लाइफस्टाइल

Husband Ko Kaise Attract Kare

हस्बैंड को कैसे अट्रैक्ट करे : हर पत्नी चाहता है की उसका पति उसके साथ हमेशा रहे उसकी हर बात माने इसीलिए वह उन्हें अपने वश में करने के लिए कई तरह के उपाय करती है जिसमे की कई महिलाये सफल भी हो जाती है और कई नहीं होती | इसीलिए पति को अपने वश में करने के लिए या उनसे अपनी हर बात मनवाने के लिए आपको उन्हें खुश करना पड़ेगा या उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करना पड़ेगा | कई महिलाये यह काम बहुत ही अच्छे तरीके से करती है और कई महिलाओ को यह कला नहीं आती इसीलिए हम उन महिलाओ के लिए उनके पतियों को उनकी तरफ आकर्षित करने के कुछ टिप्स देते है जो की आपके लिए महत्वपूर्ण तथा फायदेमंद साबित हो सकते है |

यहाँ भी देखे : Acha Husband Kaise Bane | Ache Pati Ke Gun

Pati Ka Dil Kaise Jeete

पति का दिल कैसे जीते : अगर आप अपने पति का दिल जीत लेते है तो आपका पति आपके काबू में आ जायेगा और काबू में आ गया है तो आपकी तरफ अट्रैक्ट हो जायेगा इसके लिए आप यह उपाय अपना सकते है :

अपने पति की हर बात माने
अगर आप चाहती है की आपका पति आपकी हर बाते तो इसके लिए आपको उन्हें अपनी तरफ आकर्षित करना पड़ेगा और इसके लिए आपको भी उनकी हर बात माननी पड़ेगी इसीलिए अपने पति को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए आप उन्मि हर बात को माने |

उनकी केयर करे
हर पति क्या लगभग हर व्यक्ति चाहे वह औरत हो या आदमी चाहता है की उसका पार्टनर उसके प्रति केयरिंग हो इसीलिए इस बात का भी आपको खासा ध्यान देना है की आप उनके लिए एक डीएम केयरिंग बन कर रहे जब आप उनकी तरफ केयरिंग बन कर रहेंगे तो वह आपकी तरफ आकर्षित होकर रहेगा |

शारीरिक संपर्क बनाये
अपने कई बार देखा होगा हमारे सबसे अधिक क्लोज वही लोग होते है जो हमारे कांटेक्ट में या फिर जिन लोगो से सबसे ज्यादा मिलना जुलना होता है | इसीलिए अगर आप भी चाहते है की आपका पति आपके क्लोज रहे या आपकी तरफ अट्रैक्ट होकर रहे तो इसके लिए आपको कभी-2 उनके साथ शारीरिक संपर्क भी बनाने चाहिए तभी वह आपके और अधिक नज़दीक आएंगे |

Pati Ka Dil Kaise Jeete

यहाँ भी देखे : पति को खुश रखने के टिप्स व तरीके

पति को आकर्षित करने के तरीके

Pati Ko Akarshit Karne Ke Tarike : पति को अपनी तरफ आकर्षित कैसे करे ? इसके लिए आप हमारे द्वारा बताये गए कुछ बेहतरीन तरीके अपना सकते है इन तरीको की मदद से आप आसानीपूर्वक अपने पति को अट्रैक्ट करने में कामयाब हो पाएंगे :

उनकी आँखों में आँख डाल कर बात करे
अगर आप किसी भी व्यक्ति को अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते है तो इसके लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है की आप उनसे आई कांटेक्ट बना कर बात करे जब आप उनसे आई कांटेक्ट बना कर बात करते है तो निश्चित रूप से वह व्यक्ति भी आपकी तरफ आकर्षित होगा इसीलिए आप भी अपने पति से इस तरह से बात कर सकती है |

अच्छे कपडे पहन कर रहे
आप हमेशा अच्छे कपडे पहन कर रहे क्योकि अगर आप अच्छे कपडे पहनते है तो आपका पति आपकी तरफ आकर्षित होगा इसीलिए अपने पति को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए अच्छे कपडे पहन सकते है |

ओपन माइंडेड रह कर बात करे
अगर आप अपने पति से ओपन माइंडेड होकर बात करते है तो निश्चित रूप से आपका पति आपकी तरफ आकर्षित होकर रहेगा क्योकि अगर आप उनसे ओपन माइंड से बात करते है तो वह भी अपनी साडी परेशानिया व समस्याए आपको बताते है जिसकी वजह से वह आपके और अधिक क्लोज होने लगेंगे |

Contents

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

you can contact us on my email id: harshittandon15@gmail.com

Copyright © 2016 कैसेकरे.भारत. Bharat Swabhiman ka Sankalp!

To Top