कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा – आंसर : साल 2015 की सबसे बड़ी हिट बाहुबली फिल्म अब तक की सबसे बड़ी सस्पेंस देने वाली फिल्म साबित हुई है जिसमे की आखिरी में सबको यही प्रश्न परेशान करता है की आखिर कटप्पा ने बाहुबली क्यों मारा ? इसका क्या कारण था ? जब लोगो ने मूवी देखी और उसमे उन्हें दिखा की कटप्पा ने बाहुबली को बिना किसी कारणवश मार दिया, लेकिन इसका जवाब तब नहीं मिल पाया और अब ठीक कुछ दिन बाद ही बाहुबली-2 (28 April 2020) की रिलीसिंग के बाद इस सवाल से भी पर्दा उठ जायेगा | लेकिन मूवी के रिलीज़ होने से पहले ही यह खबर लीक हो चुकी है कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इसीलिए मूवी के रिलीज़ होने से पहले ही हम आपको बताएँगे की आखिर कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा ?
यहाँ भी देखे : भोजपुरी विडियो गाना
Katappa Ne Bahubali Ko Kyu Mara Funny Answers
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा फनी आंसर : वैसे आये दिन सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर नए-2 कारण पता चल रहे है की कटप्पा ने बाहुबली क्यों मारा | जिसमे से कुछ फनी कारण इस प्रकार है :
- बाहुबली ने अपने राज में पोर्न को बैन कर दिया
- बाहुबली ने कटप्पा को कैंडी क्रश रिक्वेस्ट भेजा
- बाहुबली को नही पता था की इंडिया में पप्पू कौन है
- बाहुबली KRK का फैन था
- बाहुबली ने कटप्पा को ज़बरदस्ती हमशकल्स दिखाई
- बाहुबली ने कटप्पा को सलमान खान का ड्राईवर बनने का आर्डर दिया
- बाहुबली के टूथपेस्ट में नमक नहीं था
यहाँ भी देखे : रोमांटिक गाने
Kattappa Ne Bahubali Ko Kyu Mara in Hindi
कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इन हिंदी : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों इसकी पुष्टि हम नहीं करते लेकिन जो खबर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वाइरल हो रही है उसके अनुसार हम आपको बताते है की कटप्पा ने बाहुबली क्यों मारा था :
महिष्मति सिंघासन के गुलाम
कटप्पा के पूर्वज महिष्मति सिंघासन के गुलाम थे इसीलिए कटप्पा के पैदा होते ही कटप्पा भी महिष्मति सिंघासन का गुलाम हो गया | क्योकि कटप्पा के पूर्वजो ने वचन दिया थे की हमारे वंश का आखिरी आदमी भी सिंघासन का गुलाम बना रहेगा |
बाहुबली को प्यार
जब बाहुबली राजा बना तो उसे ‘देवसेना’ नाम की रानी से प्यार हो गया | इसके अलावा भल्लालदेव भी रानी देवसेना से प्रेम करता था इसीलिए उस राज्य के निर्देश के अनुसार जो कोई भी देवसेना से विवाह करेगा उसको राज्य हमेशा के लिए छोड़ कर जाना पड़ेगा |
बाहुबली का राज्य छोड़ कर जाना
बाहुबली देवसेना से विवाह कर लेते है जिसके कारणवश उन्हें राज्य छोड़ कर जाना पड़ता है |
यहाँ भी देखे : गाने डाउनलोड करने का तरीका
कालकेय के पुत्र की वापसी
उनके जाने के बाद कालकेय के पुत्र वापिस आकर महिष्मति राज्य में आक्रमण कर देता है | लेकिन बाहुबली को जब खबर मिलती है की कालकेय के पुत्र ने महिष्मति पर हमला कर दिया है तो वह राज्य वापिस लौटकर उससे युद्ध करता है जिसके फलस्वरूप वह युद्ध में जीत जाता है |
भल्लालदेव का डर
लेकिन भल्लालदेव को यह डर था की कही राजमाता बाहुबली की इस बहादुरी की वजह से बाहुबली को दुबारा राज्य लौटने के लिए ना बोल दे | इसीलिए भल्लालदेव कटप्पा बाहुबली को आदेश देता है की वो बाहुबली को जान से मार दे |
कटप्पा द्वारा बाहुबली को मारना
चूंकि हम पहले ही पढ़ व्हुके है की कटप्पा और उसके पूर्वज महिष्मति सिंघासन के गुलाम थे इसीलिए उन्हें भल्लालदेव की आज्ञा माननी पड़ी इसीलिए उन्होंने बाहुबली को मार डाला |
Contents
