साल 2017 में जिओ ने अपना एक 4G कनेक्टिविटी वाला keypad phone लॉंच किआ था। यह 4G connectivity वाला कीपैड फ़ोन भारत के हर नागरिक को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह phone लोगों के लिए खरीदना और चलाना भी आसान है। Jio Phone 4G android जैसे काफी अच्छे फीचर्स के साथ आता है। आप इसमें android phone में चलने वाली applications जैसे Facebook, WhatsApp आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप इस फ़ोन की सहायता से android फ़ोन जिसे Internet browsing भी कर सकते हैं। लेकिन फिर भी लोग Jio Phone में android के सारे apps का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। ऐसा इस कारण से है की Jio Phone का operating system android नहीं है। यह फ़ोन एक नए operating system, Kai OS का इस्तेमाल करता है।

इस कारण से लोग internet पर सर्च भी करते हैं कि “जियो फोन में एंड्रॉयड ऐप कैसे चलाएं” या “जियो फोन में एप डाउनलोड कैसे करें ” पर उन्हें कोई मदद नहीं मिलती है। अगर आप अपने Jio Phone में नए apps डाउनलोड करना सीखना चाहते हैं तो नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पड़ें।

Jio Phone में App Download कैसे करें Step by Step – Jio Phone Download Apps 2021

Jio Phone में apps download करने के लिए नीचे दिए गए steps को follow करें:

  • पहले अपने फ़ोन का डाटा चालू करें और menu बटन को दबाएं। 
  • अब आपकी screen पर आपके फ़ोन में पडी हुई सारी applications आ जाएंगी। 
  • फिर उन सभी applications में से आप Jio Store की application को open करें। 
  • उसके बाद आपको Jio Store में कई सारी ऐसी applications देखने को मिलेंगी जिन्हें आप अपने फ़ोन में install कर सकते हैं। 
  • अब आप जिस application को install करना चाहते हैं उसे आप search करके install कर सकते हैं।

क्या Jio Phone में Android phone के apps download कर सकते हैं?

जिन लोगों के मन में यह सवाल आया है के वह Jio Phone में android apps कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? उन लोगों internet पर इसके ऊपर कई सारे तरीकों के बारे में पढ़ा होगा। उन तरीकों में android apps चलने की बहुत सारी tricks के बारे में बताया होगा। लेकिन यह सारी जानकारी बिलकुल fake (गलत) होती है। आप Jio Phone में android apps का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

भले ही जिओ फ़ोन में android जैसे काफी सारे features आ जाते हैं लेकिन Jio Phone का operating system Kai OS है जो की android से काफी अलग है। इसलिए आप Jio Phone में android applications का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। जो applications android के लिए बनाई जाती हैं, वह हम Kai OS पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

Contents

जियो फोन में कोई भी ऐप कैसे डाउनलोड करें?
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top