Jio Phone भारत का सबसे सस्ता keypad phone है। आपको इस phone में 4G internet चलाने की सुविधा मिलती है। इस phone में आपको smartphone जैसे कई सारे features मिल जाते हैं। इस phone के दाम काम और features ज़्यादा होने के कारण, यह phone लोगों में बहुत लोकप्रिय है।
इस phone को Digital India Movement के प्रोत्साहन में launch किआ गया था। ताकि भारत का हर नागरिक internet की सुविधा का इस्तेमाल कर सके। यहाँ तक की जो लोग पैसों की कमी के कारण महंगे smartphones या laptops नहीं ले सकते, वह भी इस Jio Phone को खरीद सकते हैं। Jio Phone लोगों को मात्र ₹1500 में उपलब्ध कराया गया है।
इस Phone का लोग अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। लोग इसका इस्तेमाल पढने के लिए, internet से आपने काम करने के लिए या अपना मनोरंजन करे के लिए कर सकते हैं। मनोरंजन के लिए लोग Jio Phone में videos देख सकते हैं। यहाँ तक की गाने सुन सकते हैं और उन्हें download कर सकते हैं।
Jio Phone users अपने पसंदीदा गाना download करके अपने दोस्तों को share भी कर सकते हैं। लेकिन काफी users को यह नहीं पता होता है कि वे अपने Jio Phone में गाने कैसे download करें। जिसके कारण वह सारे गाने online सुनते हैं और अपने दोस्तों को share भी नहीं कर पाते हैं।
अगर आप भी अपने जिओ Phone में गाना download करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Jio फोन में MP3 गाने download करने के तरीके
वैसे तो Jio Phone में ऐसा कोई app नहीं है जिससे आप MP3 गाने download कर सकें। अगर आप अपने Jio Phone में गाने download करना चाहते हैं तो आपको कुछ tricks का इस्तेमाल करना होगा। इन tricks का इस्तेमाल करके आप 2 तरह से अपने Jio Phone में गाने download कर सकते हैं।
सबसे पहली trick में आप अपने Jio Phone के browser का इस्तेमाल करके mp3 गाने download कर सकते हैं। और दुसरी trick में आप YouTube पर अपना पसंदीदा गाना search करके उसे download कर सकते हैं। इन tricks के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।
Jio फोन में MP3 गाने download करें browser के द्वारा
Jio Phone में अपने पसंदीदा गाने browser के द्वारा download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले आप अपने Jio Phone के menu में जाकर browser को open करें।
- Browser open करते ही आपके सामे Google open हो जायेगा। Google के search box में “Pagalworld” लिखकर search करें। sarkariresult.com
- अब आपके सामने Google के द्वारा कई सारे search results आ जायेंगे।
- आपकी screen पर आने वाले search results में से सबसे पहले वाली website को open करें।
- Website को open करते ही आपको गानों की list दिखाई देगी।
- आप या तो दी गयी list में से अपना पसंदीदा गाना download कर सकते हैं, या फिर इस link https://www.pagalworld.pw/search का इस्तेमाल करके अपना पसंदीदा गाना search कर सकते हैं।
- अपना पसंदीदा MP3 गान चुनने के बाद उस गाने पर click करें।
- आपको अपना गाना download करने के लिए 2 options मिलेंगे।
- किसी भी एक option पर click करें और आपका गाना download होना शुरू हो जायेगा।
Jio फोन में MP4 गाने download करें YouTube के द्वारा
Jio Phone में अपने पसंदीदा गाने YouTube के द्वारा download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले आप अपने Jio Phone के menu में जाकर browser को open करें।
- इसके बाद search bar में YouTube.com को search करें।
- अब आप YouTube में अपने पसंदीदा गाने को search करें।
- फिर आप अपने search किए हुए गाने पर click करें और उसे play करें।
- उसके बाद search bar में जाकर अपने गाने के YouTube link के आगे “ss” लगा दें।
- इसके बाद एक नया page open हो जायेगा।
- उस page पर आप अपने गाने की video का format चुनें और download बटन पर click करें।
इस तरीके से आप अपने पसंदीदा गाने के video के रूप में YouTube से download कर सकते हैं।
Jio फोन में MP3 गाने download करें अन्य website के द्वारा
Jio Phone में अपने पसंदीदा गाने अन्य website के द्वारा download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:
- सबसे पहले आप अपने Jio Phone के menu में जाकर browser को open करें।
- Browser open करते ही आपके सामे Google open हो जायेगा। Google के search box में आप अपनी पसंदीदा Website का नाम लिखकर search करें।
- फिर उस website को open करके आप अपना पसंदीदा गाना download कर सकते हैं।
काफी लोगों को यह जानकारी नहीं होती है कि हम Jio Phone से भी वह कार्य कर सकते हैं जो कि एक smartphone से करते हैं। वैसे तो Jio Phone में गाने download करने का कोई feature या app नहीं दिए हुआ है। यहीं पर android phone या laptop के उसेर्स बड़े ही आसानी से अपने पसंदीदा गाने किसी app से download कर सकते हैं।
लेकिन अगर हम कुछ tricks का इस्तेमाल करें तो हम Jio Phone में भी आसानी से MP3 या MP4 songs download कर सकते हैं। ख़बरों के अनुसार Jio Phone के आगे आने वाले updates में song download करने का feature Jio Phone के apps में भी आ सकता है। इस feature के आ जाने के बाद लोग बिना किसी परेशानी के अपने पसंदीदा गाने download कर सकेंगे, और अपने दोस्तों को share कर सकेंगे।
लेकिन जब तक Jio Phone के updates में ऐसा feature नहीं आता है, users इन tricks का इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो songs download करने की और भी tricks हैं पर यह तरीके सबसे आसान तरीकों में से हैं। लोगों को laptop या android phone का करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
Contents
