प्रेरणा (Motivation)

इंटरनेट सेलिब्रिटी कैसे बने – Apne Aapko Internet Par Famous Kaise Kare

Internet Celebrity Kaise Bane – अपने आपको इंटरनेट पर फेमस कैसे करे : इस दुनिया में हर व्यक्ति चाहता है की वह फेमस हो और लोग उसे जानने लगे इसीलिए आज के समय में प्रसिद्ध होने के लिए सबसे अधिक इंटरनेट का इस्तेमाल हो रहा है | इंटरनेट ही एक ऐसी चीज़ है जो की आपको फेमस करने के लिए सबसे अधिक मदद कर सकती है और अगर एक बार इंटरनेट पर फेमस हो जाते हो तो आप इंटरनेट सेलिब्रिटी बन गए | इसीलिए हम आपको इंटरनेट पर फेमस होने के लिए कुछ तरीके बताते है अगर आओ इन तरीको को आजमाते है तो इंटरनेट के माध्यम से ही आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते है |

यहाँ भी देखे : जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए 10 तरीके

Famous Hone Ke Upay

अपने आप को प्रमोट करे
इंटरनेट पर फेमस होने के लिए आपको सबसे पहले अपने आपको प्रमोट करना है सोशल मीडिया आज के समय एक ऐसी सुविधा है जिसकी मदद से आप अपना प्रमोशन भी कर सकते है | इसीलिए घर बैठे-2 अपने दोस्त और अपनी जान पहचान बनाने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा लेना होगा वही से  आप अपने आप को प्रमोट कर सकते है और अपना नाम फैला सकते है |

फेमस लोगो को फॉलो करे
अगर आप किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाह रहे है तो वहां आपको किसी आदर्श की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए अगर आप चाहते की आप इंटरनेट पर प्रसिद्ध हो जाये तो इसके लिए आप पहले से फेमस लोगो को फॉलो करे और लोगो को फॉलो करे और उनकी एक्टिविटी देखे की वह किस तरह की पोस्ट करते है ? या क्या एक्टिविटी करते है और वैसा ही आप भी करे |

हर सोशल मीडिया वेबसाइट को यूज करे
इंटरनेट पर फेमस होने के लिए आपको सोशल मीडिया का सहारा तो लेना ही पड़ेगा इसीलिए आपको लगभग हर तरह की सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उन्हें प्रयोग भी करना पड़ेगा तभी आप उस पर लोगो की एक्टिविटी देख पाएंगे व अपना प्रमोशन भी कर पाएंगे जिससे की अलग-2 वेबसाइट के लोग आपको जानने लगेंगे |

Apne Aapko Internet Par Famous Kaise Kare

यहाँ भी देखे : जीवन में लक्ष्य का होना ज़रूरी क्यों है

Apni Pehchan Kaise Banaye

अपनी प्रोफाइल को पूरा करके रखो
आप जो-जो सोशल मीडिया यूज करते है उन सब पर आपको अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट करके रखना है अगर आप अपनी प्रोफाइल को कम्पलीट रखते है तो उसकी मदद से लोगो को आपके बारे में जानने में आसानी रहेगी लेकिन आपको हर जगह अपनी एक जैसी ही प्रोफाइल रखनी है | जिसमे की सबसे पहले नाम आता है आप जिस नाम से अपने आप को फेमस करना चाहते है आप उसी नाम का प्रयोग करे |

कुछ नया और स्पेशल शेयर करते रहे
इंटरनेट पर फेमस होने के लिए आपको केवल उसे यूज ही नहीं करना बल्कि उस पर एक्टिविटी भी करनी है यानि की पोस्ट्स अपडेट करनी है | इसीलिए अगर आप पुरानी और बिना इंटरस्टिंग पोस्ट अपलोड करते है तो लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन अगर आप कुछ नयी और स्पेशल पोस्ट अपडेट करते है तो लोग जरूर ध्यान देने लगेंगे इसीलिए हो सके तो आप उस पर हर रोज़ कुछ न कुछ नया तथा स्पेशल अपलोड करते रहे |

ब्लॉग बना सकते है
इंटरनेट के अधिक प्रयोग की वजह से अधिकतर लोग हर चीज़ का उत्तर ढूंढने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते है इसीलिए आप अपनी खुद की वेबसाइट बना कर ऐसे ब्लॉग्स बनाये जो की आपके लिए महत्वपूर्ण हो और लोग उसे सर्च करते रहे | जब लोग उस ब्लॉग पर आपका नाम पढ़ते है तो निश्चित रूप से आप और ज्यादा फेमस होने लगेंगे और लोग आपको जानने लगेंगे |

Contents

1 Comment

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top