इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाये : आज के डिजिटल युग में हम सभी लोग अपना अधिकतर समय सोशल वेबसाइट्स पर व्यतीत करते है जैसे की फेसबुक, व्हाट्सएप्प, स्नैपचैट अन्य भी कई सारी होती है | इसीलिए अब हम आपको इंस्टाग्राम के बारे में जानकारी देते है की इसमें क्या होता है और आप किस तरह से अपना अकाउंट इस एप्प में बना सकते है जिससे की आप भी इंस्टाग्राम के बारे में जान सकते है और उसे यूज़ करके नए-2 फॉलोवर्स बना सकते है | तो जाने इस्टाग्राम के बारे में पूरी जानकारी की किस तरह से आप इस पर अपना अकाउंट बनाएंगे |
यह भी देखे : फेसबुक पेज पर ज़्यादा लाइक्स कैसे लाएं
Instagram Kya Hai
इंस्टाग्राम क्या है : इंस्टाग्राम एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर आप अपना अकाउंट बना कर किसी भी सेलिब्रिटी के ऑफिसियल आईडी से उन्हें फॉलो करके जुड़ सकते है तथा अपनी आईडी पर फोटो शेयर लिखे कमैंट्स कर सकते है | इस पर आप अपनी कोई भी वीडियो भी डाल सकते है लेकिन इन वीडिओज़ छोटी होनी चाहिए बड़ी वीडियो अपलोड नहीं की जा सकती है |
यह भी देखे : Jio Caller Tune Kaise Set Kare
Instagram Kaise Chalaye
इंस्टाग्राम कैसे चलाये : इंस्टाग्राम चलने के लिए आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बना कर अपनी Edit Profile में जाकर आप जो भी Bio लिखना चाहे वो लिख सकते है अपनी फोटो लगा सकते है | अगर आप साहहए तो अपनी पूरी दिनचर्या को स्टोरी बना कर अपलोड भी कर सकते है लेकिन यह केवल 24 घंटे के लिए ही रहती है 24 घंटे के बाद अपने आप वो स्टोरी डेलेट हो जाएगी |
यह भी देखे : एंड्राइड फ़ोन का पैटर्न लॉक कैसे खोले
Instagram Par Account Banane Ka Tareeka
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने का तरीका : इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स से आराम से अपना अकाउंट बना सकते है :
Step 1 : सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर से इंस्टाग्राम की एप्प डाउनलोड करके इनस्टॉल करनी होगी करनी होगी |
Step 2 : उसके बाद उस एप्प को ओपन करे उसमे दो ऑप्शन आते है :
Log in With Facebook
Sign up with Email or phone number
Step 3 : अगर आप उसे Log in With Facebook पर क्लिक करेंगे तो आपको उसमे एंटर करने के लिए आपकी आफसेबूक आईडी और उसका पासवर्ड माँगा जायेगा आपको वो दाल देना है और आपका अकाउंट इंस्टाग्राम आपकी फेसबुक आईडी के नाम से ही बन जायेगा लकिन आप इसमें चाहे तो अपना यूजर नेम चेंज कर सकते है लेकिन यूजर नेम में इसमें आपको स्पेस (itz_vivek_gole) नहीं देना होता है अगर आप चाहे तो इस तरह से अपना यूजर नेम रख सकते है |
Step 4 : अगर आप Sign up with Email or phone number पर क्लिक करते है तो आप अपना फ़ोन नंबर उसमे एंटर कीजिये |
Step 5 : एंटर करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर कन्फर्मेशन कोड आएगा आपको वो कन्फर्मेशन कोड एंटर कर देना है |
Step 6 : आपका इंस्टाग्राम अकाउंट बन कर तैयार है उसी तरह आप अपना यूजर नेम चेंज कर सकते है लेकिन यूजर नेम में इसमें आपको स्पेस (itz_vivek_gole) नहीं देना होता है अगर आप चाहे तो इस तरह से अपना यूजर नेम रख सकते है |
Step 7 : उसके बाद अपनी प्रोफाइल पिक अपडेट करनी है और आप अपने दोस्तों को फॉलो रिक्वेस्ट भेज सकते है |
Contents
