जिओ का डाटा कैसे चेक करे : भारतीय कंपनी रिलायन्स जिओ जिसने सबसे पहले भारत में मुफ्त 4g डाटा की सुविधा प्रदान की इसीलिए हम आपको बताते है की जिओ में जो डाटा मिलता है उसको हम कैसे चेक करे | जैसा की अन्य सभी कम्पनियो का अलग से एक USSD Code होता है लकिन जिओ का कोई भी किसी तरह का USSD या टोल फ्री नंबर नहीं है जिससे आप अपना डाटा चैक करे | इसीलिए हम आपको बताते है की आप अपना डाटा कैसे चेक करेंगे | डाटा की 4G स्पीड को कैसे बढ़ाया जाता है, और फ्री 4G कालिंग, जो सब इंटरनेट के इस्तेमाल से करते है |
यह भी देखे : 3g ko 4g Kaise Kare
Jio Sim Ka Number Kaise Jane
जिओ सिम का नंबर कैसे जाने : वैसे रिलायंस जिओ सिम जब लांच हुई थी तो तब कंपनी ने कई USSD कोड बताये लेकिन उन सब से भी आप अपना नंबर चेक नहीं कर सकते इसीलिए हम आपको आसान तरीका बताते है जिससे कि आप अपना जिओ का हम्बर चेक कर सकते है इसीलिए आप अपनी जिओ की सिम का नंबर चेक करने के लिए जाने कि किस तरह से आप अपने जिओ कि सिम का नंबर पता करेंगे :
इसके लिए आपको नीचे दी गयी जानकारी को ही फॉलो करना है, उसके बाद My Jio App में Dashboard और Balance के ऊपर ही आपका नंबर दिखाया जायेगा वही आपका जिओ का नंबर होगा |
यह भी देखे : कैसे पाएं रिलायंस जिओ
Reliance Ka Data Kaise Check Kare
रिलायंस का डाटा कैसे चेक करे : रिलायन्स का डाटा चेक करने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप्स से जान सकते है रिलायन्स का डाटा चेक करने के तरीके :
Step : 1 रिलायन्स जिओ के डाटा चेक करने के लिए आपको आपके मोबाइल में रिलायंस My Jio App होना जरुरी है, अगर आपके पास वो एप्प नहीं है तो आप प्लेस्टोर के माध्यम से उस एप्प को चेक कर सकते है |
Step : 2 My Jio App को डाउनलोड करने के बाद आपको उसे अपने मोबाइल में इनस्टॉल करना होगा |
Step : 3 फिर उस एप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करके OPEN का ऑप्शन पर क्लिक करना है लेकिन इसके लिए आपका डाटा कनेक्शन ऑन होना जरुरी है |
Step : 4 क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा उसमे Sign In With Sim पर क्लिक करना है |
Step : 5 उस पर क्लिक करने के बाद Dashboard और Balance का ऑप्शन होगा आपको Balance पर क्लिक करने होगा आपके सामने पुरे डाटा की जानकारी आ जाएगी की कितना डाटा है |
You have also Searched for :
jio ka balance check karne ka number
reliance ka balance kaise check kare
jio sim ka number kaise nikale
reliance ka balance check karne ka number
reliance gsm balance check ussd code
Contents
