जॉब्स

किसी कंपनी में नौकरी छोड़ते वक्त ना करें ये 5 गलतियाँ

Kisi Company Me Naukari Chodte Waqt Na Kare Ye 5 Galtiyan : ज्यादातर लोग कहीं ना कहीं नौकरी करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि हम एक ही जगह नौकरी नहीं करते | हमें अपने जीवन काल में बहुत कंपनियां बदलनी पड़ती हैं और हम केवल वही जॉब करते है जहां हमें सैलरी अच्छी मिलती है या हमें ज्यादा सेटिस्फेक्शन मिलता है हम वही जॉब करते हैं | इसीलिए अगर आप सोचते हैं कि मैं एक कंपनी में काम करता हूँ तो दूसरी कंपनी को ज्वाइन कैसे करूंगा तो हम आपको बताते हैं कि अगर आप किसी कंपनी को छोड़ रहे हैं तो उस कंपनी को छोड़ने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें कुछ ऐसी बातें जो गलतियां आपके फ्यूचर में बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती हैं |

यहाँ भी देखे : कैसे करे इंटरव्यू की तैयारी | kaise kare interview ki taiyari

Do Not Do These 5 Mistakes While Leaving a Job In a Company

1. गुस्से में इस्तीफ़ा न दे

जहां हम रहते हैं या नौकरी करते हैं वहां पर हमारे आसपास के लोगों से या अपने बॉस से थोड़ा बहुत झगड़ा है या किसी ऐसी बात पर गुस्सा हो जाते हैं जिस पर नहीं होना चाहिए या होना भी चाहिए | लेकिन गुस्से में लिए गए फैसले गलत ही साबित होते हैं हम गुस्से में उस टाइम तो रिजाइन दे देते हैं लेकिन बाद में पछताना पड़ता है | ज्यादातर लोगों की नौकरियां केवल उनके गुस्से की वजह से ही जाती है वह गुस्से में आकर अपने बॉस को या फिर मैनेजमेंट को अपना इस्तीफा दे देते हैं उस समय उनकी नौकरी चली जाती है फिर बाद में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है | इसीलिए अपनी कंपनी को छोड़ते वक़्त आपको यह गलती नहीं करनी है |

2. प्रॉपर तरीके से ही अपना रिजाइन दे

हर कंपनी की अपनी अलग अलग पॉलिसी होती है उनका एक नोटिस पीरियड का टाइम होता है और वही यह डिसाइड करते हैं कि उनके एंप्लॉई को कितने टाइम का नोटिस पीरियड देना है जब भी कोई employee अपना रिजाइन देता है तो तरीके से दे | जिस प्रकार कंपनी की पॉलिसी है उसी पॉलिसी को फॉलो करके उनके रूल को फॉलो करके ही रिजाइन दे | क्योंकि अगर आप इस तरह से रिजाइन या इस्तीफा देते हैं तो कंपनी आपके एनओसी, रिलीविंग लेटर, एक्सपीरियंस लेटर तथा अन्य जरूर डॉक्यूमेंट आपको नहीं देती |

Do Not Do These 5 Mistakes While Leaving a Job In a Company

यहाँ भी देखे : पुलिस की तैयारी कैसे करे

3. नोटिस पीरियड जरूर पूरा करे

अगर आपको कोई और नौकरी मिल गयी है या फिर किसी और कारणवश आप अपनी वर्तमान वाली जॉब को छोड़ना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कंपनी द्वारा निर्धारित नोटिस पीरियड को पूरा करना जरूरी होता है | कई लोग यह नहीं करते और दूसरी नौकरी मिलते ही पहले वाली नौकरी को तुरंत छोड़ देते हैं लेकिन आप को प्रॉपर तरीके से नोटिस पीरियड पूरा करके ही उस नौकरी को छोड़ना है अगर आप अपना नोटिस पीरियड पूरा करते हैं तो कंपनी आपको आपके सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को देती है जो कि आने वाली जॉब के लिए आपके लिए फायदेमंद साबित होते हैं |

4. अपनी नकारात्मक छवि बना कर जॉब लेफ्ट न करे

हमने अक्सर देखा होगा कि जब हमारे दूसरी जॉब मिल जाती है तो हम जहां पहले जॉब कर रहे होते हैं वहां पर यह सोच कर ऐसी गतिविधि करते हैं जैसे कि लोगों के बारे में गलत अफवाह फैलाना, कंपनी की चीजों को नुकसान पहुंचाना या अपने बॉस या कलीग्स से बदतमीज़ी करना ऐसे हमें कोई भी गलती नहीं करनी है | क्योंकि अगर आप ऐसे गतिविधि करते हैं तो यह हमारी नकारात्मक छवि बना देती है और हम जानते हैं अगर हमारी इमेज एक बार खराब हो जाती है तो उसे ठीक कर पाना बहुत मुश्किल होता है इसीलिए नौकरी या कंपनी छोड़ते वक़्त आपको अपनी छवि को सही बनाये रखना है |

4. कंपनी के नियमो का पालन न करना

हर कंपनी की अलग-अलग पॉलिसी होती है उनकी पॉलिसी के अंतर्गत ही उनके नियम व कानून बनाए जाते हैं | लेकिन हमने अक्सर देखा है कि हम जहां जॉब कर रहे होते हैं जब तक हम जॉब करते हैं तब तक तो हम कंपनी के सभी नियम व कानून का पालन करते हैं | जैसे ही हमने ठान लिया कि हमें यह नौकरी छोड़नी है तभी से हम उस कंपनी के नियमों का पालन नहीं करते हैं जो कि हमारे लिए खराब होता है जिससे कि हमारी छवि भी खराब बन जाती है इसीलिए हमें इस बात का ध्यान रखना है और कंपनी के नियमों का पालन सही तरीके से करके ही जॉब को छोड़ना है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top