Mobile Tricks

Jio Caller Tune Kaise Set Kare

जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करे : जैसा की हम सभी जानते है की आज के समय में जिओ अपनी फ्री सेवाओं के लिए काफी चर्चा है जिसने की पहले अपने कस्टमर्स को फ्री डाटा और कालिंग की सेवाओं को प्रदान किया | उसके बाद जब सुप्रीम कोर्ट के आर्डर की वजह से उसे अपनी फ्री डाटा और कॉलिंग की सेवाओं का चार्ज कर दिया लेकिन उसने अपनी कॉलर ट्यून की सेवा को अपने सभी कस्टमर्स के लिए लाइफटाइम के लिए फ्री कर दिया है | तो अगर आपको जानकारी नहीं है की आप अपनी जिओ की कॉलर ट्यून को किस प्रकार से सेट करेंगे तो हम आपको जिओ की कॉलर ट्यून के बारे में बताते है कि किस तरीके से आप अपनी जिओ कि कॉलर ट्यून को सेट करेंगे |

यह भी देखे : Jio 4G सिम की स्पीड कैसे बढाएं

Caller Tune Kaise Lagaye

कॉलर ट्यून कैसे लगाए : कॉलर ट्यून लगाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ आसान से स्टेप्स से अपने जिओ के नंबर पर कॉलर ट्यून की सुविधा का लाभ ले सकते है :

यह भी देखे : रिलायंस जिओ 4g से फ्री कॉल कैसे करे

Jio Me Caller Tune

जिओ में कॉलर ट्यून : जिओ में कलर्टने लगाने के लिए आसान से स्टेप्स से कॉलर ट्यून की सुविधा को एक्टिवेट कर सकते है जैसे ही कोई कॉल करेगा उनको आपके मोबाइल में आपके द्वारा सेलेक्ट किया हुआ गाना सुनाई देगा :

Step : 1 सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SMS में जाकर Creat New Message करना होगा |

Caller Tune Kaise Lagaye

Step : 2 उसके बाद आपको अपने जिओ में ट्यून एक्टिवेट करने के लिए JT लिख कर 56789 पर निशुल्क सेंड करना होगा |
उसके बाद आपके पास 4 ऑप्शन होंगे
1. Bollywood
2. Regional
3. International
4. Deactivate JioTunesJio Me Caller Tune

Step : 3 आप जो ऑप्शन चाहे वो सेलेक्ट कर सकते है |

Bollywood

Step : 4 जैसे मैने यहाँ 1 नंबर सेलेक्ट किया है उसके बाद आपके पास 1 मैसेज और आएगा |

Regional

Step : 5 फिर आपको अपना पसंदीदा सांग लिख सेलेक्ट करके भेज देना है |

Step : 6 इसके अलावा आप निम्न स्टेप्स से अपनी जिओ कॉलर ट्यून को सेट कर सकते है आपको मैसेज इस प्रकार करना होगा :
MOVIE <Movie Name> इसे सेंड करे 56789 पर
SINGER<Singer Name> इसे सेंड करे 56789 पर
ALBUM<Album Name> इसे सेंड करे 56789 पर

Jio Tune List

यह भी देखे : Jio Ka Data Kaise Check Kare

Jio Tune List

Step : 7 आपके पास आपके द्वारा सेलेक्ट किये हुए नंबर के अनुसार गानो की लिस्ट आ जाएगी, आप जो गाना सेलेक्ट करना चाहे उस नंबर का रिप्लाई कर दीजिये |

SMS

Step : 8 उसके बाद आपके पास कन्फ़र्मेशन के लिए SMS आएगा, और आपको कन्फर्म Y करके कॉलर ट्यून को एक्टिवेट करना है |

Step : 9 फिर आपके पास कॉलर ट्यून का मैसेज आ जायेगा और आप अपनी कॉलर ट्यून की सुविधा को अपने मोबाइल में एन्जॉय कर सकते है |

ये ऊपर दिए गए आसान से स्टेप्स की मदद से अपने मोबाइल में कॉलर ट्यून को एक्टिवेट कर सकते है |

You have also Searched for : 

nashe si chad gayi caller tune code
jio me caller tune kaise change kare
apne naam ki caller tune
jio ka caller tune number
jio tune aap

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top