हग डे के बारे में : जैसा की हम सभी जानते है की हग का मतलब है गले मिलना तो हम आपको बताएँगे किस तरह से आप व्हाट्सएप्प पर हग डे की शुभकामनाएं अपने दोस्तों को देंगे यह दिन हर साल 12 फरवरी को आता है यह दिन बहुत रोमांटिक होता है क्योंकि हम लोग अच्छी तरह से जानते है की गले मिलने से लोगो के बीच नज़दीकिया और प्यार बढ़ता है तो अगर आप दूर है अपने दोस्त या लवर्स से तो किस तरह से आप हग डे व्हाट्सएप्प स्टेटस द्वारा स्टेटस पढ़कर अपने व्हाट्सएप्प पर अपडेट कर सकते है किसी को सेंड कर सकते है इस दिन को सभी प्रेमी युगल रोमांटिक अंदाज़ के साथ सेलिब्रेट करते है |
यह भी देखे : Promise Day Whatsapp Status
Sad Hug Status – Hug Day Quotes For Whatsapp Status
वैसे तो कई प्रकार के स्टेटस होते है लेकिन अगर आप सैड हग स्टेटस जानना चाहे तो इसी प्रकार के कुछ दिल छूने वाले हार्ट ब्रोकन मैसेज और स्टेटस :
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की,
दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है
पानी की बूंदे फूलों को भिगा रही हैं, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है
बातों बातों में दिल ले जाते हो देखते हो इस तरह जान ले जाते हो आदतों अपनी से दिल को धड़काते हो लेकर बाहों में, सारा जहान भुलाते हो
मन ही मन करती हूँ, बाते दिल के हर एक बात कह कह जाती हूँ, एक बार ले लो बाहों में अब तो सजना यहीं हर बार कहते कहते रुक जाती हूँ।
Hug Day 1 Line Status – Hug Day Funny Status For Whatsapp
अगर आप 12th February, 12 feb hug day greeting cute hug status hug sms for girlfriend Best Friends, Him/her, Boyfriend/Girlfriend, BF/GF, Husband/Wife hubby को Special, Funny, Hillarious, Awesome, Best, Cute DP Profile one line के बारे में जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है जिन्हे आप सोशल मीडिया पर फेसबुक व व्हाट्सएप्प पर शेयर कर सकते है :
बातो बातो में दिल ले जाते हो, देखते इस तरह से जान ले जाते हो, आदतो से दिल अपनी दिल को धड़कते हो लेकर बाँहों में सारे जहाँ भूल जाता हों
मुझे बाँहों में बिखर जाने दो अपनी मुश्कबार सांशो से महक जाने दो दिल मचलता है और सांश रूकती है अब तोह सीने में आज मुज्झे उतार आने दो
यह भी देखे : Teddy Day Whatsapp Status
Hug Status for Whatsapp – Hug Day Whatsapp DP And Status
अगर आप प्रॉमिस डे के लिए हिंदी, उर्दू, कन्नड़, तमिल, पंजाबी, मराठी, इंग्लिश, गुजराती भाषा (language Font) में Image, Wallpaper, Photos, Pics के साथ Short Long Quotes, Wishes, SMS, Messages, Msg, Shayari, Status, Jokes 140, 120 Words character Download हर साल 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2020, 2021 के अनुसार जानना चाहे तो यहाँ से जान सकते है
हाल तो पूछ लू तेरा पर डरता हूँ आवाज़ से तेरी। ज़ब ज़ब सुनी है कमबख्त मोहब्बत ही हुई है
सारा जहाँ उसी का है, जो मुस्कुराना जानता है, रौशनी भी उसी की है, जो शमा जलाना जानता है, हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं, लेकिन ईश्वर तो उसी का है, जो सर झुकाना जानता है
रिश्ता दिल से होना चाहिए, शब्दों से नहीं, नाराजगी शब्दों में होनी चाहिए दिल में नहीं।
हर सुबह की सुरुवात आपके खुबसूरत चहरे को देख कर हो, ये छोटी सी दुआ और खुबसूरत सी दुनिया हो, आप मिल जाओ हमें और ये हसरत पूरी हो
इश्क का समंदर भी क्या समंदर है, जो डूब गया वो आशिक जो बच गया वो दीवाना जो तैरता ही रह गया वह पति
Hug Status in Hindi – Hug Day Special Whatsapp Status In Hindi
हग स्टेटस इन हिंदी यानि हिंदी में जानकारी के लिए यहाँ देख सकते है इसके अलावा अगर आप व्हाट्सएप्प पर Hug Status in English भेजना चाहे तो यहाँ से देख सकते है :
तेरी मोहब्बत कि तलब थी तो हाँथ फैला दिये हमने, वरना हम तो अपनी जिन्दगी के लिए भी दुआ नही मागते
उलफत का अकसर यही दस्तूर होता है, जिसे चाहो वही दूर होता है, दिल टुट कर बिखरते हैं, इस कदर जैसे कोई काँच का खिलोना चूर चूर होता है
ये दुनिया ठीक वैसी है जैसी हम इसे देखना पसंद करते हैं। यहाँ पर किसी को गुलाबों में काँटे नजर आते हैं तो किसी को काँटों में गुलाब
hug day special status for whatsapp
हर मुलाकात को याद हम करतें हैं, कभी चाहत कभी जुदाई कि आह भरते है, यूं तो रोज़ तुम से सपनो मे बात करते हैं पर फिर से अगली मुलाकात का इन्तज़ार करते है
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा, सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा
यह भी देखे : Chocolate Day Whatsapp Status
First Hug Status – Hug Day Short Whatsapp Status
फर्स्ट हग स्टेटस जिसमे की आपको मिलते है Cute Hug Quotes for him इसके अलावा आप Hug Status for Facebook पर भी देख सकते है इन सबकी जानकारी :
उसने अपने मोबाइल पर मेरी Photo लगा रखी हैं, कोई पुछता है कौन है ये तो पगली कहती है, मेरे बाप का जमाई है
किसने कहा पगली तुझसे की हम तेरी खूबसूरती पर मरते है, हम तो उस अदा पर मरते है, जिस अदा से तू हमे देखती है
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है, एक पल की जुदाई मुद्दत सी लगती है, पहले नही सोचा था अब सोचने लगे है हम, जिंदगी के हर लम्हों में तेरी ज़रूरत सी लगती है
hug day special status in hindi
नज़र ने नज़र से मुलाक़ात कर ली रहे दोनों खामोश पर बात करली मोहब्बत की फिजा को जब खुश पाया इन आंखों ने रो रो के बरसात कर ली
मेरे वजूद में ऐ काश तू उतर जाए मैं देखूं आईना और तू नजर आए तू हो सामने और वक्त ठहर जाए ये जिंदगी तूझे यूं ही देखते हुए गुजर जाए।
Hug Day Status For Whatsapp in Marathi – Status 4 Hug Day
त्याने माझा फोटो माझ्या मोबाईलवर ठेवला आहे, कोणीतरी असा प्रश्न विचारतो की, एक वेडा माणूस आहे, माझ्या वडिलांचा हस्तकवा
कोण म्हणाले की pagli, आम्ही आपल्या सौंदर्य मरतात, आम्ही त्या क्षमा यावर मरतात, आपण आमच्याकडून पाहू देयक
असे वाटते आहे की आपण एकमेकांबद्दल प्रेम करत आहात, एक क्षण वेगळे होणे बर्याच काळाचे दिसते आहे, मी आधी विचार केला नाही, आता आपण विचार करत आहोत, आपल्या जीवनातील प्रत्येक क्षणात आपल्या मदतीची आवश्यकता आहे.
जेव्हा प्रेमाच्या चुप-भाषणाच्या दृष्टीकोनातून डोळे दिसले, तेव्हा त्यांना आनंद मिळत असताना, या डोळ्यांत रडल्याचा राग आला
मी आल्यावर तुम्हाला परत येण्याची इच्छा आहे, मला वाटते की मी प्रतिबिंब पाहू शकते आणि आपण पाहू शकता की आपण समोर आणि वेळेत आहात.आपलाच फक्त हे जीवन निघून जात आहे.
Contents
- 1 Sad Hug Status – Hug Day Quotes For Whatsapp Status
- 2 Hug Day 1 Line Status – Hug Day Funny Status For Whatsapp
- 3 Hug Status for Whatsapp – Hug Day Whatsapp DP And Status
- 4 Hug Status in Hindi – Hug Day Special Whatsapp Status In Hindi
- 5 First Hug Status – Hug Day Short Whatsapp Status
- 6 Hug Day Status For Whatsapp in Marathi – Status 4 Hug Day
