इंस्टाग्राम पे किसी को ब्लॉक कैसे करे : इंस्टाग्राम एक ऐसी वेबसाइट है जिसमे हम अपने फोटोज और वीडियो शेयर करते है इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना पड़ता है उसके बाद आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ा कर अपने पोस्ट्स शेयर करे | लेकिन क्या आपको पता है की यदि आपका कोई फॉलोवर आपके पोस्ट में गलत कमेंट करता है या आपको उस से कोई समस्या है तो इसके लिए इंस्टाग्राम में ब्लॉक करने का एक ऑप्शन होता है इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा और उन आसान सी स्टेप्स के माध्यम से आप आसानी से आप अपने फॉलोवर या अन्य किसी इंस्टा आईडी को आराम से ब्लॉक कर सकते है |
यह भी देखें : Facebook Account Delete Kaise Kare
Instagram Par Block Karne Ke Steps
इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के स्टेप्स : यदि आपको इंस्टाग्राम पर किसी को ब्लॉक करना नहीं आता तो इसके लिए कोई समस्या नहीं है हम आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने के स्टेप्स बताते है जिसकी मदद से आप किसी को भी आसानी से इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर सकते है :
Step 1 : इंस्टाग्राम पर किसी भी अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए आपका इंस्टाग्राम पर अकाउंट होना जरुरी है आपको उस अकाउंट को इंस्टाग्राम पर लॉगिन करना है |
Step 2 :जब आप अपने अकाउंट को इंस्टाग्राम पर लॉगिन कर देते है तो उसके बाद आपको जिस आईडी को इंस्टा पर ब्लॉक करना चाहते है उसकी प्रोफाइल को ओपन करना है |
यह भी देखें : इंस्टाग्राम से फोटो और विडियो कैसे डाउनलोड करे
Step 3 :जब आप उसकी आईडी को ओपन करते है तो उसके बाद राइट साइड में तीन डॉट का साइन होगा उस पर क्लिक कर दे |
Step 4 :जब आप उन तीनो डॉट पर क्लिक कर देते है तो उसके बाद उसमे कई ऑप्शन आ रहे होंगे उसमे Block का ऑप्शन भी आएगा |
Step 5 :आपको उस Block के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है |
Step 6 :उसके बाद मोबाइल की स्क्रीन पर एक पॉपअप आएगा जिसमे की आपका कॉन्फेरमेशन माँगा जायेगा इस पर लिखा होगा Are You Sure ? और दो ऑप्शन होंगे Cancel और Yes, I’m sure |
Step 7 :आपको उन दोनों ऑप्शन में से Yes, I’m sure पर क्लिक कर देना है |
Step 8 :आपका वह कांटेक्ट सफलतापूर्वक ब्लॉक हो जायेगा अब आप उस आईडी को सर्च नहीं कर पाएंगे न ही वह कर पाएंगे न आपकी आईडी पर शो होगा |
यदि आप किसी को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करना चाहते है तो ऊपर बताये गए इन तरीको की मदद से आसानीपूर्वक ब्लॉक करने में सफल होंगे |
Contents
