खूबसूरत त्वचा के लिए क्या करे : खूबसूरत त्वचा पाना हर किसी की चाहत होती है की वह अपनी त्वचा से दूसरे व्यक्तियों को आकर्षित कर सके | अगर आपका चेहरा खूबसूरत है और आपको पता नहीं की क्या करना है ? उसकी केयर कैसे करनी है ? तो इसके लिए हम आपको घरेलू उपाय बताते है जिसकी मदद से आप आसानीपूर्वक अपने फेस की केयर कर सकते है | आपके फेस को साफ़ रखने के लिए आप कई तरह के ब्यूटी टिप्स को आजमाते होंगे या फेशियल करवाते होंगे लेकिन तब भी आपका चेहरा गोरा नहीं हो सका या आप अपने फेस को हैल्थी रखने में असमर्थ है तो हम आपको कुछ जड़ी बूटी के उपचार बताते है जिससे अपने फेस की केयर कर पाएंगे |
यह भी देखे : सिर दर्द का इलाज़
Face Par Glow Lane Ke Tips In Hindi
फेस पर ग्लो लाने के टिप्स इन हिंदी : अपने फेस पर ग्लो लाने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी इन टिप्स को पढ़ सकते है जिससे की आपकी स्किन में एक अलग ही ग्लो निखर के आता है :
बादाम का पेस्ट
बादाम का पेस्ट हमारी स्किन को साफ़ रखने में और ग्लो देने में काम करता है इसीलिए आप अपने फेस पर बादाम को पीस कर उसका पेस्ट बनाए और उस पेस्ट को अपने फेस पर लगा ले और कुछ देर बाद उसे ठन्डे पानी से धो ले जिससे की आपके फेस में ग्लो आने लगेगा |
प्रोटीन वाले पदार्थो का सेवन करे
अपने चेहरे की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए आप प्रोटीन वाले पदार्थो का सेवन कर सकते है जिससे की आपका फेस हैल्थी रहेगा और फेस से सम्बंधित कोई समस्या भी नहीं होगी |
यह भी देखे : खाज खुजली का इलाज़
Kaise Bane Sundar In Hindi
कैसे बने सुन्दर इन हिंदी : सुन्दर बनने के लिए आपको अपनी स्किन का ख्याल रखना पड़ेगा जिसका ख्याल रखने के लिए हम आपको तरीके बताते है उन्हें आजमाए और सुन्दर दिखे :
सलाद खाये
सलाद हमारे स्वास्थ्य को ठीक रखने में सहयोग प्रदान करता है इसीलिए आप अपनी डाइट में सलाद का सेवन जरूर करे | सलाद में अधिक मात्रा में विटामिन सी व डी पाया जाता है जो की हमारे फेस की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए फायदेमंद रहता है |
धुप से बचाव करे
हमें अपना चेहरे की खूबसूरती को बनाये रखने के लिए धूप से बचाव करना जरुरी है क्योकि धूप की वजह से हमारी शरीर की स्किन जलने लग जाती है इसीलिए हमारी चमड़ी का कलर काला होने लगता है इसीलिए आप धूप से बचाव रखे |
यह भी देखे : फुंसी का घरेलू इलाज
Khubsoorat Kaise Bane
ख़ूबसूरत कैसे बने : खूबसूरत बनने के लिए हम आपको खूबसूरत बनने की कुछ टिप्स बताते है इन्हे आजमाए और आराम से आप अपने फेस को खूबसूरत बना पाएंगे :
अधिक मात्रा में पानी पिए
जैसा की हम सभी जानते है की पानी हमारे शरीर को किस हद तक फायदा पहुँचाता है इसीलिए आप अपने शरीर माँ पानी की मात्रा को कम न होने दे और पानी का सेवन ज्यादा करे |
स्वस्थ्य आहार ले
हमारे फेस को सबसे अधिक आवश्यकता स्वस्थ्य आहार की पड़ती है इसीलिए आप अपनी डाइट प्लान में स्वस्थ्य आहार का सेवन करे जिससे की आपका फेस हैल्थी रहेगा और आपके फेस से सम्बंधित सभी तरह की समस्याओ का समाधान हो जायेगा |
Contents
