Jio 4G सिम की स्पीड कैसे बढाएं : दोस्तों जब से मुकेश अम्बानी जी ने रिलायंस जिओ 4G फ्री सिम भारत में घोषणा करि है तब से लाखो लोगो ने अपने लिए इस JIO 4G sim को लिया है | क्योंकि यह सिम फ्री में मिली है इसलिए किसी भी व्यक्ति ने सिम लेने में देरी नही करी| इस सिम की खास बात यह है की इसमें आपको 31 दिसम्बर 2020 तक फ्री 4g इन्टरनेट मिलता है व फ्री कालिंग| लेकिन अब ज़्यादा यूज़र्स होने के कारण जियो की स्पीड कम आने लगी है इसलिए ऐसे में हम आपको आज बताएँगे जिओ सिम की स्पीड कैसे बढाए|
यह परेशानी तब से आने लगी है जब से लोगो को फ्री जियो सिम मिलना आसान हो गया था यानी की सितम्बर के महीने से क्योंकि अब जियो के लाखो उपभोक्ता फ्री इन्टरनेट का फायदा उठा रहे इसी कारणवश इन्टरनेट की स्पीड में कमी आ गई है | तो आज हम इस परेशानी का समाधान लेके आएं हैं जिससे आप जिओ सिम की इन्टरनेट स्पीड कैसे बढाएं सीख जाएंगे |
यह भी देखें :
Jio 4G सिम की स्पीड कैसे बढाएं
वैसे तो जियो की स्पीड बढ़ाने के कई तरीके हैं लेकिन आज हम आपको सबसे बढिया तीन तरीके बताएँगे जिनसे निश्चित ही आपकी स्पीड बढ़ जायेगी और आप बिन स्लो स्पीड के फ़ास्ट इंटरनेट चला पाएंगे अपनी जिओ सिम पर | तो आइये जानते हैं की हैं ये तरीके जिनसे आप Jio 4G सिम की स्पीड कैसे बढाएं कर पाएंगे |
इन तरीको को अपनाने के बाद आप सुपरफ़ास्ट 4जी lte स्पीड में नेट चला पाएंगे | निचे दी हुई तस्वीर में देखें तरीके अपनांने के बाद इन्टरनेट स्पीड
जियो 4जी की इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं : तरीके
तरीका 1 : APN सेटिंग्स से जियो स्पीड कैसे बढ़ाएं
अब एपीएन सेटिंग करके स्पीड बढ़ाने का तरीके सबसे आसान ऐसा करने के लिए आपको निचे दिए हुए फोटो में जैसा कहा है वैसा करना पड़ेगा | सबसे पहले अपनी मोबाइल की सेटिंग्स में जाकर डाटा कनेक्शन में जाकर जैसा निचे दिया है वो करें | आप निश्चित ही हाई स्पीड इन्टरनेट चला पाएंगे |
तरीका 2 : VPN से जियो की इन्टरनेट स्पीड बढाए
VPN से इंटनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए सबसे पहले अपन एंड्राइड मोबाइल के प्लेस्टोर से फ्री ऍप VPN डाउनलोड करें आप या तो VPN Master या कोई और VPN ऍप भी डाउनलोड कर सकते हैं | ऐसा करने के बाद ऍप को इनस्टॉल करें व ओपन करने के बाद अपनी लोकेशन को इंडिया सेलेक्ट करें | ऐसा होने के बाद अपने एंड्राइड मोबाइल को रीस्टार्ट करें आप निश्चित ही बढ़ी हुई इन्टरनेट स्पीड चला पाएंगे |
यह भी देखें : एंड्राइड मोबाइल से वायरस कैसे निकाले
Contents
