पढाई

आईपीएस की तैयारी कैसे करे – IPS Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi

आज के समय में जॉब लेने के लिए कम्पटीशन बहुत ही बढ़ गया हैं| भारत का हर एक नौजवान सरकारी नौकरी लेने के लिए कठिन पढाई एवं परिश्रम भी करता हैं पर सरकारी जॉब मिलना आसान नहीं हैं | कम्पटीशन के चलते बहुत बार ऐसा होता हैं की जॉब की वेकन्सी तो कम होती हैं लेकिन ऍप्लिकेशन्स बहुत ही ज्यादा आ जाती हैं| इसके चलते जॉब मिलना बहुत कठिन हो जाता हैं| इंडिया में आईपीएस एग्जाम एक अलग स्तर का कठिन सरकारी परीक्षा हैं| जिसमे जॉब मिलना आसान काम नहीं| बहुत ही हार्डवर्क और कठिन पढाई करनी होती हैं| अगर आप जानना चाहते हैं की आईपीएस एग्जाम की क्या प्रक्रिया हैं और इसकी तैयारी कैसे करे तो हमारा यह पोस्ट आपके बहुत काम का हैं| हमारे इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा की आईपीएस एग्जाम की तैयारी कैसे करे और इसको देने का प्रोसीजर क्या हैं|

यहाँ भी देखे : Career Kaise Banaye

आई पी एस की जानकारी

आईपीएस अफसर भारत पुलिस के फर्स्ट क्लास अफसर होते है| इनका ओदा और पोजीशन सामान्य पुलिस अफसर से बड़ी होती हैं| लेकिन आईपीएस अफसर बनना आसान नहीं होता| इसके लिए सर्विस एग्जाम क्लियर करना होगा| आईपीएस एग्जाम क्लियर करना आसान नहीं होता है| इसका एग्जाम क्लियर करना बहुत ही कठिन होता हैं|

एग्जाम क्लियर करने के लिए बहुत सारी पढाई करनी होती हैं| इसके लिए आपको जनरल नॉलेज ,जनरल स्टडीज, करंट अफेयर्स, मैथ्स और रीसनिंग आना बहुत ही जरुरी हैं| हमारे इस पोस्ट द्वारा आप जानेगे की आईपीएस पेपर क्लियर करने के कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स जिससे आप बिना किसी कठनाई के पेपर क्लियर कर सकते हैं|

12 वीं के बाद आईपीएस

आईपीएस की परीक्षा में भाग लेने वाले कैंडिडेट की शैक्षिक योग्यता कम से कम स्नातक होना अनिवार्य होता है जब तक आपकी ग्रेजुएशन पूरी नहीं हो जाती तब तक आप इस परीक्षा में अप्लाई नहीं कर सकते | इसके साथ ही आपको कुछ अन्य चीज़ो में भी फिजिकल फिट होना आवश्यक होता है जो की हमने आपको नीचे बताई है :

General तथा OBS Candidate के लिए :

आवश्यक लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 165 सेंटीमीटर (Minimum)
महिला उम्मीदवार – 150 सेंटीमीटर (Minimum)

एससी/एसटी वर्ग के लिए :

आवश्यक लंबाई
पुरुष उम्मीदवार – 160 सेंटीमीटर (Minimum)
महिला उम्मीदवार – 145 सेंटीमीटर (Minimum)

आवश्यक चेस्ट
पुरुष – 84 सेंटीमीटर (Minimum)
महिला – 79 सेंटीमीटर (Minimum)

यहाँ भी देखे : MBA Course Information In Hindi – MBA कैसे करे

आईपीएस परीक्षा आवेदन की सीमा

आईपीएस की परीक्षा में ऐसा नहीं है की आप कितनी बार भी इसकी परीक्षा दे सकते है इसके लिए सरकार ने कुछ सीमा जाती वर्ग के अनुसार निर्धारित की है जिसके अनुसार हर वर्ग का व्यक्ति उसी के अनुसार अप्लाई कर सकता है :

  1. सामान्य वर्ग के उम्मीदवार – 4 बार परीक्षा में अप्लाई कर सकते है |
  2. ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार – 7 बार परीक्षा में अप्लाई कर सकते है |
  3. एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों – इस वर्ग के उम्मीदवार कितनी बार भी परीक्षा में अप्लाई कर सकते है |

 IPS Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi

आई पी एस पेपर

तो आइये अब हम आपको बताते हैं की आईपीएस का पेपर कैसे आता हैंऔर किस फॉर्मेट में आता हैं|आईपीएस का पेपर दो पार्ट में डिवाइड हैं | आईपीएस बन्ने के लिए आपको UPSC Exam क्लियर करना पड़ता है जिसके बाद ही आप आईपीएस बन सकते है :

PRELIMAS EXAM

प्रीलिम्स एग्जाम भी दो पार्ट में डिवाइड हैं| हर पार्ट 200-200 अंको का होता हैं| दोनों पेपर ऑब्जेक्टिव टाइप में आते हैं|

1:FIRST PAPER: इस पेपर को पूरा करने का टाइम दो घंटो का होता हैं जिसमे राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय करंट अफेयर्स, भारतीय इतिहास और भारतीय राष्‍ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्‍व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस,आर्थिक और सामाजिक विकास के सारे विषयो से रिलेटेड प्रश्न आते हैं|

2: SECOND PAPER: इसको पूरा करने का भी समय दो घंटो का होता हैं| इसमें कॉम्प्रिहेंशन, इंटरपर्सनल स्किल्‍स, लॉजिकल रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी, डिसिजन मेकिंग और प्रॉब्‍लम सॉल्विंग, जनरल मेंटल एबिलिटी, आदि से सम्बंधित प्रश्न आते हैं|

MAINS EXAM

MAINS EXAM में सारे लिखित परीक्षा और MOCK इंटरव्यू आते हैं जो की बहुत ही कठिन होते हैं| इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा में कुल 9 एग्जाम होते हैं| जितने भी 9 एग्जाम हैं उनमे से सबसे पहले दो क्वालीफाइंग राउंड होते हैं (A एंड B) अगर आप किसी भी क्वालीफाइंग राउंड में FAIL हो गए तो आप एग्जाम से बाहर हो जाओगे| क्वालीफाइंग राउंड के बाद जितने भी 7 रिटेन एग्जाम होते हैं उसके मार्क्स स्कोर इस प्रकार हैं:

A भारतीय भाषाओ मे से कोई एक (क्वॉलीफाईंग) – 300 मार्क्स
B अंग्रेजी (क्वॉलीफाईंग) – 300 Marks
1: निबंध – 250 Marks
2: सामान्य अभ्यास जनरल स्टडीज पेपर 1 – 250 Marks
3:. सामान्य अभ्यास जनरल स्टडीज पेपर 2 – 250 Marks
4: सामान्य अभ्यास जनरल स्टडीज पेपर 3 – 250 Marks
5: सामान्य अभ्यास जनरल स्टडीज पेपर 4 – 250 Marks
6: वैकल्पिक विषय पेपर 1 – 250 MarkS
7: वैकल्पिक विषय पेपर 2 – 250 Marks

यह भी देखिये : Hotel Management Me Career Kaise Banaye

IPS तैयारी

आईपीएस एग्जाम की तैयारी करना आसान नहीं होता हैं| बहुत ही मेहनत करनी पड़ती हैं|आज के समय में कई लोग पेपर की तैयारी करने के लिए महँगी महँगी कोचिंग लगाते हैं| ज्यादातर दिल्ली और गुरुग्राम में जाते हैं कोचिंग करने के लिए जिसकी वजह से काफी पैसे खर्च करते हैं| लेकिन आप चाहे तो घर बैठे बिना कोचिंग के आसानी से आईपीएस की तैयारी करके पेपर क्लियर कर सकते हैं | इसके लिए सबसे पहले आपको करंट अफेयर्स की जानकारी होना बहुत ही जरुरी हैं|

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top