प्यार (Love)

Khoya Pyar Wapis Kaise Paye

खोया प्यार वापिस कैसे पाए : ये दुनिया बहुत बड़ी है और इस दुनिया में प्यार को बहुत अधिक महत्व दिया जाता है इसीलिए इसमें हमें कई तरह के रिश्तो को निभाना पड़ता है जिसमे की युवा लोग गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड भी बनाते है और उनसे प्यार भी करते है | इसीलिए जहाँ प्यार होता है वहां लड़ाइयां भी होती है इसीलिए उनके रिश्ते में कुछ समय के लिए या हमेशा के लिए दुरी बन जाती है जिसकी वजह से वह साथ नहीं रह पाते जिसकी वजह से वह लोग अपने प्यार को दुबारा से पाना चाहते है इसीलिए हम आपको बताते है की अगर आपका प्यार एके पास नहीं है तो उसे वापिस पाने के लिए आपको क्या करना है ? किन तरीको से आप उसे वापिस पा सकते है इसके बारे में पूरी जानकारी हमारे माध्यम से पा सकते है |

यहाँ भी देखे : Sache Pyar Ko Kaise Bhule

Khoye Pyar Ko Wapis Pane Ke Tarike

उनसे बात करना शुरू कर दे
अगर आप अपने खोया हुआ प्यार वापिस पाना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको उसने बात करना प्रारम्भ करना होगा अगर आप उनसे बात करेंगे तो हो सकता है की वह एक बार में ना करे लेकिन फिर भी आपको कोशिश करनी है की कोई मौका तलाशना है की वह आपसे बात कर ले |

उनसे बात करके उनकी कमी के बारे में उन्हें बताये
जब वह आपसे बात करने लगे तो आपको भी उनसे ठीक तरह से बात करनी है और पूरा टाइम देना है और उन्हें एहसास दिलाना है की आप उनके बिना कितने अधूरे है | अपनी लाइफ में उनकी कमी को महत्व देना है जिससे किब हो सकता है की उनके भाव भी बढे लेकिन आप इसे भी तरय कर सकते है जिससे की आपके साथ दुबारा पैचअप करने के लिए तैयार हो सकती है |

Khoya Pyar Wapis Kaise Paye

यहाँ भी देखे : Break Up Tips In Hindi – ब्रेकअप कैसे करे उपाय व तरीके

Mujhe Mera Pyar Kaise Milega

उनके ऊपर एहसान न जताये
जब हमारा रिलेशनशिप दुबारा से हो जाता है तो उसके बाद हमें उनके ऊपर एहसान नहीं जाताना है की आप उनके लिए क्या हो ? बस चुपचाप से अपने रिलेशनशिप को आगे बढाए क्योकि अगर आप ऐसे बोलते है तो ऐसा बोलने से आपके बीचे दुबारा से दूरियां आ सकती है और आपका प्यार आपसे दुबारा दूर भी जा सकता है |

गिफ्ट दे सकते है
गिफ्ट लेना हर किसी को पसंद होता है इसीलिए अगर आपका कोई प्यार आपसे गुस्सा हो गया है या आपसे दूर चला गया है तो उन्हें अपने पास लाने के लिए आप उन्हें कोई ऐसा गिफ्ट दे जो उन्हें पसंद हो ताकि वह आपसे इम्प्रेस हो जाये और अपना गुस्सा भूलकर दुबारा आपके पास आ जाये |

थोड़ा वेट करे
जहाँ जितना सच्चा प्यार वहां नफरत भी उतनी ही अधिक होती है इसीलिए जब आप अपने प्यार को वापिस पाना चाहेंगे तो उसके बाद आप उसके लिए थोड़ा वेट करे क्योकि जब आप उन्हें मानाने की कोशिश करेंगे तो वह थोड़ा भाव खाएंगी या उन्हें फैसला लेने के लिए थोड़ा समय लगेगा की वह दुबारा से आपके साथ रिलेशनशिप में आये या नहीं ?

You have also Searched For :

  • bichda pyar kaise paye
  • apne pyar ko wapas pane ka mantra
  • pyaar ko pane ke tarike
  • apna pyar wapis pane ka tarika
  • apne pyar ko kaise hasil kare
  • pyar ko wapas pane ki dua

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top