Kalaunji Ke Fayde : कहा जाता है की कल्याणजी एक ऐसी आयुर्वेदिक दवा के रूप में हमारे काम आती है जिससे की लगभग हर बीमारी दूर हो जाती है इसीलिए आज तक आपने कलौंजी के बारे में केवल सुना होगा लेकिन क्या आप जानते है की कलौंजी से हमें क्या-2 फायदे होते है ? कलौंजी एक बेहतरीन आयुर्वेदिक दवा के रूप में हमारे काम आती है इसीलिए हम आपको उसके कुछ घरेलु उपायताते है जो उपाय आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध हो सकते है | यदि आपको अभी तक कलौंजी के फायदों के बारे में नहीं पता तो हम आपको उसके कुछ ऐसे लाभदायक गुणों के बारे में बताते है जो की आपके लिए फायदेमंद सिद्ध हो सकते है |
यहाँ भी देखे : चुकंदर के फायदे हिंदी में
कलौंजी के औषधीय गुण
त्वचा के लिए
कहा जाता है कलौंजी हमारे फेस के लिए बहुत उपयोगी होती है इससे हमारे फेस के सभी तरह के मुहांसे या डेग-धब्बे दूर हो जाते है इसके लिए आप कल्याणजी में शहद मिला कर उसका पेस्ट बना कर रात में सोने से पहले अपने फेस पर लगा ले और सो जाए सुबह उठ कर ठन्डे पानी से चेहरे को धो ले आपके फेस की सभी तरह की परेशानियां दूर हो जाती है |
बालो के लिए फायदेमंद
कलौंजी का तेल बाजार में आपको आसानी से मिल जाता है इसीलिए यदि आप रोज़ कलौंजी के तेल मालिश अपने बालो पर करते है तो इसके नियमित उपचार से आपके बालो में चमक आती है और बालो में किसी तरह की रुसी या समस्या नहीं आती | बालो को मज़बूत और स्वास्थ्य रखने के लिए भी आप कलौंजी के तेल की मालिश अपने बालो में कर सकते है |
स्मरणशक्ति बढ़ाने में
यदि किसी व्यक्ति की याददाश्त कमजोर है या स्मरणशक्ति कमजोर है तो उस स्थिति में आप कलौंजी का सेवन कर सकते है क्योकि इसके सेवन करने से आपकी स्मरणशक्ति बढ़ने लगती है और आपको किसी भी तरह की कोई समस्या नहीं आती |
यहाँ भी देखे : अनार के फायदे
कलौंजी का तेल के फायदे
ह्रदय मरीज़ो के लिए लाभदायक
कहा जाता है की हृदय मरीज़ो के लिए कलौंजी एक रामबाण इलाज का काम करती है इसके लिए आप कलौंजी के तेल में एक चम्मच बकरी का दूध मिला कर इसका सेवन नियमित रूप से करे इसकी मदद से आपकी दिल सम्बंधित सभी तरह की बीमारियां आपसे दूर रहती है और किसी तरह कोई समस्या नहीं आती |
कैंसर की बीमारी से लड़ने में मददगार
कलौंजी की मदद से ब्रैस्ट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से लड़ने में मदद मिलती है इसके लिए आप कलौंजी के तेल में अंगूर का जूस मिला कर उसका सेवन दिन में तीन बार करे | यदि आप इसका सेवन नियमित रूप से करते है तो ब्रैस्ट कैंसर की बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है इसके अलावा यह ब्लड कैंसर और गले के कैंसर जैसी बीमारी से भी लड़ने में हमारी मदद करता है |
आँखों की रौशनी बढ़ने में सहायक
कलौंजी हमारी आँखों की रौशनी को बढ़ाने में मदद करती है इसीलिए आँखों किन रौशनी को बढ़ाने के लिए आप एक गिलास गाजर का जूस लीजिये और उसमे दो चम्मच कलौंजी का तेल मिला लीजिये उसके बाद आप उस मिश्रण का सेवन करे उसके सेवन से आपकी आँखों सम्बंधित बीमारियों से राहत मिलती है और आँखों की रौशनी तेज़ होती है |
Contents
