इंटरव्यू टिप्स : अपनी पढाई के बाद सबको जॉब की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए उन्हें जॉब के लिए इंटरव्यू देना पड़ता है अगर आपको भी इंटरव्यू देने के तरीके जानने है तो हम आपको इसके कुछ टिप्स बताते है जिन टिप्स की तयारी करके आप किसी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है | अक्सर लोगो को इंटरव्यू के टाइम पर कन्फ्यूज़न होती है जिसकी वजह से वह अपने इंटरव्यू में फ़ैल हो जाते है इसीलिए आप इंटरव्यू देने के लिए कुछ तरीके जानिए और उनका प्रयोग करे जिसकी मदद से आप इंटरव्यू दे सकते है और अपने इंटरव्यू में कभी हताश नहीं होंगे |
यह भी देखे : Confidence Kaise Badhaye
Job Interview Tips And Advice
जॉब इंटरव्यू टिप्स एंड एडवाइस : जॉब के समय पर आप किस तरह से इंटरव्यू देंगे या किस तरह से अपने इंटरव्यूअर को संतुष्ट कर सकते है इसकी जानकारी आप नीचे दी हुई टिप्स की मदद से जानकारी के माध्यम से पा सकते है :
कंपनी पर रिसर्च
सबसे पहले आपको आप जहा इंटरव्यू देने जा रहे है उस कंपनी के बारे में पूरी नॉलेज रखे और उस कंपनी के मालिक, जो आपका इंटरव्यू ले रहा है उस व्यक्ति के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करके ही इंटरव्यू देने जाये |
कुछ कॉमन प्रश्न की पहले से तैयारी कर ले
उसके बाद आप इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कॉमन प्रश्नो के उत्तर पहले से तैयार करके जाये जिससे की जब आपका इंटरव्यू चल रहा हो तो आपको ज्यादा परेशानी का सामना न करना पड़े आप तुरंत ही उन सभी प्रश्नो का उत्तर देदे |
इम्प्रैशन का ध्यान रखे
अपने इम्प्रैशन को अच्छा बनाए जब आप इंटरव्यू देने जा रहे है तो जो आपका इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति है वह आपके फेस इम्प्रैशन तथा बात करने के तरीको को नोटिस करता है इससे आपके मैनर्स पता चलते है |
यह भी देखे : Zindagi Kaise Jiye
Effective Job interview Ke Sujhav
ड्रेसिंग पर ध्यान दे
इंटरव्यू देने से पहले आपको ध्यान रखना है आप अपनी फॉर्मल ड्रेस में जाये क्योकि कई लोग फॉर्मल ड्रेस में न जाकर जीन्स, टी-शर्ट पहन कर इंटरव्यू देने चले जाते है इसीलिए आपको ये ध्यान रखना है की जब आप इंटरव्यू देने जाये तो शर्टऔर पेंट पहन कर जाये और फॉर्मल शूज हो सके तो टाई का प्रयोग भी कर सकते है |
टाइम पर पहुंचे
कई कंपनियों को ऐसे लोग पसंद नहीं होते जो टाइम पर नहीं पहुंचते इसीलिए आप इंटरव्यू स्थल पर टाइम से पहुंचे जो की आपका सबसे पहला अट्रैक्शन होगा जो इंटरव्यू लेने वाला नोटिस करेगा
केवल जो पूछे उसका ही उत्तर दे
अक्सर इंटरव्यू में ऐसा देखा जाता है जो की जो कैंडिडेट्स होते है वह अपना उत्तर प्रश्न से हट कर देते है यानि उसने पूछा कुछ है और बता कुछ रहे है इसीलिए सबसे पहले आप सामने इंटरव्यू लेने वाले व्यक्ति को सुने उसके बाद उसके सवालो का जवाब दे |
शो ऑफ न करे
कई लोग इंटरव्यू लेने वाले को इम्प्रेस करने के लिए चक्कर में बहुत शो ऑफ करने लग जाते है जो की वह व्यक्ति नोटिस कर लेता है इसीलिए अपने अंदर ज्यादा चेंज मत लाइए जैसे है वैसे ही रहे लेकिन कुछ अच्छी चीज़े शो करने के लिए थोड़ा बहुत चेंज कर सकते है |
Contents
