Internet

Internet Use Karne Ke Fayde Aur Nuksan In Hindi

इंटरनेट यूज करने के फायदे और नुकसान इन हिंदी : इंटरनेट आज के समय का सबसे अधिक यूज होने वाला साधन है इंटरनेट की वजह से हमारे ज्यादातर काम बहुत कम समय में होते है व इससे हमें बहुत अधिक फायदा भी मिलता है | लेकिन क्या आप जानते है की जिस चीज़ का हमें जितना फायदा होता है उस चीज़ का उतना घाटा भी होता है जिसके लिए हम आपको बताते है की इंटरनेट के प्रयोग के क्या-2 फायदा है व इसके क्या-2 नुकसान है इसके बारे में जानने के लिए आप हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी को पढ़ सकते है |

यहाँ भी देखे : यूट्यूब पर वीडियो कैसे अपलोड करे इन हिंदी

Internet Ke Fayde Aur Nuksaan | Internet Advantages And Disadvantages In Hindi Wikipedia

इंटरनेट के फायदे और नुक्सान : इंटरनेट के प्रयोग से हमें जितने लाभ होते है उतने ही हानि भी होते है जिसके लिए हम आपको इसके फायदे व नुकसान के बारे में बताते है जिसके लिए आप नीचे बताई गयी जानकारी को पढ़ कर सकते है |

यहाँ भी देखे : अपने मोबाइल से ऑनलाइन Electricity Bill Status कैसे चेक करें ?

Profit Of Internet In Hindi

  1. इंटरनेट की वजह से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है क्योकि कई ऐसी एप्लीकेशन व कई ऐसे वर्क है जो की ऑनलाइन ही होते है और बिना इंटरनेट के वह सभी काम असंभव है |
  2. हमें किसी भी तरह की जानकारी आसानी से मिल जाती है इससे हमें हमारे समय की बचत भी होती है और वह जानकारी आसानी से मिल जाती है |
  3. आप अपने से दूर बैठे किसी भी व्यक्ति से सूचना भेज और प्राप्त कर सकते हैं तथा उनसे वीडियो कॉल भी कर सकते है |
  4. इस दुनिया में कई तरह के ऑनलाइन बिज़नेस होते है इसीलिए आप चाहे तो ऑनलाइन बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है |
  5. अपने बिज़नेस का विज्ञापन कर सकते है जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा वाहट्सएप्प पर आप अपने बिज़नेस की डिटेल डाल कर उसका विज्ञापन कर सकते है |
  6. ऑनलाइन बैंकिंग, ऑनलाइन बिल भुगतान, टिकट बुकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन पढाई जैसी सर्विस का लाभ भी उठा सकते है जो की आपके समय को बचाता है |
  7. आप अपने दूर के दोस्तों व लोगो से कनेक्ट रह सकते है क्योकि आज के समय कई ऐसी वेबसाइट है जो की आपको नए फ्रेंड बनाने में मदद करती है व नए-2 लोगो से कनेक्ट करती है |
  8. इंटरनेट का सबसे अधिक प्रयोग एंटरटेनमेंट के लिए होता है जिस पर की आपको कई तरह के ऑनलाइन गेम, फनी वीडियो, या अन्य प्रकार की ऐसी वीडियो मिल जाती है जो की आपके लिए फायदेमंद होती है |

Internet Ke Fayde Aur Nuksaan

यहाँ भी देखे : Antivirus क्या है और इसके प्रकार

Internet Ke Nuksan In Hindi

  1. इंटरनेट का बेवजह ज्यादा प्रयोग होता है क्योकि इस पर ऐसी वेबसाइट है जिसकी इंसान को लत लग जाती है और वह इंसान उसका आदि होकर दिन भर इंटरनेट में ही अपना दिमाग मारता रहता है | जिससे की उस इंसान का टाइम तथा मनी दोनों वास्ते होती है |
  2. सोशल मीडिया की वजह से आपकी पर्सनल इनफार्मेशन लीक हो सकती है जैसे की अपने देखा होगा की कई लोगो के अकाउंट में उनकी सभी पर्सनल डिटेल सेव होती है जो की लीक हो सकती है |
  3. हैकिंग इंटरनेट का ही एक साधन होता है जो व्यक्ति जितना अधिक इंटरनेट के कांटेक्ट में रहेगा वह इंसान उतना ही हैकिंग के पास होगा क्योकि आपने सुना होगा की कई लोगो के बैंक अकाउंट हैक हो जाते है जो की जिससे की उनको काफी नुकसान होता है |
  4. इंटरनेट के माध्यम से छोटो बच्चो पर गलत प्रभाव पड़ता है क्योकि उसकी वजह से छोटे बच्चे पोर्न तथा और भी अन्य अश्लील कंटेंट देखते है जो की बच्चो पर गलत प्रभाव डालते है |
  5. आपने अक्सर देखा होगा की आपके पास की तरह के स्पैम ईमेल और विज्ञापन की मेल आती होंगी जोकि इंटरनेट के जरिये ऑनलाइन ही संभव होती है जिससे की आपको नुकसान हो सकता है |
  6. इंटरनेट की अधिक लत से हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है आपने कई लोगो को देखा होगा जो की दिन भर में आपने मोबाइल में लगे रहते है उसमे कुछ न कुछ देखते रहते है उन्हें इंटरनेट की लत होती है जो की बहुत बुरी होती है |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top