रेलवे बुकिंग

IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाएं | IRCTC New Account

IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाएं : भारत में लोग अपना ज़्यादातर सफर ट्रेन से ही करते हैं| लोग रेलवे परिवहन का उपयोग एक शहर से दूसरे शहर में जाने के लिए करते हैं । भारत बहुत विशाल रेलवे नेटवर्क है। करीब 20 लाख लोगों के दैनिक रेलगाड़ी से यात्रा करते हैं। ट्रेनों में यात्रा के लिए, आरक्षण लेने के लिए (यानी की ऑनलाइन टिकेट बुक करने के लिए) यह वेबसाइट irctc काम में आती है। आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर रेलवे टिकट ऑनलाइन बुक कर सकते हैं ।

IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन

जब से भारत सरकार ने नोटबंदी करी है तब से ज़्यादातर लोग ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग को प्राथमिकता दे रहे हैं इसके लिए वे अपना एसबीआई एटीएम डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर अपने लिए बिना कही जाए घर बैठे ही रेल टिकट बुक कर सकते हैं वो भी उतने ही पैसो में जितना आपको रेलवे स्टेशन पर टिकट का देना पड़ता है |

IRCTC पर नया अकाउंट कैसे बनाएं

irctc पर नया खाता बनाना ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने के लिए के लिए आवश्यक है। और आईआरसीटीसी पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है, आप केवल 2 मिनट में आईआरसीटीसी पर अपना खाता बना सकते हैं। आईआरसीटीसी पर अपने खाते रजिस्टर करने के लिए बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें। लंबी लाइनों में क्यों लग्न जब आप आप घर से ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं, तो आप सिर्फ आईआरसीटीसी खाता बनाये और इसके बाद आप IRCTC रेलवे टिकट बुकिंग ऑनलाइन कर सकते हैं |

IRCTC नया अकाउंट कैसे बनाते हैं ?

स्टेप 1 : सबसेव पहले irctc.co.in पर जाएँ |

IRCTC नया अकाउंट कैसे बनाते हैं ?

स्टेप 2 : यहां आपको एक Sign up यानी की रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक फॉर्म दिखेगा| अब यहाँ अपनी सारी जानकारी डालनी होगी |

स्टेप 3 : सबसे पहले अपने लिए यूज़रनेम व पासवर्ड चुनें | अब अपनी सारी जानकारी डालें जैसे की ईमेल आईडी , मोबाइल नम्बर अब आपके मोबाइल पर आपका पासवर्ड व एक वेरिफिकेशन कोड आएगा |

स्टेप 4 : अब Submit Registration Form बटन पर क्लिक करें | अब ओके पर क्लिक करें |

स्टेप 5 : अब आप से पुछा जाएगा की आप इन शर्तो व नियमो को मानते हैं | जिसमे आपको accept पर क्लिक करना होगा |
अब आपकी स्क्रीन पर एक धन्यवाद का मेसेज आएगा कुछ जानकारी के साथ |

Irctc अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें

  • अब आपके अकाउंट बनने के बाद आपको अपना अकाउंट एक्टिवेट करना होगा |
  • इसके लिए आपको अपना मोबाइल नो. वेरीफाई करना होगा | मोबाइल नो. वेरिफाई करने के लिए आपके मोबाइल पर जो OTP आया था उसे दर्ज करें | (कभ कभी OTP आने में समय लग सकता है )
  • इसी प्रकार अपनी ईमेल आईडी भी वेरिफाई करें | ऐसा करने के बाद आपका आईआरसीटीसी अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा |

Irctc अकाउंट एक्टिवेट कैसे करें

Contents

2 Comments

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top