकी कर जो तेरी परवाह करे ,
ज़िन्दगी में जो कभी तनहा ना करे ,
जान बन कर उतर जा उसकी रूह में ,
जो जान से भी ज्यादा तुझसे प्यार और वफ़ा करे..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

चेहरे की हंसी से गम को भुला दो,
कम बोलो पर सब कुछ बता दो,
ख़ुद ना रूठो और सबको हंसा दो,
यही राज है जिन्दगी का,जियो और जीना सिखा दो..
CopyShare Tweet
Copied Successfully !

Contents

Life Shayari in Hindi
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top