Kam Lagat Me Business In Hindi : आपने कभी किसी बिज़नेस को करने के बारे में सोचा है की आप भी कोई बिज़नेस करे ? अगर हाँ तो उसी के बीच में सबसे ज्यादा परेशानी आती होगी आप जो भी बिज़नेस करेंगे उसे स्टार्ट करने के लिए आपके पास पैसे कहाँ से आएंगे ? उस बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए जो भी लागत लगेगी वो लागत कहाँ से लाएंगे ? अगर आपको यह चिंता है की अपने बिज़नेस के लिए लागत कहाँ से लाएंगे या आपके पास कम लागत है तो हम उतनी लागत में आपको कौनसे बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है ? इसके बारे में जानने के लिए आप यहाँ से जानकारी पा सकते है |
यह भी देखे : Murgi Palan Kaise Kare
कम लागत के उद्योग
कुकिंग करके | कैटरिंग का बिज़नेस
घर बैठे कमाने के लिए सबसे बेहतर जरिया है कुकिंग अगर आपको खाने बनाने का शौक है तो आप घर पर खाना बनाइये और कैटरिंग की तरह किसी भी ऑफिस, हॉस्पिटल या स्कूल से कांटेक्ट करके अपना बनाया खाना वहां पहुचाये जिससे की आमदनी अच्छी होगी और यह आपका एक अच्छा बिज़नेस भी बन जायेगा इस बिज़नेस में खास बात यह है की आपको इसमें लागत कुछ भी नहीं लगानी अगर आप चाहे तो अपने क्लाइंट से पहले एडवांस लेकर भी उनके लिए खाना तैयार कर सकते है |
ब्लॉगिंग
ब्लागिंग आज के समय का सबसे ज्यादा प्रचलित बिज़नेस में से एक बिज़नेस में है इसमें आपको कुछ नहीं करना होता केवल आपको अपनी एक डोमेन खरीदने के लिए पैसे देने पड़ते है और अपनी खुद की वेबसाइट बना कर उस पर ब्लॉग बना कर पोस्ट करने होते है जिसके माध्यम से गूगल एडसेन्स के माध्यम से आप कमाई कर सकते है |
यह भी देखे : Business Ideas In Hindi
कम लागत में व्यापार
होम ट्यूशन्स
अगर आप टीचिंग में दिलचस्पी है तो आप घर बैठे-बैठे छोटे बच्चो को ट्यूशन्स पढने का काम कर सकती है जिसमे की आपको काफी रेस्पेक्ट भी मिलती है इसके अलावा आप प्रति स्टूडेंट की दर से अगर चार्ज करे तो अपनी योग्यता के अनुसार ट्यूशन फीस करे जो की एक अच्छा बिज़नेस सिद्ध हो सकता है इस काम की ख़ास बात यह है की इसमें आपको कुछ भी पूंजी नहीं लगानी है |
यूट्यूब विडियो बना कर
आजकल इंटरनेट के इतने प्रयोग की वजह से ज्यादातर लोग किसी भी तरह की वीडिओज़ देखने के लिए यूट्यूब का सहारा लेते है इसीलिए अगर आप चाहे तो इस काम को भी अपना बिज़नेस बना सकते है | जिसके माध्यम से आप केवल यूट्यूब पर चैनल बना कर अपनी केटेगरी के अनुसार उसके लिए वीडियो बनाइये उसकी मदद से भी आप लाखो रुपये घर बैठे कमा सकते है |
यह भी देखे : Home Business Tips In Hindi Language
कम पैसे मे बिजनेस | Business Ideas Low Investment
छोटा किराने की दुकान
अगर आप घर में बैठे हुए कोई बिज़नेस स्टार्ट कर रहे है या कोई बिज़नेस कर रहे है तो इसके लिए आप घर के बाहर ही एक किराना की दुकान खोल सकते है जिसकी मदद से आपको एक अच्छी आमदनी मिलती है और आपको कही भी बहार जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी सेल्समेन आपको खुद आपकी दुकान पर सब सामान देने आता है |
मोबाइल रिचार्ज शॉप
मोबाइल रिचार्ज शॉप का भी एक अलग ही बिज़नेस है इस बिज़नेस में आप एक शॉप खोलिये और उस शॉप पर फ्लेक्सी सिम खरीद कर अन्य कंपनियों के नंबर पर रिचार्ज करे | उनका रिचार्ज करने से आप एक अच्छा पैसा कमा सकते है आपने देखा होगा की आजकल हर थोड़ी दूरी पर कोई न कोई मोबाइल रिचार्ज शॉप होती है इसीलिए आप इसे भी एक अच्छे बिज़नेस की तरह शुरू कर सकते है और इसमें आपको कम लागत भी लगानी होती है |
Contents
